HomeIndian Air ForceHAL HTT-40: बेंगलुरु में पहले एचटीटी-40 ट्रेनर जेट ने भरी उड़ान, जल्द...

HAL HTT-40: बेंगलुरु में पहले एचटीटी-40 ट्रेनर जेट ने भरी उड़ान, जल्द ही सूर्यकिरण की जगह इस पर ट्रेनिंग लेंगे नए IAF पायलट

एचटीटी-40 विमान का डिजाइन खासतौर पर वायुसेना के किरण-क्लास ट्रेनर विमानों की जगह लेने के लिए किया गया है। यह हल्का, टिकाऊ और कम रखरखाव वाला ट्रेनर जेट है। इसकी स्पीड करीब 370 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज लगभग 1,000 किलोमीटर है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍बेंगलुरु | 24 Oct, 2025, 10:44 PM

HAL HTT-40: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के बेंगलुरु स्थित संयंत्र से देश में बने पहले हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 (HTT-40) विमान के सीरीज प्रोडक्शन मॉडल ‘टीएच 4001’ (TH-4001) सफलतापूर्वक उड़ान भरी। यह उड़ान लगभग 30 मिनट तक चली और सभी तकनीकी पैरामीटर सामान्य रहे। यह विमान भारतीय वायुसेना के पायलटों की नई जनरेशन को ट्रेनिंग देने के लिए बनाया गया है।

HAL Tejas MK-1A: तेजस की पहली उड़ान पर बोले रक्षा मंत्री- “अब हम खुद बना रहे हैं वो फाइटर जिन्हें कभी विदेश से खरीदते थे”

एचएएल अधिकारियों के अनुसार, यह उड़ान भारत की एविएशन टेक्नोलॉजी में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि यह देश में निर्मित पहला बेसिक ट्रेनर विमान है, जिसे पूरी तरह भारतीय इंजीनियरों ने डिजाइन और तैयार किया है।

एचटीटी-40 विमान एक टैंडम-सीट टर्बोप्रॉप ट्रेनर है, जो बेसिक फ्लाइट ट्रेनिंग, एरोबेटिक्स, नाइट फ्लाइंग और इंस्ट्रूमेंट ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसका इंजन 950 हॉर्सपावर की ताकत देता है। विमान में मॉडर्न एवियोनिक्स, एयर-कंडीशंड प्रेशराइज्ड कॉकपिट, जीरो-जीरो इजेक्शन सीट्स, और हॉट रिफ्यूलिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

एचएएल ने बताया कि यह विमान 70 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री से बना है और इसे “मेक इन इंडिया” मिशन के तहत तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि टीएच 4001 की उड़ान पूरी तरह सफल रही और यह आने वाले महीनों में भारतीय वायुसेना को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  DRDO Defence manufacturing: डीआरडीओ ने 25 फीसदी रक्षा शोध बजट निजी सेक्टर के लिए खोला, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी को भी बनाया आसान

भारतीय वायुसेना ने एचएएल के साथ 70 विमानों की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इन विमानों की डिलीवरी 15 सितंबर 2025 से 15 मार्च 2030 के बीच की जाएगी। पहले साल में 12 विमान दिए जाएंगे, जिनमें से 10 नासिक में तैयार होंगे और 2 बेंगलुरु से बनाए जाएंगे। नासिक में दूसरी उत्पादन लाइन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 अक्टूबर को किया था।

HAL HTT-40 Trainer Jet Completes Maiden Flight in Bengaluru; Set to Replace Surya Kiran for IAF Pilot Training

एचटीटी-40 विमान का डिजाइन खासतौर पर वायुसेना के किरण-क्लास ट्रेनर विमानों की जगह लेने के लिए किया गया है। यह हल्का, टिकाऊ और कम रखरखाव वाला ट्रेनर जेट है। इसकी स्पीड करीब 370 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज लगभग 1,000 किलोमीटर है। यह पूर्ण रूप से एरोबेटिक विमान है, जो ऊंचाई पर कलाबाजी और रात में उड़ान जैसी मुश्किल ट्रेनिंग एक्सरसाइजेज के लिए बनाया गया है।

एचएएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस उड़ान के दौरान सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे थे। विमान का कंट्रोल स्टेबल था और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि यह उड़ान भारतीय विमानन इतिहास में एक नया अध्याय है।

विमान का प्रोटोटाइप पहली बार 2016 में उड़ा था, जबकि इसे 2022 में सिस्टम-लेवल सर्टिफिकेशन मिला। अब सीरीज प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ वायुसेना के बेसिक ट्रेनिंग सिस्टम को नई दिशा मिलेगी।

एचएएल ने बताया कि आने वाले महीनों में यह विमान वायुसेना के ट्रेनिंग कमांड में शामिल किया जाएगा। इसका इस्तेमाल एयर फोर्स अकादमी, दुंदिगल (हैदराबाद के पास) में पायलट ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि एचटीटी-40 (HAL HTT-40) भारतीय रक्षा क्षेत्र की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह विमान सस्ता, सुरक्षित और पूरी तरह भरोसेमंद ट्रेनर के रूप में वायुसेना को नई ताकत देगा।

यह भी पढ़ें:  MiG-21 retirement: 62 साल बाद ‘बर्ड ऑफ ऑल सीजन्स’ को मिली सम्मानजनक विदाई, रक्षा मंत्री बोले- साहस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक था मिग-21

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular