HomeDefence Sharesटाटा और एलएंडटी मिल कर पिनाका रॉकेट लॉन्चर को करेंगी अपग्रेड, भारतीय...

टाटा और एलएंडटी मिल कर पिनाका रॉकेट लॉन्चर को करेंगी अपग्रेड, भारतीय सेना ने दिया बड़ा ऑर्डर

सेना और घरेलू निजी कंपनियों के बीच यह साझेदारी इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इन-सर्विस आर्टिलरी सिस्टम्स के पूरे लाइफ साइकिल सपोर्ट के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को अपनाया गया है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 8 Jan, 2026, 4:51 PM

Indian Army Pinaka Upgrade: भारतीय सेना ने पिनाका सिस्टम को आधुनिक बनाए रखने के लिए निजी क्षेत्र की प्रमुख रक्षा कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को बड़ा ऑर्डर दिया है। भारतीय सेना की कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकैनिकल इंजीनियर्स ने एल एंड टी को पिनाका मल्टी-रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के ओवरहॉल, अपग्रेड और ऑब्सोलीसेंस मैनेजमेंट का सप्लाई ऑर्डर दिया है। इस कड़ी में लार्सन एंड टुब्रो के अलावा टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को भी भारतीय सेना से अहम सप्लाई ऑर्डर मिले हैं।

Indian Army Pinaka Upgrade: पहली बार बड़े स्तर पर पीपीपी मॉडल को अपनाया

सेना और घरेलू निजी कंपनियों के बीच यह साझेदारी इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इन-सर्विस आर्टिलरी सिस्टम्स के पूरे लाइफ साइकिल सपोर्ट के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को अपनाया गया है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि इससे ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने हथियार सिस्टम्स की उम्र और ऑपरेशनल क्षमता दोनों बढ़ेंगी। (Indian Army Pinaka Upgrade)

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में एलएंडटी ने बताया कि उसे भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स यानी ईएमई की ओर से पिनाका मल्टी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के अपग्रेडेशन और ओवरहॉल का ऑर्डर मिला है। यह काम सिर्फ मरम्मत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें पुराने हो चुके इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल पार्ट्स को बदलना, अहम सब-सिस्टम्स को अपग्रेड करना और लंबे समय तक तकनीकी सपोर्ट देना भी शामिल है। (Indian Army Pinaka Upgrade)

इसके तहत पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम में लगे पुराने और आउटडेटेड कंपोनेंट्स को बदला जाएगा। साथ ही जरूरी सब-सिस्टम्स को अपग्रेड किया जाएगा और सेना के बेस वर्कशॉप्स को लगातार तकनीकी मदद दी जाएगी। इसके जरिए पारंपरिक मेंटेनेंस मॉडल से हटकर एक स्ट्रक्चर्ड और लाइफ-साइकल आधारित मेंटेनेंस व अपग्रेड फ्रेमवर्क अपनाया जाएगा। (Indian Army Pinaka Upgrade)

यह भी पढ़ें:  Pinaka MBRL: भारतीय सेना का बड़ा फैसला! पिनाका रॉकेट सिस्टम को देगी तरजीह, महंगी आयातित मिसाइलों से बनाएगी दूरी

भारतीय सेना की ओर से इस प्रोग्राम को 510 आर्मी बेस वर्कशॉप (एबीडब्ल्यू), ईएमई के माध्यम से लागू किया जाएगा। 510 एबीडब्ल्यू को आर्टिलरी सिस्टम्स के रखरखाव और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के तहत आर्मी बेस वर्कशॉप पिनाका लॉन्चर और उससे जुड़े अहम इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स का ओवरहॉल और अपग्रेड करेगी। वहीं, एलएंडटी ओईएम के रूप में जरूरी स्पेयर्स उपलब्ध कराएगी और सब-सिस्टम्स के मॉडर्नाइजेशन में तकनीकी मदद देगी। (Indian Army Pinaka Upgrade)

शुरुआती चरण में एलएंडटी और 510 एबीडब्ल्यू मिलकर पिनाका लॉन्चर और बैटरी कमांड पोस्ट का एक पायलट ओवरहॉल करेंगे। इस पायलट फेज के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, बाकी पिनाका सिस्टम्स का ओवरहॉल 510 एबीडब्ल्यू द्वारा किया जाएगा। एलएंडटी इस दौरान भी क्रिटिकल स्पेयर्स, टेक्निकल सपोर्ट और क्वालिटी ओवरसाइट देती रहेगी। (Indian Army Pinaka Upgrade)

इसी तरह टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को भी भारतीय सेना से पिनाका सिस्टम्स के अपग्रेड और ओवरहॉल के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि 510 आर्मी बेस वर्कशॉप के साथ मिलकर वह पिनाका मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम और बैटरी कमांड पोस्ट के चुनिंदा सिस्टम्स का पायलट ओवरहॉल करेगी। इस सहयोग को कंपनी ने एक “लैंडमार्क पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप” बताया है। (Indian Army Pinaka Upgrade)

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स पिनाका मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम के डिजाइन और डेवलपमेंट से जुड़ी रही है, इस कार्यक्रम में सर्टिफाइड स्पेयर्स, तकनीकी विशेषज्ञता और क्वालिटी एश्योरेंस उपलब्ध कराएगी। कंपनी के अनुसार पिनाका एक ऑल-वेदर, इनडायरेक्ट फायर आर्टिलरी वेपन सिस्टम है, जो किसी खास टारगेट एरिया पर भारी मात्रा में फायरपावर देने में सक्षम है। पिनाका सिस्टम में लगभग 80 फीसदी स्वदेशी कंटेंट होने का दावा किया गया है। (Indian Army Pinaka Upgrade)

यह भी पढ़ें:  India Russia Defence Cooperation: आखिर भारत ने रूसी सु-57 और ड्रोन्स में क्यों नहीं दिखाई दिलचस्पी? बड़ी डिफेंस डील न होने के पीछे यह है वजह

यह साझेदारी ऐसे समय में सामने आई है, जब हाल ही में डीआरडीओ ने पिनाका का लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट यानी एलआरजीआर 120 का सफल फ्लाइट टेस्ट किया है। 29 दिसंबर को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से इस रॉकेट का परीक्षण किया गया, जिसमें इसने करीब 120 किलोमीटर की अधिकतम रेंज हासिल की। इससे पिनाका सिस्टम की मारक क्षमता और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। (Indian Army Pinaka Upgrade)

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पिनाका जैसे इन-सर्विस सिस्टम्स का समय पर अपग्रेड और ओवरहॉल बेहद जरूरी है, ताकि बदलते युद्ध के हालात में सेना की तैयारियों में कोई कमी न रहे। निजी कंपनियों की भागीदारी से न सिर्फ तकनीकी सुधार तेजी से होंगे, बल्कि सेना को लंबे समय तक भरोसेमंद सपोर्ट भी मिलेगा। (Indian Army Pinaka Upgrade)

एलएंडटी और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को मिले ये ऑर्डर भारतीय सेना की आर्टिलरी क्षमता को मजबूत बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम हैं। इससे पिनाका जैसे स्वदेशी हथियार सिस्टम्स की ऑपरेशनल रेडीनेस बनी रहेगी और देश के भीतर ही इनके रखरखाव और अपग्रेडेशन का मजबूत इकोसिस्टम तैयार होगा। (Indian Army Pinaka Upgrade)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

यह भी पढ़ें:  Apollo Micro Systems क्यों बना हुआ है मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक? DRDO से मिली टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की ये बड़ी मंजूरी
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular