back to top
HomeIndian ArmyExercise RAM PRAHAR: हरिद्वार में जुटी भारतीय सेना, रैम प्रहार में वेस्टर्न...

Exercise RAM PRAHAR: हरिद्वार में जुटी भारतीय सेना, रैम प्रहार में वेस्टर्न कमांड ने दिखाई युद्ध की तैयारियां

सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से मिली अहम सीखों को भी इस अभ्यास में शामिल किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने संयुक्त कार्रवाई की क्षमता दिखाई थी, और अब उसी मॉडल को और मजबूत किया जा रहा है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍हरिद्वार | 22 Nov, 2025, 4:30 PM

Exercise RAM PRAHAR: भारतीय सेना पीस टाइम में लगातार एक के बाद एक एक्सरसाइज कर रही है। हाल ही में भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने एक्सरसाइज रैम प्रहार की है। यह एक्सरसाइज हरिद्वार के दुधाला दयालवाला क्षेत्र में स्थित झिलमिल झील रिजर्व फॉरेस्ट में आयोजित की गई थी। इस अभ्यास का उद्देश्य पश्चिमी सीमा पर सेना की युद्ध तैयारी, संयुक्त ऑपरेशन क्षमता और आधुनिक हथियारों के इस्तेमाल को परखना था।

Exercise Trishul: एक्सरसाइज त्रिशूल में दिखाई दी भारत की मल्टी-डोमेन तैयारी, भारत की नई डायनामिक रिस्पोंस स्ट्रेटेजी

वेस्टर्न कमांड ने इस अभ्यास में मैकेनाइज्ड फोर्सेज, आर्टिलरी यूनिट्स, आर्मी एविएशन, स्पेशल ऑपरेशंस टीम और अन्य कॉम्बैट ब्रांच को एक साथ तैनात किया। पूरे अभ्यास में यह साफ दिखा कि सेना किस तरह विभिन्न हथियारों और यूनिट्स को एक ही मिशन में जोड़कर ऑपरेशन करती है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि यह अभ्यास आधुनिक युद्ध की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। (Exercise RAM PRAHAR)

अभ्यास में वह सभी क्षमताएं दिखाई गईं, जो आज के समय में युद्ध के दौरान बेहद जरूरी मानी जाती हैं जैसे तेजी से तैनाती, सटीक फायर पावर, दुश्मन की बाधाओं को पार करना और कम समय में संयुक्त कार्रवाई करना। सेना ने लंबे समय तक की ट्रेनिंग और तकनीकी बदलावों का असर इस अभ्यास में स्पष्ट रूप से दिखाया। (Exercise RAM PRAHAR)

Exercise Trishul 2025: थार से अरब सागर तक गरजा भारत का ‘त्रिशूल’, सबसे बड़े संयुक्त अभ्यास में तीनों सेनाओं ने की कई सब-एक्सरसाइज

सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से मिली अहम सीखों को भी इस अभ्यास में शामिल किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने संयुक्त कार्रवाई की क्षमता दिखाई थी, और अब उसी मॉडल को और मजबूत किया जा रहा है। रैम प्रहार में वही सुधार और नई टेक्निकल मेथड्स दिखाई दिए, जिन्हें सेना ने पिछले महीनों में डेवलप किया है। (Exercise RAM PRAHAR)

यह भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: भारतीय वायुसेना और सेना की तैयारियां जोरों पर, लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज

अभ्यास के दौरान मीडिया और सैन्य विशेषज्ञों को लाइव डेमो दिखाए गए। टैंकों की तेज मूवमेंट, आर्टिलरी की फायर डिलीवरी, हेलीकॉप्टर से की गई रैपिड तैनाती, और स्पेशल फोर्सेज की एक्शन तकनीकों को (ऑन-ग्राउंड) प्रदर्शित किया गया। (Exercise RAM PRAHAR)

एक वरिष्ठ अधिकारी ने अभ्यास के दौरान बताया कि यह एक्सरसाइज भारतीय सेना की तैयारी और जिम्मेदारी को दिखाती है। उन्होंने बताया कि सेना लगातार बदलती सुरक्षा चुनौतियों के अनुसार खुद को अपडेट कर रही है, और वेस्टर्न कमांड इसका बड़ा उदाहरण है। अभ्यास रैम प्रहार ने यह भी दिखाया कि सेना की लॉजिस्टिक्स, संचार व्यवस्था और कमांड कंट्रोल सिस्टम कितनी सुचारू तरह से काम करते हैं। (Exercise RAM PRAHAR)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular