HomeIndian ArmyExercise Akhand Prahaar: एक्सरसाइज त्रिशूल में रुद्र ब्रिगेड का 'अखंड प्रहार', जैसलमेर...

Exercise Akhand Prahaar: एक्सरसाइज त्रिशूल में रुद्र ब्रिगेड का ‘अखंड प्रहार’, जैसलमेर में दक्षिण कमान ने दिखाई जॉइंटनेस की ताकत

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने बताया कि इस अभ्यास में ‘रुद्र ब्रिगेड’ ने अपनी पूरी ऑपरेशनल क्षमता साबित की। उन्होंने कहा, “रुद्र हाल ही में गठित एक इंटीग्रेटेड ऑल आर्म्स ब्रिगेड है, जो इन्फैंट्री, आर्मर्ड, मैकेनाइज्ड और एयर डिफेंस आर्टिलरी ऑपरेशंस के लिए तैयार है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍जैसलमेर, राजस्थान | 13 Nov, 2025, 1:18 PM

Exercise Akhand Prahaar: भारतीय सेना की सदर्न कमांड ने रेगिस्तान क्षेत्र में ‘एक्सरसाइज अखंड प्रहार’ में हिस्सा लिया। यह अभ्यास ट्राई सर्विस युद्धाभ्यास ‘एक्सरसाइज त्रिशूल 2025’ का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य विभिन्न सेनाओं के बीच जॉइंट ऑपरेशन और कॉर्डिनेशन को परखना था।

Exercise Trishul 2025: थार से अरब सागर तक गरजा भारत का ‘त्रिशूल’, सबसे बड़े संयुक्त अभ्यास में तीनों सेनाओं ने की कई सब-एक्सरसाइज

Exercise Akhand Prahaar

इस अभ्यास में सदर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने ‘कोणार्क कॉर्प्स’ की युद्ध तैयारी की समीक्षा की। अभ्यास के दौरान सभी हथियारों और सेवाओं की संयुक्त कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मैकेनाइज्ड फॉर्मेशन, इन्फैंट्री मूवमेंट्स, और आर्मी एविएशन के साथ हेलीकॉप्टर अटैक मिशन शामिल रहे।

Exercise Akhand Prahaar
General Officer Commanding-In-Chief, Southern Command Lieutenant General Dhiraj Seth

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने बताया कि इस अभ्यास में ‘रुद्र ब्रिगेड’ ने अपनी पूरी ऑपरेशनल क्षमता साबित की। उन्होंने कहा, “रुद्र हाल ही में गठित एक इंटीग्रेटेड ऑल आर्म्स ब्रिगेड है, जो इन्फैंट्री, आर्मर्ड, मैकेनाइज्ड और एयर डिफेंस आर्टिलरी ऑपरेशंस के लिए तैयार है। रुद्र का अर्थ भगवान शिव से जुड़ा है, जो शक्ति और प्रचंडता का प्रतीक है।”

अभ्यास में भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। वायुसेना के फाइटर एयरक्राफ्ट ने लैंड फोर्सेस को सपोर्ट करते हुए फाइटर ग्राउंड अटैक मिशन पूरे किए।

यह भी पढ़ें:  India-China Disengagement: पूर्वी लद्दाख के देपसांग में सामने आई बड़ी खबर, 20 किमी पीछे हटी चीनी सेना, 2013 से पहले वाली स्थिति हुई बहाल!

‘अखंड प्रहार’ ने यह भी दिखाया कि भारतीय सेना किस तरह आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रही है। अभ्यास के दौरान स्वदेशी ड्रोन, अनमैन्ड सिस्टम्स, काउंटर-ड्रोन सिस्टम्स और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ग्रिड का इस्तेमाल किया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल सेठ ने सभी सैनिकों की प्रोफेशनल कैपेसिटी, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और कहा कि रुद्र ब्रिगेड भविष्य के जटिल युद्धक्षेत्रों में भी सफलता हासिल करेगी।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular