back to top
HomeIndian Air ForceTejas Mk1 Crash: दुबई एयर शो हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने...

Tejas Mk1 Crash: दुबई एयर शो हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने कही ये बड़ी बात, तेजस को नहीं किया गया ग्राउंड

वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवॉयरी गठित कर दी है। यह टीम विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के जरिए जांच करेगी...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 23 Nov, 2025, 12:53 PM

Tejas Mk1 Crash: भारतीय वायुसेना ने साफ कर दिया है कि दुबई एयर शो में हुए तेजस एमके-1 विमान हादसे के बाद भी तेजस फाइटर जेट्स को उड़ान से नहीं रोका जाएगा। हादसे के अगले ही दिन वायुसेना के टॉप सूत्रों ने बताया कि तेजस की सभी सर्विस में मौजूद यूनिट्स सामान्य रूप से उड़ान भरने के लिए क्लियर हैं और कहीं भी ग्राउंडिंग का आदेश जारी नहीं किया गया है।

भारतीय वायुसेना इस समय अपने बेड़े में तेजस एमके-1 के 36 लड़ाकू विमान ऑपरेट करती है। ये सभी विमान तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस पर स्थित दो स्क्वॉड्रनों में तैनात हैं। हादसे के बाद किसी भी ऑपरेशनल फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है। (Tejas Mk1 Crash)

Tejas Crash Dubai: भारतीय वायुसेना कैसे करती है विमान हादसे की जांच? तेजस क्रैश के बाद क्या है कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की पूरी प्रक्रिया समझिए

यहां तक कि दुबई एयर शो में क्रैश के बाद भी भारतीय वायुसेना ने तेजस एमके-1 की टेस्ट फ्लाइट भी की, जो ग्वालियर से लेकर झांसी की कई बार की गई। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने इवैल्यूएशन के लिए 18 हजार फीट पर तेजस एमके-1 की टेस्टिंग की गई। (Tejas Mk1 Crash)

दुबई एयर शो में हुए इस दर्दनाक हादसे में विंग कमांडर नमंश स्याल की मौत हो गई थी। वह तेजस एमके-1 को एक एरोबेटिक डेमो में उड़ा रहे थे। हादसा तब हुआ जब विमान बेहद कम ऊंचाई पर एक लो-लेवल बैरल रोल मैन्यूवर कर रहा था। वीडियो में देखा गया कि विमान कुछ सेकंड में ही नोजडाइव होकर जमीन से जा टकराया और आग की लपटों में घिर गया। पायलट को इजेक्ट करने का मौका नहीं मिल सका। (Tejas Mk1 Crash)

यह भी पढ़ें:  Theatre Commands: क्या भारत को नहीं है थिएटर कमांड की जरूरत?, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रिटायर्ड एयर मार्शल ने कही ये बड़ी बात

Tejas Mk1 Crash: तेजस में लगी थी मार्टिन बेकर की जीरो इजेक्शन सीट, फिर भी पायलट क्यों नहीं कर पाया इजेक्ट?

दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर ही भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर नमांश स्याल के पार्थिव शरीर को विशेष विमान सी-130 से भारत भेजा। पहले पार्थिव शरीर को सुलूर लाया गया जहां पूरी वायुसेना ने उन्हें सैन्य सम्मान दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह क्षेत्र कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) भेजा गया है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। (Tejas Mk1 Crash)

तेजस एमके-1 को एचएएल ने बनाया है। इसमें अमेरिकी कंपनी जीई का एफ404 इंजन लगा है। एचएएल अब तक भारतीय वायुसेना को 38 तेजस एमके1 सौंप चुका है, जिनमें से दो विमान अब तक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसके साथ ही तेजस के एडवांस मॉडल एमके-1ए 180 विमानों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं, जिनकी डिलिवरी जल्द शुरू होगी। (Tejas Mk1 Crash)

वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवॉयरी गठित कर दी है। यह टीम विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के जरिए जांच करेगी। शुरुआती संकेतों के अनुसार हादसे की वजह कई कारणों से जुड़ी हो सकती है जैसे इंजन फेल्यर, फ्लाय बाय वॉयर सिस्टम में समस्या, या किसी अन्य कंट्रोल सिस्टम में खराबी। जांच पूरी होने के बाद ही सही वजह सामने आएगी। (Tejas Mk1 Crash)

यह भी पढ़ें:  LCA Tejas: भारत के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस के प्रोडक्शन में तेजी लाने पर जोर, संसदीय समिति ने रक्षा मंत्रालय को दिए निर्देश

वायुसेना ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगा कि यह दुर्घटना किसी तकनीकी खराबी या मानवीय गलती के कारण हुई। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि हादसे की मूल वजह क्या थी।

दुबई एयर शो में यह हादसा ऐसे समय हुआ जब भारत दुनिया में तेजस के एक्सपोर्ट की संभावनाएं देख रहा है। तेजस ने पिछले सालों में कई अंतरराष्ट्रीय एयर एक्सरसाइज और एयर शो में हिस्सा लिया है, जहां इसके प्रदर्शन को सभी सराहा है। फिलहाल, भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि तेजस एमके-1 बेड़े पर कोई रोक नहीं लगी है और देश के स्वदेशी फाइटर जेट प्रोग्राम को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। (Tejas Mk1 Crash)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular