back to top
HomeIndian Air ForceLCA Tejas ने Dubai Air Show 2025 में मचाया धमाल, भारत के...

LCA Tejas ने Dubai Air Show 2025 में मचाया धमाल, भारत के स्वदेशी विमान पर विदेशी खरीदारों की नजर

भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी ने कहा कि तेजस को लेकर विदेशी राष्ट्रों की दिलचस्पी काफी अधिक है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 17 Nov, 2025, 9:22 PM

Dubai Air Show 2025 में भारत के स्वदेशी फाइटर जेट LCA Tejas और भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने धूम मचा दी। यह एयर शो 17 से 21 नवंबर तक दुबई के अल मक्तूम एयरपोर्ट पर आयोजित किया जा रहा है।

LCA Tejas vs JF-17: दुबई एयरशो में फिर आमने-सामने होंगे भारत का तेजस और पाकिस्तान का जेएफ-17 थंडर, भारत ने लगाया बड़ा इंडिया पवेलियन

भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी ने कहा कि तेजस को लेकर विदेशी राष्ट्रों की दिलचस्पी काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि दुबई एयर शो में भारत की भागीदारी भारत और यूएई के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को दिखाती है। तिवारी ने कहा, “हमने तेजस और सूर्यकिरण टीम को यूएई के अनुरोध पर भेजा है। हमारे उनके साथ रणनीतिक और सेवा दोनों स्तरों पर मजबूत संबंध हैं।”

एयर मार्शल तिवारी ने बताया कि तेजस पहले भी दुबई एयर शो में भाग ले चुका है और तब भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी स्थानीय दर्शकों और विदेशी प्रतिनिधियों को तेजस की उड़ान देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस ने पहले भी इस एयर शो में भाग लिया है और पिछली बार इसमें भारी रुचि देखी गई थी।

LCA Tejas ने Dubai Air Show

तेजस ने एयर शो में अपनी उड़ान से दर्शकों को प्रभावित किया। अपनी स्मोक विंडर्स के साथ तेजस ने शानदार हवाई करतब दिखाए। सूर्यकिरण टीम ने भी अपने शानदार करतबों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दुबई एयर शो में भारत के हिस्सा लेने का मकसद सिर्फ प्रदर्शन नहीं बल्कि भारत की उभरती रक्षा-उद्योग क्षमता को दुनिया के सामने पेश करना है।

यह भी पढ़ें:  Exercise MahaGujRaj-25: पश्चिमी सेक्टर में भारतीय वायुसेना ने दिखाई ऑपरेशनल ताकत, सेना और नौसेना के साथ किया संयुक्त अभ्यास

इस मंच पर भारत ने अपने पवेलियन के माध्यम से एचएएल, डीआरडीओ सहित अन्य कंपनियों की एआईआर डिफेंस टेक्निक्स का प्रदर्शन भी किया है। इन प्रदर्शनों में तेजस को मुख्य आकर्षण के रूप में पेश किया गया है।

दुबई एयर शो प्रत्येक अन्य वर्ष में आयोजित होने वाला एक प्रमुख एयर-स्पेस आयोजन है, जिसमें विश्व भर के निर्माता, एयर फोर्स और उद्योग-प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular