📍नई दिल्ली | 17 Nov, 2025, 9:22 PM
Dubai Air Show 2025 में भारत के स्वदेशी फाइटर जेट LCA Tejas और भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने धूम मचा दी। यह एयर शो 17 से 21 नवंबर तक दुबई के अल मक्तूम एयरपोर्ट पर आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी ने कहा कि तेजस को लेकर विदेशी राष्ट्रों की दिलचस्पी काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि दुबई एयर शो में भारत की भागीदारी भारत और यूएई के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को दिखाती है। तिवारी ने कहा, “हमने तेजस और सूर्यकिरण टीम को यूएई के अनुरोध पर भेजा है। हमारे उनके साथ रणनीतिक और सेवा दोनों स्तरों पर मजबूत संबंध हैं।”
एयर मार्शल तिवारी ने बताया कि तेजस पहले भी दुबई एयर शो में भाग ले चुका है और तब भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी स्थानीय दर्शकों और विदेशी प्रतिनिधियों को तेजस की उड़ान देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस ने पहले भी इस एयर शो में भाग लिया है और पिछली बार इसमें भारी रुचि देखी गई थी।
LCA Tejas ने Dubai Air Show
तेजस ने एयर शो में अपनी उड़ान से दर्शकों को प्रभावित किया। अपनी स्मोक विंडर्स के साथ तेजस ने शानदार हवाई करतब दिखाए। सूर्यकिरण टीम ने भी अपने शानदार करतबों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दुबई एयर शो में भारत के हिस्सा लेने का मकसद सिर्फ प्रदर्शन नहीं बल्कि भारत की उभरती रक्षा-उद्योग क्षमता को दुनिया के सामने पेश करना है।
इस मंच पर भारत ने अपने पवेलियन के माध्यम से एचएएल, डीआरडीओ सहित अन्य कंपनियों की एआईआर डिफेंस टेक्निक्स का प्रदर्शन भी किया है। इन प्रदर्शनों में तेजस को मुख्य आकर्षण के रूप में पेश किया गया है।
दुबई एयर शो प्रत्येक अन्य वर्ष में आयोजित होने वाला एक प्रमुख एयर-स्पेस आयोजन है, जिसमें विश्व भर के निर्माता, एयर फोर्स और उद्योग-प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
