HomeIndian Air ForceAir Marshal Nagesh Kapoor बने भारतीय वायु सेना वाइस चीफ ऑफ एयर...

Air Marshal Nagesh Kapoor बने भारतीय वायु सेना वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी हुए रिटायर

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 1 Jan, 2026, 5:38 PM

Air Marshal Nagesh Kapoor: 2026 की शुरुआत के साथ ही एयर मार्शल नागेश कपूर ने 1 जनवरी को औपचारिक तौर पर भारतीय वायु सेना के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने यह जिम्मेदारी एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी से ली, जो करीब 40 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर हुए। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब वायुसेना मॉडर्नाइजेशन और ऑपरेशनल तैयारियों के एक अहम दौर से गुजर रही है।

एयर मार्शल नागेश कपूर का नाम वायु सेना में एक ऐसे अधिकारी के तौर पर लिया जाता है, जिन्होंने हर स्तर पर काम किया है। वह सिर्फ एक फाइटर पायलट ही नहीं, बल्कि एक क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और फाइटर कॉम्बैट लीडर भी रहे हैं। (Air Marshal Nagesh Kapoor)

Air Marshal Nagesh Kapoor: एनडीए से वायु सेना तक का सफर

एयर मार्शल नागेश कपूर ने दिसंबर 1985 में नेशनल डिफेंस अकादमी से स्नातक किया था। इसके बाद 6 दिसंबर 1986 को उन्हें भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन मिला। अपने फ्लाइंग करियर के दौरान उन्होंने मिग-21 और मिग-29 के सभी वेरिएंट्स पर उड़ान भरी है। विभिन्न कॉम्बैट और ट्रेनर विमानों पर उनके पास 3,400 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है। (Air Marshal Nagesh Kapoor)

Air Marshal Nagesh Kapoor: ऑपरेशनल और कमांड जिम्मेदारियां

अपने करियर में एयर मार्शल कपूर ने कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनल और कमांड जिम्मेदारियां निभाई हैं। वे सेंट्रल सेक्टर में एक फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर रहे। इसके बाद उन्होंने वेस्टर्न सेक्टर में एक फ्लाइंग बेस के स्टेशन कमांडर के रूप में भी सेवा दी। इसके साथ ही वे एक प्रमुख एयर बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रहे, जहां उन्होंने बेस की ऑपरेशनल और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभाला। (Air Marshal Nagesh Kapoor)

यह भी पढ़ें:  टाटा और एलएंडटी मिल कर पिनाका रॉकेट लॉन्चर को करेंगी अपग्रेड, भारतीय सेना ने दिया बड़ा ऑर्डर

Air Marshal Nagesh Kapoor: ट्रेनिंग और इंस्ट्रक्शन में अहम भूमिका

एयर फोर्स अकादमी में चीफ इंस्ट्रक्टर (फ्लाइंग) के रूप में रहते हुए उन्होंने पायलट ट्रेनिंग को मजबूत करने में भूमिका निभाई। इसी दौरान भारतीय वायुसेना में पीसी-7 मार्क-II विमान को शामिल करने और उसे पूरी तरह ऑपरेशनल बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में डायरेक्टिंग स्टाफ के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। (Air Marshal Nagesh Kapoor)

रणनीतिक और स्टाफ नियुक्तियां

एयर मार्शल नागेश कपूर ने कई अहम स्टाफ पदों पर भी काम किया। एयर मार्शल नागेश कपूर ने एयर हेडक्वार्टर्स में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ ऑपरेशंस (स्ट्रैटेजी) के पद पर काम किया। इस भूमिका में उन्होंने वायुसेना की ऑपरेशनल योजना और रणनीतिक तैयारियों से जुड़े काम संभाले। इसके अलावा वे साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में एयर डिफेंस कमांडर भी रहे, जहां एयर डिफेंस नेटवर्क की जिम्मेदारी उनके पास थी।

उन्होंने सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में भी सेवाएं दीं। इसके बाद एयर हेडक्वार्टर्स में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज पर्सनल के पद पर रहते हुए उन्होंने ह्यूमन रिसोर्सेज, पोस्टिंग्स और पर्सनल पॉलिसियों से जुड़े महत्वपूर्ण काम देखे। (Air Marshal Nagesh Kapoor)

रहे पाकिस्तान में डिफेंस अताशे

एयर मार्शल कपूर ने पाकिस्तान में डिफेंस अताशे के तौर पर भी काम किया। यह जिम्मेदारी बेहद संवेदनशील मानी जाती है। इस भूमिका में उन्होंने सैन्य कूटनीति और द्विपक्षीय रक्षा संवाद से जुड़े दायित्व निभाए।

यह भी पढ़ें:  LCA Tejas MK1: तेजस फाइटर जेट को इंजन सप्लाई में हो रही देरी को देखते हुए HAL चलाएगा 'जुगाड़' से काम, बनाया ये खास प्लान

ट्रेनिंग कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रहे

वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ का पद संभालने से पहले एयर मार्शल कपूर ट्रेनिंग कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रहे। इस दौरान वायुसेना के ट्रेनिंग सिस्टम, फ्लाइंग ट्रेनिंग और ग्राउंड ट्रेनिंग को मजबूत करने की जिम्मेदारी उनके पास थी। इसके बाद उन्होंने साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में भी सेवा दी। यह कमांड पश्चिमी सीमाओं की सुरक्षा और ऑपरेशनल तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है। (Air Marshal Nagesh Kapoor)

एयर मार्शल नागेश कपूर को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए कई बड़े सम्मान मिले हैं। वर्ष 2008 में उन्हें वायु सेना मेडल (वीएम) मिला। 2022 में अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) से सम्मानित किया गया। वर्ष 2025 में उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) और सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल (एसवाईएसएम) जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में उनके योगदान के लिए उन्हें 15 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति ने द्वारा सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया थ। यह पहली बार था जब वायुसेना के सात अधिकारियों को एक साथ सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल दिया गया, उनमें एयर मार्शल नागेश कपूर भी शामिल थे। एयर मार्शल कपूर उस समय साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुख्य कमांडर थे। उन्होंने एयर ऑपरेशंस को लीड किया, जिसमें एयर डिफेंस, स्ट्राइक्स और सिविलियन कोऑर्डिनेशन शामिल था। (Air Marshal Nagesh Kapoor)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

यह भी पढ़ें:  IAF Medium Transport Aircraft: भारतीय वायुसेना खरीदेगी 80 नए ट्रांसपोर्ट विमान, अमेरिका, ब्राजील और यूरोप की कंपनियों में कांटे की टक्कर
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular