📍नई दिल्ली | 12 Aug, 2025, 9:46 PM
Independence Day 2025: इस साल 79वां स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) कई मायनों में खास होने जा रहा है। भारतीय वायुसेना लाल किले के ऊपर एक विशेष फ्लाईपास्ट करेगी, जिसमें तीन हेलिकॉप्टर एक साथ उड़ान भरेंगे। इनमें एक हेलिकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज लेकर उड़ेगा, जबकि दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का खास झंडा लेकर जाएगा। तीसरा हेलिकॉप्टर इनके साथ फॉर्मेशन में रहेगा। पहले की तरह इस बार भी हेलिकॉप्टर से जनता पर फूलों की वर्षा की जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले करीब 15 जवानों को इस बार लाल किले के प्राचीर पर खास स्थान दिया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसरों पर विमान और हेलिकॉप्टर से तिरंगा फहराने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।
इस साल 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाने के लिए प्रतीक के तौर पर हेलिकॉप्टरों पर इसका झंडा भी लगाया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।
Independence Day 2025: निमंत्रण पत्र में ऑपरेशन सिंदूर
रक्षा मंत्रालय ने इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) के निमंत्रण पत्रों में ऑपरेशन सिंदूर को मुख्य थीम बनाया है। इन कार्ड्स के ऊपरी दाहिने कोने में ऑपरेशन का नाम छपा है और बीच में चिनाब रेलवे ब्रिज की तस्वीर है। यह तस्वीर पहले मौजूद सेंट्रल विस्टा की जगह लगाई गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने इस पुल का उद्घाटन किया था, जिससे पहली बार कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग से जुड़ गई है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लाल किले (Independence Day 2025) के आसपास सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने एरियल सर्विलांस को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही, आयोजन स्थल और उसके आसपास ‘मेड इन चाइना’ निगरानी उपकरणों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

देशभर में मिलिट्री बैंड के कार्यक्रम
79वें स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) के मौके पर भारतीय सेना के बैंड पूरे देश में विशेष संगीत प्रस्तुतियां देंगे। इसका उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना, जनता और भारतीय सेनाओं के बीच रिॆश्तों को और गहरा करना और सेना की समृद्ध सांस्कृतिक एवं औपचारिक परंपराओं को प्रदर्शित करना है। इन कार्यक्रमों में देशभक्ति, सैन्य, बॉलीवुड और स्थानीय लोकप्रिय धुनें शामिल होंगी। इसके साथ ही खास सेल्फी प्वाइंट और थीम आधारित बैकड्रॉप बैनर भी लगाए जाएंगे।
भारतीय सेना देश के अलग-अलग हिस्सों में 20 प्रतिष्ठित सार्वजनिक स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित करेगी। इनमें पटना का मरीन ड्राइव, गया म्यूजियम (बिहार), हजारीबाग का बड़ाम किला, लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, वाराणसी का गंगा घाट, आगरा का ताजमहल और लाल किला, प्रयागराज का संगम, देहरादून का जसवंत ग्राउंड, गोवा का पणजी बीच और साउथ गोवा, बेंगलुरु का लाल बाग बॉटनिकल गार्डन, भोपाल का शौर्य स्मारक, सागर का राहतगढ़ किला, मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया, पुणे का शनिवार वाड़ा, वेलिंगटन वॉर मेमोरियल, हैदराबाद का तेलंगाना शहीद स्मारक, दिल्ली का इंडिया गेट, शिमला का मॉल रोड/रिज रोड और कारगिल शामिल हैं।
राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त (Independence Day 2025) को प्रतिष्ठित आर्मी सिम्फनी बैंड इंडिया गेट पर प्रस्तुति देगा। यह एक घंटे का कार्यक्रम होगा, जिसमें देशभक्ति, सैन्य और पारंपरिक धुनों का मिश्रण होगा। इसका उद्देश्य राष्ट्र की भावना और देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देना है। यह याद दिलाएगा कि स्वतंत्रता की भावना सिर्फ रणभूमि के वीरता भरे किस्सों में ही नहीं, बल्कि उस साझा सांस्कृतिक गर्व में भी जीवित है, जो हर नागरिक को तिरंगे के नीचे एकजुट करता है।