HomeDefence NewsBRO Road Projects Bikaner: रक्षा मंत्री ने बीकानेर के बॉर्डर इलाकों को...

BRO Road Projects Bikaner: रक्षा मंत्री ने बीकानेर के बॉर्डर इलाकों को भी दी सड़कों की सौगात, राजस्थान-गुजरात के बीच कनेक्टिविटी आसान

बीआरओ की प्रोजेक्ट चेतक टीम ने रेगिस्तान की गर्मी, दलदली जमीन और कठिन रास्तों के बीच काम पूरा किया है। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ, उनमें बिरधवाल-पुग्गल-बज्जू सड़क सबसे अहम रही...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍बीकानेर | 8 Dec, 2025, 10:42 AM

BRO Road Projects Bikaner: पांच हजार करोड़ रुपये के 125 बीआरओ प्रोजेक्ट्स का फायदा बीकानेर को भी मिला है। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख से वर्चुअल माध्यम के जरिए बीआरओ द्वारा तैयार की गई 125 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। करीब 4,796 करोड़ रुपये खर्च करके तैयार की गई इन परियोजनाओं में बीकानेर, बज्जू और आसपास के दूर-दराज वाले इलाकों की कई अहम सड़कें शामिल हैं, जो सीमा सुरक्षा और स्थानीय विकास दोनों को नई दिशा देंगी।

Galwan War Memorial: चीन का नाम लिए बिना रक्षा मंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया गलवान वॉर मेमोरियल, श्योक टनल से 125 प्रोजेक्ट का उद्घाटन

बीआरओ की प्रोजेक्ट चेतक टीम ने रेगिस्तान की गर्मी, दलदली जमीन और कठिन रास्तों के बीच काम पूरा किया है। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ, उनमें बिरधवाल-पुग्गल-बज्जू सड़क सबसे अहम रही। लगभग 49 किलोमीटर लंबी इस सड़क को अब नेशनल हाईवे स्टैंडर्ड के अनुसार अपग्रेड किया गया है। इससे स्थानीय लोगों की यात्रा आसान होगी और सेना की मूवमेंट, लॉजिस्टिक सपोर्ट और ऑपरेशनल तैयारी भी कई गुना मजबूत होगी।

इसके साथ ही देवरसर-मऊवाली तलाई (8 किमी.), वकासर-मवासारी (32.5 किमी.) और पीठेवाला मोड़-एडी टोबा-लुंडेट (115 किमी.) जैसी सड़कों को भी अपग्रेड कर दूरस्थ गांवों को एक मजबूत नेटवर्क से जोड़ा गया है। इन सड़कों के निर्माण से बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और गुजरात के बनासकांठा जिले में आपसी संपर्क, व्यापारिक गतिविधियां और सामाजिक गतिशीलता में नई ऊर्जा का संचार होगा।

यह भी पढ़ें:  Donald Trump 2.0: ट्रंप की फिर से सत्ता में वापसी से LCA Tejas को जल्द मिल सकता है नया इंजन, रफ्तार पकड़ेंगे रक्षा सौदे

BRO Road Projects Bikaner

विशेष रूप से वकासर-मवासारी सड़क, जिसे मुख्यालय 45 सीमा सड़क बल ने 303.59 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया है, राजस्थान-गुजरात के बीच अंतर-राज्यीय संपर्क का नया द्वार मानी जा रही है। यह सड़क दलदली और कठिन भू-भाग से होकर गुजरती है, जो बरसात के दिनों में लूनी नदी में जलस्तर बढ़ने पर अक्सर जलमग्न हो जाता है। इसे राजस्थान और गुजरात के बीच नया कनेक्टिविटी कॉरिडोर माना जा रहा है। यह रास्ता बरसात में अक्सर पानी भरने से बंद हो जाता था, लेकिन अब सेना और आम लोगों के लिए यह बड़ा सहारा बनेगा।

इन सड़कों के चलते बज्जू और आसपास के गांवों में रोजगार, व्यापार और यात्रा की सुविधा बढ़ेगी। सेना के लिए ये सड़कें तेज तैनाती और सुरक्षित सप्लाई चेन का मजबूत साधन साबित होंगी। बीकानेर रणबांकुरा डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल दीपक शिवरान और प्रोजेक्ट चेतक के चीफ इंजीनियर सुरेश गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और बीआरओ के कार्यों की सराहना की।

Author

  • साहिल पठान

    साहिल पठान एक अनुभवी राष्ट्रीय मामलों के पत्रकार हैं, जो रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य रणनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर लिखते हैं। साहिल ने डीडी न्यूज, बीबीसी, न्यूज 24, भारत एक्सप्रेस और टी.ऐ.ऍन्‌. नेटवर्क जैसे कई बड़े मीडिया संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण खबरें और विशेष रिपोर्टें की हैं। वह अक्सर सीमावर्ती इलाकों और सैन्य क्षेत्रों से रिपोर्टिंग करते हैं, जहां वे भारत के रणनीतिक हितों से जुड़े मुद्दों को स्पष्टता, जिम्मेदारी और तथ्यों के साथ प्रस्तुत करते हैं।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
साहिल पठान
साहिल पठान

साहिल पठान एक अनुभवी राष्ट्रीय मामलों के पत्रकार हैं, जो रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य रणनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर लिखते हैं। साहिल ने डीडी न्यूज, बीबीसी, न्यूज 24, भारत एक्सप्रेस और टी.ऐ.ऍन्‌. नेटवर्क जैसे कई बड़े मीडिया संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण खबरें और विशेष रिपोर्टें की हैं। वह अक्सर सीमावर्ती इलाकों और सैन्य क्षेत्रों से रिपोर्टिंग करते हैं, जहां वे भारत के रणनीतिक हितों से जुड़े मुद्दों को स्पष्टता, जिम्मेदारी और तथ्यों के साथ प्रस्तुत करते हैं।

Most Popular