📍नई दिल्ली | 9 Oct, 2025, 9:19 PM
Air Force Day Viral Menu: भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर आयोजित स्पेशल डिनर के कथित मेन्यू को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मची हुई है। इस मेन्यू में परोसे गए व्यंजनों के नाम पाकिस्तान के शहरों और एयरबेस के नाम पर रखे गए थे। वहीं केंद्र सरकार के मंत्री किरेन रिजीजू ने भी इस मेन्यू कार्ड को ट्वीट कर दिया। वहीं यह मेन्यू अब सोशल मीडिया पर “IAF Air Force Day Viral Menu” के नाम से वायरल हो रहा है।
IAF Day 2025 पर ऑपरेशन सिंदूर के लिए गोल्डन एरोज, S-400 और ब्रह्मोस स्क्वॉड्रन को मिला यूनिट साइटेशन
एयरफोर्स डे पर खास डिनर का आयोजन किया गया था। जैसा कि हर साल होता है। लेकिन एक डिनर मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेन्यू में दिए गए नाम न सिर्फ पाकिस्तानी शहरों से जुड़े थे, बल्कि इनमें से कई वही स्थान थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया था।
Air Force Day Viral Menu: रावलपिंडी चिकन टिक्का से बहावलपुर नान तक
इस विशेष डिनर में व्यंजनों के नामों में पाकिस्तानी शहरों का सीधा संदर्भ था। मेन्यू में शामिल प्रमुख व्यंजन थे, रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रारा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकबाबाद मेवा पुलाव और बहावलपुर नान।
Interesting menu prepared by Indian Air Force on the special occasion of #AirForceDay
IAF’s dinner menu had dishes named after Pakistan’s airbases which were bombed by the IAF during #OperationSindoor https://t.co/JQxV1YyZsZ pic.twitter.com/M1r4KlVqwy— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 9, 2025
मिठाइयों के मेन्यू में बालाकोट टिरामिसु, मुझफ्फराबाद कुल्फी फालूदा और मुरीदके मीठा पान शामिल थे। बता दें कि 2019 में भारतीय वायुसेना ने पीओके के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी। वहीं रावलपिंडी, सरगोधा और जैकबाबाद पाकिस्तान की वायुसेना के रणनीतिक एयरबेस माने जाते हैं।
Air Force Day Viral Menu: सोशल मीडिया पर वायरल मेन्यू की धूम
एयरफोर्स-डे के अगले दिन यह मेन्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया। कई पूर्व सैनिकों, राजनेताओं और पत्रकारों ने इसकी तस्वीर शेयर की। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मेन्यू को शेयर करते हुए लिखा कि यह वायुसेना का “न्यू नॉर्मल” है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी पोस्ट किया, “From serving dishes to serving justice, now even the IAF Menu conveys a New Normal!” यानी स्वाद परोसने से लेकर न्याय परोसने तक, भारतीय वायुसेना का मेन्यू भी अब एक संदेश देता है।
ऑपरेशन सिंदूर की झलक
Air Force Day Viral Menu मेन्यू में शामिल शहर और नाम ऑपरेशन सिंदूर से गहराई से जुड़े हैं। 7 मई 2025 को, पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की थी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इन हमलों में रावलपिंडी, बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, बाग और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान शामिल थे। वायुसेना ने इन ठिकानों की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की थीं, जिनमें हमले से पहले और बाद की स्थिति स्पष्ट दिखाई गई थी।
पाकिस्तान में मची हलचल
इस वायरल मेन्यू ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी। कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे “उकसाने वाला” बताया, जबकि भारतीय यूजर्स ने इसे “क्रिएटिव स्ट्राइक” करार दिया। बहुत से लोगों ने लिखा कि “आईएएफ ने स्ट्राइक जमीन पर ही नहीं, मेन्यू में भी कर दी।”
क्या है सच्चाई
हमने वायुसेना के सूत्रों से इस मेन्यू के बारे में सच्चाई जाननी चाही। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स डे की पार्टी में जो मेन्यू सर्व हुआ वह बिल्कुल दूसरा था। उसमें पाकिस्तानी शहरों के नाम पर रखी गई डिशेज का कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने इससे इनकार भी किया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि एयरफोर्स डे का जश्न पूरी वायुसेना में मनाया जाता है। हो सकता है कि किसी एयरफोर्स यूनिट ने मजे लेने के लिए ऐसा मेन्यू कार्ड झपवा दिया हो।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मेन्यू को लेकर भी कहा जा रहा है कि ये एआई जनरेटेड मेन्यू था। उसमें पाकिस्तान के ठिकानों से जुड़े कई नाम शामिल थे, लेकिन वास्तविक कार्यक्रम में परोसा गया Air Force Day Viral Menu मेन्यू कुछ अलग था।