back to top
HomeDefence NewsRashtraparv Mobile App: अब राष्ट्रीय आयोजनों की लाइव स्ट्रीमिंग और टिकट बुकिंग...

Rashtraparv Mobile App: अब राष्ट्रीय आयोजनों की लाइव स्ट्रीमिंग और टिकट बुकिंग होगी आसान, रक्षा मंत्रालय ने लॉन्च की ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.5 mintue

📍नई दिल्ली | 25 Dec, 2024, 5:35 PM

Rashtraparv Mobile App: अब आपको राष्ट्रीय आयोजनों जैसे गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी और स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रमों को देखने के लिए बार-बार किसी चैनल पर स्विच नहीं करना पड़ेगा, यहां तक कि कार्यक्रम के बीच में उनके फालतू के एड भी नहीं देखने पड़ेंगे। या फिर यूट्यूब पर ऐसे आयोजनों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए चैनल नहीं ढूंढने पड़ेंगे। सरकार ने अब इस परेशानी को समझते हुए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

Rashtraparv App Launched: Stream National Events, Book Tickets Easily

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 25 दिसंबर 2024 को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर ‘राष्ट्रपर्व’ वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

क्या है ‘राष्ट्रपर्व’ वेबसाइट और मोबाइल ऐप?

‘राष्ट्रपर्व’ वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रीय आयोजनों जैसे गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी और स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी प्रदान करना है। यह प्लेटफॉर्म लाइव स्ट्रीमिंग, टिकट खरीद, बैठने की व्यवस्था और आयोजनों के रूट मैप जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।

इस मौके पर रक्षा सचिव ने कहा कि यह वेबसाइट और मोबाइल ऐप, जो रक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है, कार्यक्रमों के ऐतिहासिक डेटा और झांकियों के प्रबंधन के लिए एक विशेष प्रणाली भी प्रदान करेगा। इसमें झांकी प्रबंधन पोर्टल शामिल है, जो राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों को गणतंत्र दिवस की झांकियों को डिज़ाइन और अंतिम रूप देने में मदद करेगा।

Rashtraparv Mobile App: कैसे हुई इस परियोजना की शुरुआत?

यह पहल रक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई परामर्श प्रक्रिया का परिणाम है। राज्यों ने झांकी डिज़ाइन डेटा के प्रबंधन के लिए एक पोर्टल की मांग की थी। इसी तरह, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दर्शकों ने अपने फीडबैक में परेड और झांकियों से जुड़ी जानकारी की मांग की थी। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए ‘राष्ट्रपर्व’ वेबसाइट को तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें:  What is Sudarshan Chakra Mission?: AI मिसाइलों, रडार और लेजर सिस्टम से लैस होगा स्वदेशी एयर डिफेंस कवच सुदर्शन चक्र, जानें इजरायल के आयरन डोम से कैसे होगा अलग?

वेबसाइट और ऐप का उपयोग कैसे करें?

  • वेबसाइट का उपयोग https://rashtraparv.mod.gov.in पर किया जा सकता है।
  • मोबाइल ऐप को सरकारी ऐप स्टोर (M-Seva) से डाउनलोड किया जा सकता है।

Rashtraparv Mobile App: मुख्य विशेषताएं:

  1. राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी: गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय उत्सवों की सारी जानकारी।
  2. लाइव स्ट्रीमिंग: कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखने की सुविधा।
  3. टिकट खरीदने की सुविधा: दर्शक अपनी पसंद की सीटों के लिए आसानी से टिकट खरीद सकते हैं।
  4. मार्ग और बैठने की व्यवस्था: झांकियों, परेड और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी।
  5. झांकी प्रबंधन पोर्टल: राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों को गणतंत्र दिवस की झांकियों को डिज़ाइन करने और प्रबंधन में मदद।

 ‘राष्ट्रपर्व’ वेबसाइट और ऐप नागरिकों के लिए राष्ट्रीय आयोजनों को और अधिक सुलभ और जानकारीपूर्ण बनाने का प्रयास है। यह डिजिटल युग में सरकार और जनता के बीच जुड़ाव को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp