📍कोच्चि | 16 Dec, 2025, 7:14 PM
भारतीय नौसेना ने मंगलवार को अपने पहले स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट DSC A20 को औपचारिक रूप से कमीशन कर लिया। यह समारोह केरल के नेवल बेस कोच्चि में आयोजित किया गया। DSC A20 उन पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट में पहला है, जिन्हें देश में ही बनाया जा रहा है।
कमीशनिंग समारोह की अध्यक्षता वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउथर्न नेवल कमांड ने की। कार्यक्रम की मेजबानी वाइस एडमिरल संजय साधु, कंट्रोलर ऑफ वॉरशिप प्रोडक्शन एंड एक्विजिशन ने की। समारोह के दौरान नौसेना परंपराओं के अनुसार जहाज को सेवा में शामिल किया गया।

DSC A20 को कोलकाता स्थित टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया है। इन पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट रक्षा मंत्रालय और कंपनी के बीच 12 फरवरी 2021 को हुआ था। जहाज के डिजाइन फेज में इसका हाइड्रोडायनामिक एनालिसिस और मॉडल टेस्टिंग विशाखापट्टनम स्थित नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी में की गई थी।

यह जहाज इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के नियमों के अनुसार बनाया गया है। DSC A20 एक कैटामरन-हल डिजाइन वाला जहाज है, जिसका वजन लगभग 390 टन है। इसमें आधुनिक डाइविंग इक्विपमेंट लगाए गए हैं, जो अंडरवाटर ऑपरेशंस के लिए जरूरी होते हैं।

भारतीय नौसेना के मुताबिक DSC A20 का इस्तेमाल अंडरवाटर रिपेयर, इंस्पेक्शन, हार्बर क्लियरेंस और कोस्टल एरिया में अहम डाइविंग मिशनों के लिए किया जाएगा। यह जहाज तटीय जलक्षेत्र में नौसेना की तकनीकी और ऑपरेशनल क्षमता को मजबूत करेगा।


