HomeIndian ArmyIndian Army Drone Capability Drive: आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय सेना की...

Indian Army Drone Capability Drive: आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय सेना की ड्रोन क्षमता में बड़ी छलांग

इस पहल में सेना के कॉर्प्स ऑफ ईएमई और देश के एमएसएमई सेक्टर की कंपनियों की भागीदारी है। ये ड्रोन हब्स आधुनिक अनमैन्ड एरियल सिस्टम तैयार कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल निगरानी, सटीक हमलों और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसी भूमिकाओं में किया जाएगा...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍पुणे | 4 Nov, 2025, 7:35 PM

Indian Army Drone Capability Drive: भारतीय सेना ने आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करते हुए अपनी ड्रोन क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। साउदर्न कमांड ने “Eagle on Every Arm” के मंत्र के साथ एक स्वदेशी इकोसिस्टम तैयार किया है, जो कॉम्बैट-रेडी ड्रोन के डिजाइन, निर्माण और बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगाा।

Pakistan drone smugglers: भारत-पाक सीमा पर चल रहा है टॉम एंड जेरी! भारतीय एंटी-ड्रोन सिस्टम से कैसे आंख मिचौली खेल रहे हैं पाकिस्तानी ड्रोन

इस पहल में सेना के कॉर्प्स ऑफ ईएमई और देश के एमएसएमई सेक्टर की कंपनियों की भागीदारी है। ये ड्रोन हब्स आधुनिक अनमैन्ड एरियल सिस्टम तैयार कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल निगरानी, सटीक हमलों और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसी भूमिकाओं में किया जाएगा।

हाल ही में ये स्वदेशी ड्रोन एक्सरसाइज त्रिशूल के दौरान सफलतापूर्वक परखे गए, जहां उन्होंने कठिन युद्ध परिस्थितियों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इन ड्रोन का प्रदर्शन भारतीय सेना के लिए एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

भारतीय सेना की यह पहल न केवल तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह दर्शाती है कि देश की सेना अब भविष्य की युद्ध स्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार हो रही है। साउदर्न कमांड इस बदलाव के अग्रणी मोर्चे पर खड़ी है और इनोवेशन, स्वदेशी उद्योग सहयोग तथा सामरिक तैयारी को एक साथ जोड़ रही है।

यह भी पढ़ें:  Indian Amry Aviation Wings: कौंन हैं कैप्टन रिया श्रीधरन? पिता के पद्चिन्हों पर चल कर भारतीय सेना की एविएशन विंग्स में बनीं अफसर

Authors

  • Indian Army Drone Capability Drive: आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय सेना की ड्रोन क्षमता में बड़ी छलांग

    हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवाद, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं।

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
हरेंद्र चौधरी
हरेंद्र चौधरी
हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवाद, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं।

Most Popular