📍पुणे | 4 Nov, 2025, 7:35 PM
Indian Army Drone Capability Drive: भारतीय सेना ने आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करते हुए अपनी ड्रोन क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। साउदर्न कमांड ने “Eagle on Every Arm” के मंत्र के साथ एक स्वदेशी इकोसिस्टम तैयार किया है, जो कॉम्बैट-रेडी ड्रोन के डिजाइन, निर्माण और बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगाा।
इस पहल में सेना के कॉर्प्स ऑफ ईएमई और देश के एमएसएमई सेक्टर की कंपनियों की भागीदारी है। ये ड्रोन हब्स आधुनिक अनमैन्ड एरियल सिस्टम तैयार कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल निगरानी, सटीक हमलों और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसी भूमिकाओं में किया जाएगा।
हाल ही में ये स्वदेशी ड्रोन एक्सरसाइज त्रिशूल के दौरान सफलतापूर्वक परखे गए, जहां उन्होंने कठिन युद्ध परिस्थितियों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इन ड्रोन का प्रदर्शन भारतीय सेना के लिए एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।
Indian Army’s Drone Capability Drive 🚀
Under the vision of #AtmanirbharBharat, the Indian Army is empowering innovation to build a decisive technological edge on the battlefield.
Driven by the mantra “Eagle on Every Arm,” Southern Command has built a strong in-house ecosystem… pic.twitter.com/FEbuR7eMf2— Raksha Samachar | रक्षा समाचार 🇮🇳 (@RakshaSamachar) November 4, 2025
भारतीय सेना की यह पहल न केवल तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह दर्शाती है कि देश की सेना अब भविष्य की युद्ध स्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार हो रही है। साउदर्न कमांड इस बदलाव के अग्रणी मोर्चे पर खड़ी है और इनोवेशन, स्वदेशी उद्योग सहयोग तथा सामरिक तैयारी को एक साथ जोड़ रही है।



