back to top
HomeIndian Air ForceOcean Sky 2025: स्पेन में मल्टीनेशनल एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज में पहली बार...

Ocean Sky 2025: स्पेन में मल्टीनेशनल एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज में पहली बार शामिल हुई भारतीय वायुसेना, Su-30MKI और C-17 ग्लोबमास्टर ले रहे हिस्सा

Ocean Sky 2025 में भारतीय वायुसेना पहली बार शामिल हुई। स्पेन के गैंडो एयर बेस पर चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय एयर कॉम्बैट अभ्यास में IAF अपने Su-30MKI विमानों के साथ भाग ले रही है।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली/मैड्रिड | 23 Oct, 2025, 3:30 PM

Ocean Sky 2025: भारतीय वायुसेना पहली बार स्पेन में आयोजित हो रही ओशन स्काई 2025 (Ocean Sky 2025) मल्टीनेशनल एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज में भाग ले रही है। यह अभ्यास 20 से 31 अक्टूबर 2025 तक स्पेन के गैंडो एयर बेस, ग्रैन कैनारिया द्वीप पर चल रहा है।

Mahindra Embraer C-390: महिंद्रा और ब्राजील की एम्ब्रेयर IAF के लिए बनाएंगी C-390 मिलेनियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, जानें कैसे IL-76 और AN-32 से है बेहतर

यह सालाना मिलिट्री एक्सरसाइज स्पेनिश एयर एंड स्पेस फोर्स द्वारा आयोजित की जाती है और यूरोप के सबसे बड़े एयर कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन में से एक है। इस वर्ष भारत की भागीदारी ने इसे विशेष बना दिया है। अभ्यास का उद्देश्य मित्र देशों की सेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी (परस्पर सहयोग), म्युचुअल लर्निंग (पारस्परिक सीख) और जॉइंट कॉम्बैट स्किल्स को बढ़ाना है।

भारतीय वायुसेना इस अभ्यास में अपने सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमानों और सी-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान के साथ भाग ले रही है। अभ्यास के दौरान विभिन्न देशों की सेनाएं एयर डिफेंस सिमुलेशन, डिसिमिलर एयर कॉम्बैट ट्रेनिंग और संयुक्त मिशन अभ्यासों में हिस्सा ले रही हैं।

ओशन स्काई 2025 में भारत के अलावा स्पेन, अमेरिका, ग्रीस, जर्मनी और पुर्तगाल जैसे देश शामिल हैं। स्पेनिश वायुसेना अपने यूरोफाइटर टाइफून विमानों के साथ हिस्सा ले रही है, जबकि अमेरिकी वायुसेना ने एफ-15ई स्ट्राइक ईगल और जर्मनी ने ईएफ-2000 विमानों को तैनात किया है।

यह भी पढ़ें:  Su-57 Stealth Fighter: सुखोई-57 अब ‘मेड इन इंडिया’ के रास्ते पर! रूस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Ocean Sky 2025

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह अभ्यास भारत-स्पेन रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा तथा भारतीय वायुसेना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगा।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular