📍नई दिल्ली/मैड्रिड | 23 Oct, 2025, 3:30 PM
Ocean Sky 2025: भारतीय वायुसेना पहली बार स्पेन में आयोजित हो रही ओशन स्काई 2025 (Ocean Sky 2025) मल्टीनेशनल एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज में भाग ले रही है। यह अभ्यास 20 से 31 अक्टूबर 2025 तक स्पेन के गैंडो एयर बेस, ग्रैन कैनारिया द्वीप पर चल रहा है।
यह सालाना मिलिट्री एक्सरसाइज स्पेनिश एयर एंड स्पेस फोर्स द्वारा आयोजित की जाती है और यूरोप के सबसे बड़े एयर कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन में से एक है। इस वर्ष भारत की भागीदारी ने इसे विशेष बना दिया है। अभ्यास का उद्देश्य मित्र देशों की सेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी (परस्पर सहयोग), म्युचुअल लर्निंग (पारस्परिक सीख) और जॉइंट कॉम्बैट स्किल्स को बढ़ाना है।
Ladakh Celebrates International Snow Leopard Day!
On October 23, 2025, the Indian Army’s Fire and Fury Corps joined hands with the Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEFCC) and Ladakh UT to raise crucial awareness for the safe future of the majestic Snow… pic.twitter.com/tCLI77wlWo— Raksha Samachar | रक्षा समाचार (@RakshaSamachar) October 23, 2025
भारतीय वायुसेना इस अभ्यास में अपने सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमानों और सी-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान के साथ भाग ले रही है। अभ्यास के दौरान विभिन्न देशों की सेनाएं एयर डिफेंस सिमुलेशन, डिसिमिलर एयर कॉम्बैट ट्रेनिंग और संयुक्त मिशन अभ्यासों में हिस्सा ले रही हैं।
ओशन स्काई 2025 में भारत के अलावा स्पेन, अमेरिका, ग्रीस, जर्मनी और पुर्तगाल जैसे देश शामिल हैं। स्पेनिश वायुसेना अपने यूरोफाइटर टाइफून विमानों के साथ हिस्सा ले रही है, जबकि अमेरिकी वायुसेना ने एफ-15ई स्ट्राइक ईगल और जर्मनी ने ईएफ-2000 विमानों को तैनात किया है।
Ocean Sky 2025
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह अभ्यास भारत-स्पेन रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा तथा भारतीय वायुसेना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगा।
