back to top
HomeIndian Air ForceIAF Flying Instructor School Tambaram: भारतीय वायुसेना के 59 अधिकारियों को मिला...

IAF Flying Instructor School Tambaram: भारतीय वायुसेना के 59 अधिकारियों को मिला प्रतिष्ठित क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बैज

इस कोर्स में भारतीय वायुसेना, थलसेना, नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और मित्र देशों के कुल 59 अधिकारियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों को ‘क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बैज’ प्रदान किया गया...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.20 mintue

📍तांबरम | 10 Oct, 2025, 9:42 PM

IAF Flying Instructor School Tambaram: भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर स्कूल में 159वें क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स का विदाई समारोह पूरे सम्मान और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। यह समारोह 9 अक्टूबर को एयर फोर्स स्टेशन ताम्बरम में हुआ, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर एयर मार्शल तेजबीर सिंह उपस्थित रहे। वे ट्रेनिंग कमांड के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर हैं।

IAF Day 2025 पर ऑपरेशन सिंदूर के लिए गोल्डन एरोज, S-400 और ब्रह्मोस स्क्वॉड्रन को मिला यूनिट साइटेशन

इस कोर्स में भारतीय वायुसेना, थलसेना, नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और मित्र देशों के कुल 59 अधिकारियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों को ‘क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बैज’ प्रदान किया गया। यह बैज पायलटों के लिए अत्यंत सम्मानजनक माना जाता है और उनके करियर में एक अहम उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है।

फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर स्कूल की स्थापना वर्ष 1948 में अंबाला में हुई थी और वर्ष 1954 से यह ताम्बरम में ऑपरेट हो रहा है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य युवा पायलटों को फ्लाइट ट्रेनिंग देना और ऑपरेशनल पायलटों को हाई लेवल ट्रेनर के रूप में तैयार करना है। मौजूदा 22-सप्ताह के कोर्स में दस चरणों की फ्लाइट ट्रेनिंग और 200 घंटे से अधिक की ग्राउंड ट्रेनिंग शामिल रही। इसमें अधिकारियों को पिलाटस पीसी-7 मार्क टू बेसिक ट्रेनर, किरण मार्क-1 और मार्क-2 विमान के साथ-साथ एचएएल चीता और चेतक हेलीकॉप्टर पर ट्रेनिंग दी गई।

समारोह के दौरान एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने सभी अधिकारियों को बैज लगा कर सम्मानित किए और उनके ट्रेनिंग परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह कोर्स भारतीय वायुसेना की इंस्ट्रक्टर कैपेसिटी और प्रोफेशनल एक्सलेंस का उदाहरण है।

यह भी पढ़ें:  Tejas Mk-1A delivery India: भारतीय वायुसेना को मिलेगा दीपावली गिफ्ट, अक्टूबर में मिलेंगे दो तेजस-मार्क 1A, जीई से 113 इंजनों की खरीद का सौदा जल्द

फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर स्कूल ने अब तक सैकड़ों भारतीय और विदेशी सैन्य पायलटों को ट्रेनिंग दी है, जो वर्तमान में विभिन्न देशों की वायु सेनाओं में सेवा दे रहे हैं। यह संस्थान वायुसेना के ट्रेनिंग कमांड के तहत संचालित होता है और देश की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने में लगातार योगदान दे रहा है।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp