HomeIndian Air ForceDubai Airshow 2025: रेगिस्तान के आसमान में गरजे फाइटर जेट्स, पहली इलेक्ट्रिक...

Dubai Airshow 2025: रेगिस्तान के आसमान में गरजे फाइटर जेट्स, पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी ने भरी उड़ान, एमिरेट्स ने दिया विमानों का बड़ा ऑर्डर

एरियल डिस्प्ले की शुरुआत यूएई वायुसेना के शानदार फ्लाईपास्ट से हुई। इसके तुरंत बाद मैदान में उतरी यूएई की मशहूर एरोबैटिक टीम फुरसान अल इमारात। ये पायलट चीन के नए होंगडू एल-15 ट्रेनर जेट उड़ा रहे थे...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍दुबई | 19 Nov, 2025, 11:47 AM

Dubai Airshow 2025: दुनिया के सबसे बड़े और चर्चित एयर शो में से एक दुबई एयरशो 2025 की शुरुआत दुबई वर्ल्ड सेंट्रल के स्काईलाइन के नीचे भव्य अंदाज में हुई। सुबह होते ही रेगिस्तान के आसमान में लड़ाकू विमानों, इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियों और दुनिया की सबसे नई एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी की गूंज सुनाई दी। इस एयर शो का पहला दिन ही बताता है कि यह कार्यक्रम आने वाले समय में ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री की दिशा बदलने वाला है।

LCA Tejas ने Dubai Air Show 2025 में मचाया धमाल, भारत के स्वदेशी विमान पर विदेशी खरीदारों की नजर

शो की शुरुआत यूएई एयरफोर्स के दमदार फ्लाईपास्ट से हुई, जिसने माहौल को शानदार बना दिया। आसमान में इलेक्ट्रिक प्रोपेलर्स का तेज म्यूजिक और पंखों से उठ रही गड़गड़ाहट से यह आभास हुआ कि अब एविएशन सिर्फ सवारी का माध्यम नहीं बल्कि एक नया युग है।

Dubai Airshow 2025: एमिरेट्स का 52 अरब डॉलर का बोइंग ऑर्डर

पहले ही दिन सबसे बड़ी खबर एमिरेट्स एयरलाइंस की तरफ से आई। एयरलाइन ने 52 बिलियन डॉलर (52 अरब डॉलर) का बोइंग विमानों का बड़ा ऑर्डर दिया है। यह सौदा न केवल एयर शो की हेडलाइन है, बल्कि आने वाले सालों में ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री पर बड़ा असर डालने वाला कदम माना जा रहा है।

यह ऑर्डर बताता है कि दुबई अपनी एयरलाइन इंडस्ट्री में कितना बड़ा निवेश कर रहा है और आने वाले सालों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की कितनी उम्मीद है। एमिरेट्स इस नए ऑर्डर के जरिए अपने बेड़े को और आधुनिक, सुरक्षित और एनर्जी एफिशिएंट बनाने में जुटी है। इस सौदे ने विमानन उद्योग में हलचल ला दी और यह स्पष्ट कर दिया कि दुबई तेजी से ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री बनने जा रहा है।

Dubai Airshow 2025
Pic Courtesy: Romiya Das

पहली बार किसी ग्लोबल एयरशो में eVTOL की लाइव उड़ान

दुबई एयरशो 2025 में आज वह दृश्य भी देखने को मिला, जिसे कई विशेषज्ञ भविष्य की शुरुआत मान रहे हैं। वहीं स्टार्ट-अप और इनोवेशन सेक्टर ने भी अपनी अलग चमक बिखेरी। जहां जॉबी एविएशन की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग विमान) ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय एयर शो में लाइव उड़ान भरी। बैटरी से चलने वाला यह एयर क्राफ्ट बिना आवाज किए बेहद स्मूथ तरीके से हवा में उठा और आसानी से लैंड भी हुआ। यह उड़ान शहरों में भविष्य के ट्रैवल का संकेत मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Dubai Airshow 2025: सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और LCA तेजस दिखाएंगे दुबई एयरशो में जलवा

लोगों ने जोरदार तालियों के साथ इस ऐतिहासिक उड़ान का स्वागत किया। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह टेक्नोलाजी भविष्य में एयर टैक्सी सर्विस का आधार बनने वाली है।

Dubai Airshow 2025
Pic Courtesy: Romiya Das

यूएई ने उड़ाए चीनी होंगडू एल-15 ट्रेनर जेट

एरियल डिस्प्ले की शुरुआत यूएई वायुसेना के शानदार फ्लाईपास्ट से हुई। इसके तुरंत बाद मैदान में उतरी यूएई की मशहूर एरोबैटिक टीम फुरसान अल इमारात। ये पायलट चीन के नए होंगडू एल-15 ट्रेनर जेट उड़ा रहे थे। उनका प्रदर्शन देखकर हर कोई दंग रह गया। पूरी दोपहर दर्शक पुराने और नए दिग्गज विमानों का लुत्फ उठाते रहे।

एयर शो में अमेरिकी वायुसेना के बॉम्बर बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस, एफ-35 लाइटनिंग II और एफ-16 फाइटिंग फाल्कन ने भी अपनी ताकत दिखायी। साथ ही, आने वाले समय का बड़ा यात्री जहाज बोइंग 777X ने भी एयरशो में उड़ान भरी।
यह भविष्य का सुपर-लॉन्ग रेंज पैसेंजर विमान है।

अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है यूएई

यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा कि दुबई एयरशो सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि देश की आगे बढ़ने की सोच और तकनीक में सस्टेनेबल इन्वेस्टमेंट का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यूएई विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में निवेश करके न केवल अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है बल्कि दुनिया को नई राह भी दिखा रहा है।

1500 से अधिक एग्जिबिटर्स, 115 देशों से प्रतिनिधिमंडल

इस साल दुबई एयर शो बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया है। इस साल के आयोजन में दुनिया भर से 1,500 से ज़्यादा एग्जिबिटर्स शामिल हुए हैं, जिनमें 440 पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। आयोजकों के मुताबिक, इस शो में कुल 1.48 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। यह एयर शो एविएशन और डिफेंस सेक्टर का सबसे प्रभावशाली ग्लोबल प्लेटफॉर्म माना जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 115 देशों से 490 मिलिटरी एंड सिविलियन डेलीगेशंस इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Permanent Commission: ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली महिला विंग कमांडर को मिलेगा परमानेंट कमीशन, सुप्रीम कोर्ट ने खोला रास्ता

एग्जिबिशन कॉम्प्लैक्स में 21 देशों के नेशनल पवेलियन बने हैं, जहां नई टेक्नॉलजी का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सिर्फ तकनीक ही नहीं, बल्कि सहयोग की भावना भी दिखाई देती है। दुनिया के बड़े एक्सपर्ट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और एविएशन से जुड़े वैज्ञानिक एक ही स्थान पर मिलकर विचार साझा कर रहे हैं, पार्टनरशिप बना रहे हैं और भविष्य की उड़ान तकनीक की दिशा तय कर रहे हैं।

इन पवेलियनों के अलावा, एयर शो में प्राइवेट मीटिंग्स के लिए 98 खास जगह भी बनाई गई हैं। यहीं पर कई बड़ी कंपनियां गुपचुप बातचीत करती हैं और सौदे भी तय होते हैं। इस बार मांग इतनी बढ़ गई कि आयोजकों को पूरे आयोजन स्थल में 8,000 वर्गमीटर अतिरिक्त जगह जोड़नी पड़ी। यह दिखाता है कि दुनिया के सबसे बड़े एयर शो में जगह पाना अब भी कितनी बड़ी बात है।

Dubai Airshow 2025
Pic Courtesy: Romiya Das

यूएई की कंपनी ने एक ही दिन में लॉन्च किए 42 नए प्रोडक्ट

दुबई एयर शो में इस बार यूएई की डिफेंस कंपनी एज ग्रुप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कंपनी ने हवाई और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में एक ही बार में 42 नए प्रोडक्ट लॉन्च करके बड़ा कदम उठाया है। इतने बड़े पैमाने पर लॉन्च यह दिखाता है कि यूएई डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नॉलजी में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इन नए उत्पादों में क्रूज़ मिसाइल इंजन, आधुनिक MALE ड्रोन (मीडियम अल्टीट्यूड, लॉन्ग एंड्योरेंस), और नई क्रूज मिसाइल शामिल है, जिनमें एडवांस तकनीक लगी है। एज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हमद अल मरार ने बताया कि कंपनी की तेज बढ़त इस उपलब्धि से साफ नजर आती है। सिर्फ एक दिन में 42 प्रोडक्ट लॉन्च करना और कुल मिलाकर 250 से ज़्यादा प्रोडक्ट रखना यह दिखाता है कि एज अब दुनिया की बड़ी कंपनियों की बराबरी में खड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की 53 फीसदी कमाई अब एक्सपोर्ट से आती है।

यह भी पढ़ें:  LCA Tejas vs JF-17: दुबई एयरशो में फिर आमने-सामने होंगे भारत का तेजस और पाकिस्तान का जेएफ-17 थंडर, भारत ने लगाया बड़ा इंडिया पवेलियन

120 नए स्टार्टअप्स

दुबई एयर शो में बड़े एयरक्राफ्ट और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के बीच इस बार रिकॉर्ड 120 नए स्टार्टअप्स अपने आइडिया और तकनीक दिखा रहे हैं। इनमें से कई स्टार्टअप्स सस्टेनेबिलिटी, ऑटोमेशन, और नेक्स्ट जनरेशन प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं।

इनके साथ 50 निवेशक भी मौजूद हैं, जो नई तकनीक और नए आइडिया में निवेश करने का मौकार तलाश रहे हैं। यह पूरा इकोसिस्टम दुबई की उस आर्थिक सोच को दर्शाता है जिसमें सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट ही नहीं, बल्कि छोटी-छोटी इनोवेशन करने वाली कंपनियों को भी आगे बढ़ने का रास्ता दिया जाता है।

दुबई एयर शो 2025 के पहले दिन जब शाम हुई, तो माहौल साफ बता रहा था कि यह शो सिर्फ एयरक्राफ्ट देखने का मौका नहीं है। यह वास्तव में भविष्य की उड़ान की पूरी पिक्चर है। यहां परंपरा और नई तकनीक, बड़े व्यापार और नई सोच सब एक साथ दिखते हैं। यही यूएई की खासियत है, जो न सिर्फ मेजबान है, बल्कि बदलाव का एक मजबूत जरिया भी है।

Author

  • Dubai Airshow 2025: रेगिस्तान के आसमान में गरजे फाइटर जेट्स, पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी ने भरी उड़ान, एमिरेट्स ने दिया विमानों का बड़ा ऑर्डर

    चैताली हलदर भारत की एक प्रमुख रक्षा एवं एयरोस्पेस पत्रकार हैं, जो पिछले एक दशक से अधिक समय से रक्षा समाचार, विमानन और रक्षा उद्योग की शानदार कवरेज कर रही हैं। वह Indian Aerospace and Defence Bulletin (IADB) की एक्जीक्यूटिव एडिटर तथा Aviation & Defence Universe (ADU) की चीफ ऑफ ब्यूरो रह चुकी हैं। रक्षा क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनियों (जैसे Aero India, Dubai Air Show, DEFEA, Farnborough International Airshow आदि) से प्राप्त एक्सक्लूसिव इंटरव्यू और ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है। वे बोइंग, एमबीडीए, बेल हेलीकॉप्टर्स, एम्ब्रेयर, ब्रह्मोस एयरोस्पेस जैसे वैश्विक रक्षा दिग्गजों के सीईओ, मिलिट्री एडवाइजर्स और पायलट्स का साक्षात्कार कर चुकी हैं।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Chaitali Haldar
Chaitali Haldar
चैताली हलदर भारत की एक प्रमुख रक्षा एवं एयरोस्पेस पत्रकार हैं, जो पिछले एक दशक से अधिक समय से रक्षा समाचार, विमानन और रक्षा उद्योग की शानदार कवरेज कर रही हैं। वह Indian Aerospace and Defence Bulletin (IADB) की एक्जीक्यूटिव एडिटर तथा Aviation & Defence Universe (ADU) की चीफ ऑफ ब्यूरो रह चुकी हैं। रक्षा क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनियों (जैसे Aero India, Dubai Air Show, DEFEA, Farnborough International Airshow आदि) से प्राप्त एक्सक्लूसिव इंटरव्यू और ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है। वे बोइंग, एमबीडीए, बेल हेलीकॉप्टर्स, एम्ब्रेयर, ब्रह्मोस एयरोस्पेस जैसे वैश्विक रक्षा दिग्गजों के सीईओ, मिलिट्री एडवाइजर्स और पायलट्स का साक्षात्कार कर चुकी हैं।

Most Popular