back to top
HomeGeopoliticsPOJK Protests Update: पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पांचवें दिन भी...

POJK Protests Update: पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पांचवें दिन भी भड़का जनविरोध, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, तस्वीरों में देखें

सेहंसा, कोटली, अरजा ब्रिज और झेलम वैली जैसे इलाकों में जनता का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। नागरिकों की कथित हत्याओं के बाद स्थानीय लोगों में उबाल है और उन्होंने पुलिस वाहनों व बुलडोजरों में आग लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.22 mintue

📍इस्लामाबाद/मुजफ्फराबाद | 3 Oct, 2025, 9:46 PM

POJK Protests Update: पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों से चल रहा जनविरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंटरनेट और कॉलिंग सेवाओं की बंदी के बीच हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी मुजफ्फराबाद की ओर मार्च कर रहे हैं। यह विरोध पाकिस्तान सरकार और जम्मू-कश्मीर अवामी एक्शन कमेटी के बीच चल रही वार्ताओं के बावजूद और तेज हो गया है।

Protests in POJK: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने पाक को बताया चुड़ैल; कोटली से मुजफ्फराबाद तक हालात हुए बेकाबू

सेहंसा, कोटली, अरजा ब्रिज और झेलम वैली जैसे इलाकों में जनता का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। नागरिकों की कथित हत्याओं के बाद स्थानीय लोगों में उबाल है और उन्होंने पुलिस वाहनों व बुलडोजरों में आग लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

सेहंसा में हिंसा, अरजा ब्रिज पर नाकेबंदी

बीते 24 घंटों में सेहंसा में स्थिति सबसे अधिक तनावपूर्ण रही। नागरिकों की कथित हत्याओं के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन और सरकारी बुलडोजरों को आग के हवाले कर दिया। सरकारी संपत्तियों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

अरजा ब्रिज पर प्रदर्शनकारियों ने नाकेबंदी कर लोगों और सामान की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। बता दें कि यह इलाका पाकिस्तान-पीओजेके के बीच एक अहम संपर्क मार्ग है।

यह भी पढ़ें:  Indian Army Drone Shield: ऑपरेशन सिंदूर की तरह अब पाकिस्तान नहीं कर पाएगा भारत के खिलाफ ड्रोन वॉर, भारतीय सेना करने जा रही है यह बड़ा अपग्रेड

कोटली में पूर्ण बंद

कोटली शहर में शुक्रवार को पूर्ण बंद देखा गया। दुकानें बंद रहीं, सार्वजनिक परिवहन ठप रहे और लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया। आजाद पट्टन और पलंदरी में भी लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। भीड़ खुलेआम पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि जब तक इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं होतीं और नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती, यह विरोध जारी रहेगा।

इंटरनेट बंदी के खिलाफ ब्रिटेन में भूख हड़ताल

पाकिस्तानी सरकार ने चार दिन पहले पूरे पीओजेके में इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं बंद कर दी थीं। इसके खिलाफ कई युवाओं ने ब्रिटेन स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर टेंट लगाकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि जब तक पीओजेके में इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं बहाल नहीं की जातीं, वे हड़ताल जारी रखेंगे।

झेलम वैली से मुजफ्फराबाद की ओर हजारों का मार्च

सुबह होते ही झेलम वैली में विरोध प्रदर्शन फिर से तेज हो गए। हजारों की संख्या में लोग राजधानी मुजफ्फराबाद की ओर कूच कर रहे हैं। कोहाला एंट्री पॉइंट पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा है, जिसने पाकिस्तान से पीओजेके जाने वाले सड़क को पूरी तरह रोक दिया है। विभिन्न इलाकों से लोग लगातार मुज़फ्फराबाद पहुंच रहे हैं, जिससे राजधानी में तनाव और बढ़ गया है।

बातचीत का दूसरा चरण शुरू

शुक्रवार की नमाज के बाद पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकारों और अवामी एक्शन कमेटी के सदस्यों के बीच बातचीत का दूसरा दौर शुरू हुआ। पहले दौर की बातचीत गुरुवार को बेनतीजा रही थी। गुरुवार को कमेटी के सदस्यों ने स्पष्ट कहा था कि अगली बैठक तभी होगी जब इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं बहाल की जाएंगी। हालांकि, ढेरीकोट में हुई अलग बैठक में कमेटी ने पाकिस्तानी सरकार को एक और मौका देने का फैसला किया। भारतीय मानक समय के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर 3:10 बजे मुजफ्फराबाद में बैठक का दूसरा दौर शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें:  US Military in Bangladesh: क्या बांग्लादेश के जरिए चटगांव में किसी बड़े 'खेल' की फिराक में हैं ट्रंप? म्यांमार के आर्मी कमांडर की भारत यात्रा के बाद क्यों एक्टिव हुआ अमेरिका?

संवैधानिक संशोधन की बात

पाकिस्तान की संघीय संसदीय कार्य मंत्री चौधरी तारिक फजल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीरियों के हित में की गई कई मांगों को स्वीकार करती है। हालांकि कुछ मांगें संवैधानिक संशोधन से जुड़ी हैं और उन पर विचार चल रहा है। उन्होंने अवामी एक्शन कमेटी से बातचीत जारी रखने की अपील की और कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp