📍इस्लामाबाद/मुजफ्फराबाद | 3 Oct, 2025, 9:46 PM
POJK Protests Update: पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों से चल रहा जनविरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंटरनेट और कॉलिंग सेवाओं की बंदी के बीच हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी मुजफ्फराबाद की ओर मार्च कर रहे हैं। यह विरोध पाकिस्तान सरकार और जम्मू-कश्मीर अवामी एक्शन कमेटी के बीच चल रही वार्ताओं के बावजूद और तेज हो गया है।
सेहंसा, कोटली, अरजा ब्रिज और झेलम वैली जैसे इलाकों में जनता का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। नागरिकों की कथित हत्याओं के बाद स्थानीय लोगों में उबाल है और उन्होंने पुलिस वाहनों व बुलडोजरों में आग लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
सेहंसा में हिंसा, अरजा ब्रिज पर नाकेबंदी
बीते 24 घंटों में सेहंसा में स्थिति सबसे अधिक तनावपूर्ण रही। नागरिकों की कथित हत्याओं के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन और सरकारी बुलडोजरों को आग के हवाले कर दिया। सरकारी संपत्तियों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
1/🚨 #POJKProtests | Day 5
In the last 24 hours, Pakistan-Occupied Jammu & Kashmir (POJK) has erupted in major unrest despite talks between the Pakistan govt & the Jammu Kashmir Awami Action Committee (JKAAC).
Civilian killings have triggered a wave of protests from Sehnsa to… pic.twitter.com/AXHcB55bCo— Raksha Samachar | रक्षा समाचार 🇮🇳 (@RakshaSamachar) October 3, 2025
अरजा ब्रिज पर प्रदर्शनकारियों ने नाकेबंदी कर लोगों और सामान की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। बता दें कि यह इलाका पाकिस्तान-पीओजेके के बीच एक अहम संपर्क मार्ग है।
कोटली में पूर्ण बंद
कोटली शहर में शुक्रवार को पूर्ण बंद देखा गया। दुकानें बंद रहीं, सार्वजनिक परिवहन ठप रहे और लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया। आजाद पट्टन और पलंदरी में भी लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। भीड़ खुलेआम पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि जब तक इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं होतीं और नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती, यह विरोध जारी रहेगा।
इंटरनेट बंदी के खिलाफ ब्रिटेन में भूख हड़ताल
पाकिस्तानी सरकार ने चार दिन पहले पूरे पीओजेके में इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं बंद कर दी थीं। इसके खिलाफ कई युवाओं ने ब्रिटेन स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन के बाहर टेंट लगाकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि जब तक पीओजेके में इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं बहाल नहीं की जातीं, वे हड़ताल जारी रखेंगे।
झेलम वैली से मुजफ्फराबाद की ओर हजारों का मार्च
सुबह होते ही झेलम वैली में विरोध प्रदर्शन फिर से तेज हो गए। हजारों की संख्या में लोग राजधानी मुजफ्फराबाद की ओर कूच कर रहे हैं। कोहाला एंट्री पॉइंट पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा है, जिसने पाकिस्तान से पीओजेके जाने वाले सड़क को पूरी तरह रोक दिया है। विभिन्न इलाकों से लोग लगातार मुज़फ्फराबाद पहुंच रहे हैं, जिससे राजधानी में तनाव और बढ़ गया है।
बातचीत का दूसरा चरण शुरू
शुक्रवार की नमाज के बाद पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकारों और अवामी एक्शन कमेटी के सदस्यों के बीच बातचीत का दूसरा दौर शुरू हुआ। पहले दौर की बातचीत गुरुवार को बेनतीजा रही थी। गुरुवार को कमेटी के सदस्यों ने स्पष्ट कहा था कि अगली बैठक तभी होगी जब इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं बहाल की जाएंगी। हालांकि, ढेरीकोट में हुई अलग बैठक में कमेटी ने पाकिस्तानी सरकार को एक और मौका देने का फैसला किया। भारतीय मानक समय के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर 3:10 बजे मुजफ्फराबाद में बैठक का दूसरा दौर शुरू हुआ।
संवैधानिक संशोधन की बात
पाकिस्तान की संघीय संसदीय कार्य मंत्री चौधरी तारिक फजल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीरियों के हित में की गई कई मांगों को स्वीकार करती है। हालांकि कुछ मांगें संवैधानिक संशोधन से जुड़ी हैं और उन पर विचार चल रहा है। उन्होंने अवामी एक्शन कमेटी से बातचीत जारी रखने की अपील की और कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।