back to top
HomeGeopoliticsPakistan Defence Minister: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा– ‘आतंकियों को पाला,...

Pakistan Defence Minister: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा– ‘आतंकियों को पाला, अमेरिका के लिए गंदा काम किया’

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कबूल किया है कि पाकिस्तान ने तीन दशकों तक आतंकवादी संगठनों को अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए समर्थन और प्रशिक्षण दिया। उन्होंने इसे "गंदा काम" बताया और माना कि इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोश फैला हुआ है...

Read Time 0.20 mintue

📍नई दिल्ली | 25 Apr, 2025, 12:56 PM

Pakistan Defence Minister: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ने कई दशकों तक आतंकवादी संगठनों को न केवल समर्थन दिया, बल्कि उन्हें फंडिंग, प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं भी प्रदान कीं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif Admits: “We Backed Terrorists for the US”

यह खुलासा तब हुआ, जब स्काई न्यूज की पत्रकार याल्दा हकीम ने उनसे सवाल किया कि क्या पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने का लंबा इतिहास रहा है। इस सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हमने लगभग तीन दशक तक संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह गंदा काम किया। यह एक गलती थी, जिसके लिए हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी।” ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि भारत के साथ “पूर्ण युद्ध” की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Pakistan Defence Minister: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने उठाए कड़े कदम

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले को लेकर भारत ने स्पष्ट रूप से कहा कि इसके पीछे सीमा पार से आतंकवादी संगठनों का हाथ है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक में इस हमले के पाकिस्तान से जुड़े होने की बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि यह हमला उस समय हुआ, जब जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव हुए और वहां सब कुछ सामान्य हो रहा था।

यह भी पढ़ें:  Baisaran Terror attack: कश्मीर में तरक्की को रोकने की पाकिस्तान की साजिश, लीथियम भंडार मिलने से बढ़ी चीन-पाक की बेचैनी

इस हमले के जवाब में भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाए। सरकार ने अटारी में इंटीग्रेटेड चेकपॉइंट (आईसीपी) को बंद कर दिया, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) को निलंबित कर दिया और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। इसके अलावा, दोनों देशों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या को कम करने का फैसला भी लिया गया। वहीं, जब भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की तो पाकिस्तान ने इस फैसले को “कायराना” और “अनुचित” करार दिया, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति में अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

Pakistan Defence Minister: प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी और उनके साजिशकर्ता “ऐसी सजा पाएंगे, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के बचे-खुचे गढ़ों को पूरी तरह खत्म किया जाए। पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगा।

ख्वाजा आसिफ ने माना- पाकिस्तान ने किया “गंदा काम”

ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हमने अमेरिका और पश्चिम के लिए करीब 30 साल तक यह गंदा काम किया।” उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में सोवियत संघ और फिर 9/11 के बाद अमेरिका के युद्ध में शामिल होकर पाकिस्तान ने जो भूमिका निभाई, वह एक भूल थी और उसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा। उनके अनुसार, पाकिस्तान ने 1980 के दशक में सोवियत संघ के खिलाफ और 9/11 के बाद अमेरिका के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान युद्ध में आतंकवादी संगठनों का इस्तेमाल किया। आसिफ ने इसे “गलती” करार दिया, लेकिन यह स्वीकार किया कि इस नीति के चलते पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें:  Made in India स्मार्टफोन से क्यों घबराया पाकिस्तान? पाकिस्तान की कैबिनेट ने नागरिकों को जारी की ये बड़ी चेतावनी

उन्होंने दावा किया कि अगर पाकिस्तान ने इन युद्धों में हिस्सा नहीं लिया होता, तो उसका रिकॉर्ड “बेदाग” होता। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खासकर भारत ने लंबे समय से पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पहलगाम हमले जैसे कई आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठनों की भूमिका सामने आई है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह खुलासा न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है। संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिमी देशों, जिनके लिए पाकिस्तान ने कथित तौर पर “गंदा काम” किया, ने अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे छिपा है टाइमिंग का खेल! गोलियों से कैसे साधी ज्यो-पॉलिटिक्स?

भारत ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को बार-बार उठाया है। ख्वाजा आसिफ का यह बयान भारत के उन दावों को और मजबूत करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का “प्रायोजक” रहा है।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp