HomeDefence NewsRepublic Day Tickets: मात्र 20 रुपये में देखें गणतंत्र दिवस 2025 की...

Republic Day Tickets: मात्र 20 रुपये में देखें गणतंत्र दिवस 2025 की परेड, टिकटों की बिक्री हुई शुरू, आज ही करें बुक

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 2 Jan, 2025, 2:59 PM

Republic Day Tickets: इस साल 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड और 29 जनवरी को आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि लोग इन टिकटों को ऑनलाइन और दिल्ली के विभिन्न काउंटरों से खरीद सकते हैं।

Republic Day Tickets: watch Republic Day Parade 2025 Starting at Rs 20!

इस साल रक्षा मंत्रालय ने टिकट बिक्री में डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग करने का निर्णय लिया है। ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट खरीदने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। इससे लोगों को लंबी कतारों से बचने और आसानी से टिकट खरीदने का मौका मिलेगा।

डिजिटल माध्यमों के उपयोग से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि टिकट वितरण में पारदर्शिता बनी रहे और टिकटों का दुरुपयोग रोका जा सके।

Anti-Drone Ammunition: ड्रोन वॉरफेयर से निपटने को तैयार भारतीय सेना, ZU-23 एंटी-एयरक्राफ्ट गन को देश में ही मिलेगा अपडेटेड गोला-बारूद

Republic Day Tickets: ये हैं टिकटों की कीमतें  

इस बार रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की कीमत काफी सस्ती और सुलभ रखी है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट ₹20 और ₹100 में खरीदे जा सकते हैं।

बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल, जो 28 जनवरी को होगी, के टिकट ₹20 में उपलब्ध होंगे। वहीं, 29 जनवरी को होने वाले मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकट ₹100 में मिलेंगे। यह कीमतें सभी वर्गों के लोगों को इन ऐतिहासिक आयोजनों का हिस्सा बनने का मौका देती हैं।

यह भी पढ़ें:  Rashtriya Rifles in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रीय राइफल्स को हटाने की तैयारी! पहलगाम हमले के बाद केंद्र का बड़ा कदम, CRPF संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था!

टिकटों की बिक्री 11 जनवरी तक जारी रहेगी, जब तक हर दिन के लिए निर्धारित कोटा खत्म नहीं हो जाता।

Republic Day Tickets: कहां से खरीदें टिकट

टिकट खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in और ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप की सुविधा दी है। यह ऐप मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के लिए क्यूआर कोड भी आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

दिल्ली में निम्नलिखित पांच जगहों पर टिकट खरीदने की सुविधा:
1. सेना भवन (गेट नंबर 2)
2. शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)
3. जन्तर मंतर (मुख्य द्वार)
4. प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)
5. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 7 और 8)

इन स्थानों पर टिकट 2 जनवरी से 11 जनवरी के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक खरीदे जा सकते हैं।

चाहिए होगी फोटो आईडी 

गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट समारोह में शामिल होने के लिए टिकट के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र की जरूरत होगी। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र का उपयोग किया जा सकता है।

यह सुनिश्चित किया गया है कि सुरक्षा कारणों से प्रत्येक व्यक्ति की पहचान सत्यापित हो सके। इसलिए, टिकट खरीदने के समय ही फोटो आईडी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी

यह भी पढ़ें:  Pakistan AIM-120 AMRAAM Deal: अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पाकिस्तान को नहीं दी नई मिसाइलें, सिर्फ पुरानी के रखरखाव की मंजूरी

कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस का महत्व

गणतंत्र दिवस समारोह का इतिहास भारत के स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण की गौरवशाली यात्रा से जुड़ा हुआ है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और देश ने खुद को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया।

इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने का उद्देश्य हर नागरिक को यह याद दिलाना है कि भारत की विविधता में एकता और लोकतांत्रिक मूल्य कितने महत्वपूर्ण हैं।

बीटिंग रिट्रीट की परंपरा:

बीटिंग रिट्रीट समारोह की शुरुआत ब्रिटिश शासनकाल में हुई थी। यह परंपरा भारतीय सेना द्वारा अपनाई गई और आज इसे एक राष्ट्रीय आयोजन का रूप दिया गया है। यह समारोह 29 जनवरी को विजय चौक पर आयोजित किया जाता है, और इसमें भारतीय बैंड पारंपरिक और आधुनिक धुनों का प्रदर्शन करते हैं।

अधिक जानकारी के लिए

गणतंत्र दिवस समारोह और इससे जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल rashtraparv.mod.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने इन आयोजनों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अब यह नागरिकों पर निर्भर है कि वे इन राष्ट्रीय आयोजनों का हिस्सा बनकर इस खास मौके को यादगार बनाएं।

Author

  • Republic Day Tickets: मात्र 20 रुपये में देखें गणतंत्र दिवस 2025 की परेड, टिकटों की बिक्री हुई शुरू, आज ही करें बुक

    हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवाद, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  Intelligence Inputs: ऑपरेशन सिंदूर के छह महीने बाद आतंकी रच रहे नई साजिश, लश्कर-ए-तैयबा और जैश फिर एक्टिव
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
हरेंद्र चौधरी
हरेंद्र चौधरी
हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवाद, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं।

Most Popular