back to top
HomeDefence NewsDefence Acquisition Council: डीएसी की बैठक में 67,000 करोड़ रुपये के रक्षा...

Defence Acquisition Council: डीएसी की बैठक में 67,000 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, तीनों सेनाओं को मिलेंगे एडवांस हथियार और सिस्टम

डीएसी ने बीएमपी (BMP – इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल) के लिए थर्मल इमेजर आधारित ड्राइवर नाइट साइट की खरीद को मंजूरी दी है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
बैठक में तीनों सेनाओं के लिए मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद को भी मंजूरी दी गई। MALE RPAs यानी Remotely Piloted Aircrafts ऐसा ड्रोन सिस्टम है जो मध्यम ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भर सकते हैं। ये कई प्रकार के पेलोड और हथियारों को ले जाने में सक्षम होते हैं...
Read Time 0.30 mintue

📍नई दिल्ली | 5 Aug, 2025, 9:26 PM

Defence Acquisition Council: भारत की रक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के लिए मंगलवार को डिफेंस एक्विजेशन काउंसिल (डीएसी) ने लगभग 67,000 करोड़ रुपये की लागत वाले कई अहम रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इन प्रस्तावों का उद्देश्य थलसेना, नौसेना और वायुसेना की ऑपरेशनल क्षमता को आधुनिक तकनीक और एडवांस वीपेन सिस्टम से लैस करना है।

Post Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना को और ताकतवर बनाने की तैयारी, DAC की बैठक में हो सकते हैं ये बड़े फैसले

Defence Acquisition Council: थल सेना के लिए नाइट विजन सिस्टम

भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री (Mechanised Infantry) के लिए एक बेहद अहम स्वीकृति दी गई है। डीएसी ने बीएमपी (BMP – इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल) के लिए थर्मल इमेजर आधारित ड्राइवर नाइट साइट की खरीद को मंजूरी दी है। यह तकनीक बीएमपी जैसे बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों को रात के समय भी तेजी से और सुरक्षित तरीके से चलाने में सक्षम बनाएगी। इससे सीमावर्ती और मुश्किल इलाकों में सेना की मोबिलिटी बढ़ेगी और ऑपरेशनल एडवांटेज में फायदा मिलेगा।

भारतीय नौसेना के लिए नए हथियार और सिस्टम

भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए डीएसी ने तीन बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें कॉम्पैक्ट ऑटोनोमस सरफेस क्राफ्ट (Compact Autonomous Surface Craft) की खरीद भी है, जो मानव रहित है और पानी में पेट्रोलिंग और मिशन को अंजाम दे सकेगी। यह सरफेस एयरक्राफ्ट एंटी-सबमरीन वॉरफेयर मिशनों में खतरे का पता लगाने, पहचान करने और उन्हें निष्क्रिय भी करेगा।

यह भी पढ़ें:  Def Secy on Op Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने नहीं खोए राफेल फाइटर जेट, रक्षा सचिव ने कहा- कैप्टन का बयान 'पूरी तरह गलत'

इसके अलावा ब्रह्मोस फायर कंट्रोल सिस्टम और लॉन्चर (BrahMos Fire Control System & Launchers) की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। यह लॉन्चर नौसेना के जहाजों पर ब्रहमोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की तैनाती और सटीक निशाना लगाने में मदद मिलेगी। इस सिस्टम के आने के बाद नौसेना की मारक क्षमता में और बढ़ोतरी होगी।

डीएसी ने बराक-1 पॉइंट डिफेंस मिसाइल सिस्टम को अपग्रेडेशन करने का भी फैसला किया है। यह सिस्टम जहाजों के करीब आने वाले हवाई खतरों जैसे एंटी-शिप मिसाइल, ड्रोन और विमानों जैसे हवाई खतरों से मुकाबला करेगा।

इन फैसलों से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ते समुद्री खतरों के मद्देनजर भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा और एंटी-सबमरीन क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा।

वायुसेना के लिए माउंटेन रडार और SAKSHAM/SPYDER सिस्टम

भारतीय वायुसेना के लिए दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। पहाड़ी इलाकों में वायु निगरानी क्षमता को बढ़ाने के लिए माउंटेन रडार (Mountain Radars) की खरीद को मंजूरी दी गई है। ये रडार सीमा के दोनों ओर उड़ने वाले विमानों, ड्रोन और मिसाइलों की समय रहते पहचान करने में मदद करेंगे।

इसके साथ ही, SAKSHAM/SPYDER वेपन सिस्टम को इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (IACCS) से जोड़ा जाएगा, जिससे हवाई रक्षा और मजबूत होगी।

तीनों सेनाओं के लिए MALE ड्रोन

बैठक में तीनों सेनाओं के लिए मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद को भी मंजूरी दी गई। MALE RPAs यानी Remotely Piloted Aircrafts ऐसा ड्रोन सिस्टम है जो मध्यम ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भर सकते हैं। ये कई प्रकार के पेलोड और हथियारों को ले जाने में सक्षम होते हैं और इनका इस्तेमाल 24×7 निगरानी (surveillance), सटीक हमलों (precision strike), और गुप्त अभियानों (covert operations) में किया जा सकता है। ये ड्रोन आधुनिक युद्ध में “आई इन द स्काई” की भूमिका निभाएंगे, जो जमीनी और समुद्री ऑपरेशनों के लिए रियल-टाइम खुफिया और स्ट्राइक सपोर्ट प्रदान करेंगे। इन ड्रोन की तैनाती से भारत की सीमाओं पर निगरानी क्षमता में भारी बढ़ोतरी होगी, साथ ही ये भविष्य के नेटवर्क-सेंट्रिक युद्ध में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें:  LCA Tejas MK1: तेजस फाइटर जेट को इंजन सप्लाई में हो रही देरी को देखते हुए HAL चलाएगा 'जुगाड़' से काम, बनाया ये खास प्लान

S-400, C-17 और C-130J बेड़े का मेंटेनेंस

डीएसी ने कुछ अहम मौजूदा सिस्टम के मेंटेनेंस और अपग्रेडन की भी मंजूरी दी है। इनमें C-17 ग्लोबमास्टर और C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमानों का सस्टेनेंस शामिल है। ये विमान भारतीय वायुसेना के लिए रसद और परिवहन के महत्वपूर्ण साधन हैं। इनके रखरखाव से ये विमान लंबे समय तक सेवा में रह सकेंगे। इसके अलावा रूस से खरीदे गए S-400 लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम के लिए कॉम्प्रिहेन्सिव एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट को भी मंजूरी दी गई है।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp