back to top
HomeDefence NewsBRO Project Vijayak: जिस प्रोजेक्ट ने कारगिल और लद्दाख को देश से...

BRO Project Vijayak: जिस प्रोजेक्ट ने कारगिल और लद्दाख को देश से जोड़ा, पूरे हुए उसके 15 साल, बनाईं 1400 किमी लंबी सड़कें और 80 पुल

प्रोजेक्ट विजयक ने अब तक 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कें और 80 बड़े पुल तैयार और संरक्षित किए हैं। यह निर्माण कार्य दुनिया के सबसे कठिन और ऊंचाई वाले इलाकों में किया गया है, जहां मौसम और भौगोलिक चुनौतियां बेहद कठिन होती हैं।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.4 mintue

📍कारगिल, लद्दाख | 21 Sep, 2025, 8:16 PM

BRO Project Vijayak: बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के प्रोजेक्ट विजयक ने 21 सितंबर 2025 को अपना 15वां स्थापना दिवस कारगिल में धूमधाम से मनाया। साल 2010 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट ने बीते पंद्रह वर्षों में लद्दाख के दुर्गम इलाकों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस मौके पर शौर्य, सेवा और इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया।

Nyoma Airstrip Eastern Ladakh: पीएम मोदी करेंगे न्योमा एयरबेस का उद्घाटन! बीआरओ ने चीन सीमा पर मात्र सात महीने में तैयार किया गेम चेंजर रनवे

प्रोजेक्ट विजयक ने अब तक 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कें और 80 बड़े पुल तैयार और संरक्षित किए हैं। यह निर्माण कार्य दुनिया के सबसे कठिन और ऊंचाई वाले इलाकों में किया गया है, जहां मौसम और भौगोलिक चुनौतियां बेहद कठिन होती हैं।

BRO Project Vijayak: रिकॉर्ड समय में खुला जोजिला दर्रा

अप्रैल 2025 में प्रोजेक्ट विजयक ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की, जब रणनीतिक महत्व वाले जोजिला पास को सर्दियों के बंद होने के सिर्फ 31 दिनों के भीतर खोल दिया गया। इससे लद्दाख और देश के अन्य हिस्सों के बीच लगातार संपर्क सुनिश्चित हुआ। यह काम बीआरओ के इंजीनियरों और मजदूरों की मेहनत और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है।

स्थापना दिवस का जश्न कई आयोजनों के साथ मनाया गया। महीने की शुरुआत में लद्दाखी संस्कृति और बीआरओ के योगदान पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। 8 सितंबर को कारगिल से द्रास वॉर मेमोरियल तक बाइक रैली निकाली गई, जिसमें देशभक्ति और बलिदान का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  155mm Artillery Shells: ब्रह्मास्त्र तैयार! भारत का स्वदेशी 155mm गोला-बारूद लास्ट फेज में, विदेशी खरीद होगी कम

20 सितंबर को आयोजित बड़ाखाना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अधिकारियों, सैनिकों और उनके परिवारों को एक साथ लाकर आपसी संबंधों को मजबूत किया। 21 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैनिक सम्मेलन, मंदिर और गुरुद्वारे में विशेष प्रार्थना, और विजयक मेमोरियल का उद्घाटन शामिल रहा। इस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का समापन “पागल जिमखाना” के आयोजन से हुआ, जो बीआरओ की आपसी एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है।

BRO Project Vijayak: मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी कदम

प्रोजेक्ट विजयक ने सिर्फ सड़क और पुल नहीं बनाए, बल्कि अपने कामगारों की देखभाल पर भी विशेष ध्यान दिया है। कैजुअल पेड लेबरर्स (CPLs) के लिए सुरक्षित पानी और स्वच्छता वाली इंसुलेटेड शेल्टर, बेहतर विंटर गियर और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच और मेडिकल कैंप भी नियमित रूप से आयोजित किए गए। यह पहल बीआरओ के उस समर्पण को दर्शाती है, जिसमें संगठन अपने हर कर्मचारी को परिवार का हिस्सा मानता है।

भविष्य में प्रोजेक्ट विजयक 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम करेगा। इनमें सड़कों का चौड़ीकरण, पुलों और सुरंगों का निर्माण और ऊंचाई वाले इलाकों में बेहतर संपर्क स्थापित करना शामिल है। इन कार्यों में जियोटेक्सटाइल्स, एडवांस सर्फेसिंग, स्लोप स्टेबिलाइजेशन, डिजिटल मॉनिटरिंग और इको-फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन जैसी आधुनिक तकनीकें इस्तेमाल होंगी।

प्रोजेक्ट विजयक न सिर्फ भारतीय सेना की परिचालन क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि लद्दाख की आम जनता के जीवन को भी आसान बनाता है। बीआरओ की ये सड़कें और पुल विकास, सुरक्षा और एकता की जीवन रेखा हैं, जो संगठन के इस नारे को सही साबित करती हैं – “कनेक्टिंग प्लेसेज, कनेक्टिंग पीपल।”

यह भी पढ़ें:  India-China Disengagement: लद्दाख और अरुणाचल के बाद क्या उत्तराखंड बनेगा भारत-चीन के बीच तनाव की बड़ी वजह? पूर्व जनरल ने क्यों जताई आशंका?
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp