back to top
HomeDefence SharesDefence Shares in India: इस शेयर में पिछले पांच साल में 1,194...

Defence Shares in India: इस शेयर में पिछले पांच साल में 1,194 फीसदी का उछाल, एक लाख की वैल्यू हुई 13 लाख रुपये

सोलर इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए मिला, जिसकी कुल वैल्यू 6,084 करोड़ रुपये है। यह भारत के इतिहास में किसी निजी कंपनी को मिली सबसे बड़ी आर्टिलरी डील है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.5 mintue

📍मुंबई | 11 Oct, 2025, 2:13 PM

Defence Shares in India: देश के डिफेंस सेक्टर में तेजी से बढ़ती कंपनियों में शामिल सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को हैरान कर देने वाले रिटर्न दिए हैं। कंपनी के शेयर की कीमत जहां अक्टूबर 2019 में 1,090 रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर 14,120 रुपये प्रति शेयर हो गई है। यानी, जिसने पांच साल पहले कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, उसकी वैल्यू आज 12.94 लाख रुपये हो चुकी है।

India Defence Export Strategy: भारत अब हथियार खरीदने के लिए दूसरे देशों को देगा सस्ता कर्ज, रूस के पुराने ग्राहकों पर है फोकस

सोलर इंडस्ट्रीज ने पांच वर्षों में 1,194.82% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी ने न केवल मार्केट बेंचमार्क को पीछे छोड़ा बल्कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में खुद को एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

Defence Shares in India: सोलर इंडस्ट्रीज की सफलता की कहानी

सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड देश की अग्रणी इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव और स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी माइनिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर के लिए काम करती है। कंपनी की शानदार वृद्धि उसके मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन और रणनीतिक निवेशों की वजह से संभव हुई है। हाल के वर्षों में कंपनी ने कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं, जिससे उसकी ऑर्डर बुक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

डिफेंस सेक्टर से मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी की ऑर्डर बुक 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की है, जिसमें से लगभग 90 फीसदी ऑर्डर डिफेंस सेक्टर से जुड़े हैं। हाल में सोलर इंडस्ट्रीज को दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड से 483 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो बल्क एक्सप्लोसिव्स सप्लाई से जुड़ा है। इसके अलावा कोल इंडिया से 402 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी कंपनी को मिला है।

यह भी पढ़ें:  Paras Defence MoU: इजराइल की इस कंपनी के साथ स्वदेशी इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम्स सिस्टम बनाएगी पारस डिफेंस

सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए मिला, जिसकी कुल वैल्यू 6,084 करोड़ रुपये है। यह भारत के इतिहास में किसी निजी कंपनी को मिली सबसे बड़ी आर्टिलरी डील है और इससे सोलर इंडस्ट्रीज का डिफेंस सेक्टर में दबदबा और मजबूत हुआ है।

एयरोस्पेस और डिफेंस में विस्तार

सोलर इंडस्ट्रीज अब पारंपरिक विस्फोटक निर्माण से आगे बढ़कर डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में भी विस्तार कर रही है। कंपनी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ साझेदारी की है और स्कायरूट एयरोस्पेस में निवेश किया है, ताकि स्पेस प्रोपल्शन सिस्टम के विकास में भागीदारी की जा सके।

इसके साथ ही कंपनी ने भार्गवास्त्र नामक एंटी-ड्रोन सिस्टम भी डेवलप कर रही है, जो आधुनिक युद्ध में ड्रोन खतरों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह तकनीक भारतीय सेना के लिए रणनीतिक रूप से अहम साबित हो सकती है।

कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 12,700 रुपये करोड़ का एमओयू साइन किया है, जिसके तहत एक मेगा डिफेंस एंड एयरोस्पेस फैसिलिटी बनाई जाएगी। यह प्रोजेक्ट भारत को ड्रोन्स, यूएवी, काउंटर-ड्रोन सिस्टम और एडवांस्ड एक्सप्लोसिव्स के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

वित्तीय मोर्चे पर भी सोलर इंडस्ट्रीज ने शानदार प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल राजस्व 7,540 करोड़ रुपये रहा, जो 24 फीसदी अधिक है। वहीं, नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 1,288 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

वित्तवर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,154 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28 फीसदी अधिक है। इस अवधि में नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 353 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 537 करोड़ से घटकर 535 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें:  IAF Chief on Operation Sindoor: वायुसेना प्रमुख बोले- पाकिस्तान का नैरेटिव 'मनोहर कहानियों' जैसा, ऑपरेशन सिंदूर में गिराए एफ-16 और जेएफ-17 समेत 10 फाइटर जेट

कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड 38.1% और रिटर्न ऑन इक्विटी 32.6% है। पिछले पांच वर्षों में सोलर इंडस्ट्रीज ने 36.2% का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट दर्ज किया है।

भारतीय रक्षा उत्पादन में बढ़ रही भूमिका

सोलर इंडस्ट्रीज का योगदान अब भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में अहम हो चुका है। कंपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत उन्नत गोला-बारूद, मिसाइल सिस्टम और विस्फोटक तकनीक विकसित कर रही है।

कंपनी की उपलब्धियों में यह भी शामिल है कि वह भारतीय सशस्त्र बलों को 155एमएम आर्टिलरी शेल्स और विभिन्न डिफेंस मैटेरियल्स की सप्लाई कर रही है। इसने भारत को गोला-बारूद के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ी बढ़त दी है।

सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त उछाल आया है। निवेशकों का विश्वास कंपनी के प्रदर्शन और डिफेंस सेक्टर में उसकी मजबूत स्थिति पर आधारित है। मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, सोलर इंडस्ट्रीज ने जिस स्थिरता और निरंतर ग्रोथ का प्रदर्शन किया है, उसने इसे डिफेंस सेक्टर के सबसे भरोसेमंद शेयरों में शामिल कर दिया है।

डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकसान का जोखिम होता है। इसलिए, निवेशकों को शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

यह भी पढ़ें:  LCA Tejas Mk1A को लेकर IAF प्रमुख ने सुनाई फिर खरी-खरी, HAL से क्यों नाखुश है वायुसेना? आप भी सुनें
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp