HomeIndian ArmyOperation Sindoor Kamikaze Drones: ऑपरेशन सिंदूर ने बदली जंग की तस्वीर, जानें...

Operation Sindoor Kamikaze Drones: ऑपरेशन सिंदूर ने बदली जंग की तस्वीर, जानें कैसे कामिकेज ड्रोन बनेंगे दुश्मन का काल

850 कामिकेज ड्रोन की यह खरीद सिर्फ शुरुआत है। सेना आने वाले वर्षों में करीब 30 हजार लोइटरिंग म्यूनिशन शामिल करने की योजना पर काम कर रही है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 20 Dec, 2025, 12:11 PM

Operation Sindoor Kamikaze Drones: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की कामयाबी के साथ ही एक बड़ा सबक भी मिला है। सबक यह है कि भविष्य के युद्ध अब सिर्फ बंदूक और मिसाइलों से नहीं, बल्कि ड्रोन और तकनीक से लड़े जाएंगे। भारतीय सेना भी इस सबक को गंभीरता से ले रही है। सेना अब 850 कामिकेज ड्रोन खरीदने जा रही है, जिनकी कीमत करीब 2000 करोड़ रुपये होगी। इन्हें लोइटरिंग म्यूनिशन या सुसाइड ड्रोन भी कहा जाता है। यह प्रस्ताव दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में होने वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह खरीद फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया के तहत होगी और सभी ड्रोन स्वदेशी कंपनियों से लिए जाएंगे। इन ड्रोन्स को थलसेना, वायुसेना, नौसेना और स्पेशल फोर्सेस में तैनात किया जाएगा।

Operation Sindoor Kamikaze Drones: ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन ने कैसे उड़ाए पाकिस्तान के होश

मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने भारत की तरफ 500 से ज्यादा ड्रोन भेजे। जिनमें से कुछ टोही तो कुछ हमलावार ड्रोन थे। इनका भारतीय सेनाओं ने बखूबी जवाब दिया और उन्हें मार गिराया। भारतीय सेना ने भी पहली बार इस ऑपरेशन में बड़े पैमाने पर लोइटरिंग म्यूनिशन्स यानी कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक और जबरदस्त हमले किए।

सेना के सूत्र बताते हैं कि ड्रोन हमलों की वजह से पहले ही दिन 9 में से 7 आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए। इन हमलों में खास बात यह रही कि बिना किसी पायलट को खतरे में डाले, दुश्मन के कमांड सेंटर, लॉन्च पैड और लॉजिस्टिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस पूरे ऑपरेशन में ड्रोन ने वह काम किया, जो पहले फाइटर जेट या आर्टिलरी से किया जाता था। जिसमें खतरा कम था और लेकिन सटीकता और मारक क्षमता ज्यादा थी।

Pinaka MBRL: ड्रोन या FPV अटैक से बचाने के लिए सेना ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर पर लगाया यह खास जुगाड़, ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाया यह कदम

यह भी पढ़ें:  Indian Army Flood Relief 2025: बाढ़ से जंग में सबसे आगे भारतीय सेना, 75 जगहों पर बचाई 21,500 जानें, हेलिकॉप्टरों ने भरी 500 घंटे उड़ान

वहीं, जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की और बड़ी संख्या में ड्रोन भेजे, तो भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उनमें से अधिकतर को हवा में ही मार गिराया। इसके बाद भारतीय ड्रोनों ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया।

Operation Sindoor Kamikaze Drones: क्या होते हैं कामिकेज ड्रोन?

कामिकेज ड्रोन ऐसे हथियार होते हैं जो उड़ते हुए ही टारगेट के ऊपर मंडराते रहते हैं। जैसे ही सही टारगेट दिखता है, यह ड्रोन खुद को उसी पर गिराकर विस्फोट कर देता है। इसमें पायलट की जान को कोई खतरा नहीं होता और हमला बेहद सटीक होता है।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “आज के युद्ध में दुश्मन को हराने से ज्यादा जरूरी है उसकी सोच, कमांड और संसाधनों को पंगु बनाना। कामिकेज ड्रोन इसमें बेहद असरदार हैं।”

यूक्रेन-रूस युद्ध और नागोर्नो-कराबाख संघर्ष में इन ड्रोंस की भूमिका पहले ही दुनिया देख चुकी है। अब भारत भी इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Operation Sindoor Kamikaze Drones: ऑपरेशन सिंदूर में कौन-कौन से कामिकेज ड्रोन हुए इस्तेमाल

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अलग-अलग रेंज और भूमिकाओं वाले ड्रोन इस्तेमाल किए। इनमें सबसे अहम नाम स्काईस्ट्राइकर, नागास्त्र-1 और हारोप रहे। स्काईस्ट्राइकर ड्रोन भारत और इजरायल के संयुक्त सहयोग से बनाया गया है और इसका निर्माण बेंगलुरु में होता है। यह ड्रोन बिना शोर किए बेहद शांत तरीके से उड़ता है, लक्ष्य के ऊपर मंडराता है और सही समय पर सटीक हमला करता है। ऑपरेशन सिंदूर में इसका इस्तेमाल आतंकी ठिकानों और मूविंग टारगेट्स के खिलाफ किया गया।

नागास्त्र-1 भारत का पूरी तरह स्वदेशी कामिकेज ड्रोन है, जिसे नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज समूह ने बनाया है। यह ड्रोन पैदल सैनिक भी अपने साथ ले जा सकता है। इसकी खासियत यह है कि अगर मिशन बीच में रोकना हो, तो यह पैराशूट से सुरक्षित लैंडिंग भी कर सकता है। ऑपरेशन सिंदूर में इसका इस्तेमाल सीमावर्ती इलाकों में आतंकी लॉन्च पैड्स और छोटे ठिकानों के खिलाफ किया गया।

यह भी पढ़ें:  COAS Visits Uttarakhand: दीपावली के मौके पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया कुमाऊं का दौरा, जवानों को दी बधाई

इसके अलावा लंबी दूरी और बड़े टारगेट्स के लिए इजरायली मूल के हारोप ड्रोन का भी इस्तेमाल हुआ। यह ड्रोन दुश्मन के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने में माहिर है। पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर हुए कई सटीक हमलों में इसकी अहम भूमिका रही।

भारतीय सेना के पास मौजूद प्रमुख कामिकेज और लोइटरिंग ड्रोन

फिलहाल भारतीय सेना के पास स्वदेशी और विदेशी, दोनों तरह के कामिकेज ड्रोन हैं। नागास्त्र-1 को सेना पहले ही शामिल कर चुकी है और इसके एडवांस वर्जन पर भी काम चल रहा है। स्काईस्ट्राइकर ड्रोन को भी सीमित संख्या में पहले ही शामिल किया जा चुका है।

इसके अलावा हारोप और हार्पी जैसे ड्रोन वायुसेना और थलसेना के पास पहले से मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल खास तौर पर दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय करने के लिए किया जाता है। वहीं, सेना अब छोटे, मध्यम और लंबी दूरी के ड्रोन का ऐसा मिश्रण चाहती है, जिससे हर स्तर पर कमांडर को तुरंत हमला करने की क्षमता मिल सके।

हर बटालियन में बनेगी ‘अश्नि’ प्लाटून

सेना के सूत्रों के अनुसार, इस खरीद के बाद हर इन्फैंट्री बटालियन में एक अलग ‘अश्नि प्लाटून’ बनाई जाएगी। यह प्लाटून ड्रोन ऑपरेशन के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित होगी और सीधे दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकेगी। ये प्लाटून आतंकवाद विरोधी अभियानों, सीमा पर निगरानी और दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले में अहम भूमिका निभाएंगी।

सेना के सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में पैदल सेना सिर्फ राइफल और मशीनगन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ड्रोन ऑपरेटर भी उसकी पहचान बनेंगे।

इससे पहले जहां किसी लक्ष्य पर हमला करने के लिए ऊपर से अनुमति और भारी हथियारों की जरूरत होती थी, वहीं अब बटालियन स्तर पर ही फैसला लेकर तेजी से कार्रवाई की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें:  INS Mahe Commissioning: भारतीय नौसेना को मिला नया वॉरशिप, आर्मी चीफ बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा का हिस्सा हैं भूमि, समुद्र और आकाश, स्वदेशी क्षमता पर जताया गर्व

30 हजार ड्रोन का लक्ष्य

850 कामिकेज ड्रोन की यह खरीद सिर्फ शुरुआत है। सेना आने वाले वर्षों में करीब 30 हजार लोइटरिंग म्यूनिशन शामिल करने की योजना पर काम कर रही है। इसका मकसद यह है कि हर इन्फैंट्री यूनिट के पास अपनी निगरानी और हमला करने की क्षमता हो। इससे युद्ध का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा, जहां दुश्मन पर हमला करने से पहले उसकी हर गतिविधि को पहले ही देखा और समझा जा सकेगा। यह रणनीति खास तौर पर पाकिस्तान और चीन से आने वाले ड्रोन खतरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा बड़ा मौका

इस पूरी डील की एक अहम बात यह है कि सभी ड्रोन भारतीय कंपनियों से खरीदे जाएंगे। इससे न सिर्फ रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, बल्कि देश की निजी कंपनियों और स्टार्टअप्स को भी बड़ा मौका मिलेगा। इस 2000 करोड़ रुपये की डील से देश की निजी रक्षा कंपनियों, स्टार्टअप्स और सप्लाई चेन को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

रक्षा सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि ड्रोन अब भविष्य का हथियार नहीं, बल्कि वर्तमान का निर्णायक हथियार बन चुके हैं।

पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान और चीन दोनों ने ड्रोन क्षमताओं पर तेजी से काम किया है। पाकिस्तान ने कई बार सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की सप्लाई की है। वहीं चीन स्वॉर्म ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम पर निवेश कर रहा है।

भारतीय सेना का मानना है कि कामिकेज ड्रोन की बड़ी संख्या में तैनाती से इन खतरों का तुरंत और प्रभावी जवाब दिया जा सकता है।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular