back to top
HomeIndian NavyJAIMEX-2025: योकोसुका में खत्म हुआ भारत-जापान नौसैनिक समुद्री अभ्यास, आईएनएस सह्याद्री ने...

JAIMEX-2025: योकोसुका में खत्म हुआ भारत-जापान नौसैनिक समुद्री अभ्यास, आईएनएस सह्याद्री ने इंडो-पैसिफिक में कायम की साझेदारी की नई मिसाल

आईएनएस सह्याद्री 21 अक्टूबर को जापान के योकोसुका पोर्ट पर पहुंचा, जहां हार्बर फेज के दौरान सांस्कृतिक और प्रोफेशनल गतिविधियां आयोजित की गईं...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.15 mintue

📍नई दिल्ली | 22 Oct, 2025, 7:00 PM

JAIMEX-2025: भारत और जापान की नौसेनाओं के बीच चल रहा समुद्री अभ्यास जैमेक्स-2025 सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के आईएनएस सह्याद्री और जापान मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के जहाज जेएस आसाही, जेएस ओमी और सबमरीन जिन्रू ने हिस्सा लिया।

Indian Navy Commanders Conference 2025: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नौसेना की पहली बड़ी कॉन्फ्रेंस, रणनीतिक तैयारियों पर रहेगा फोकस

भारतीय नौसेना के स्वदेशी शिवालिक-क्लास गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्री ने समुद्री चरण के दौरान कई एडवांस नौसैनिक अभियानों में हिस्सा लिया। इस दौरान एंटी-सबमरीन वारफेयर, मिसाइल डिफेंस ड्रिल, फ्लाइंग ऑपरेशंस और अंडरवे रीप्लेनिशमेंट जैसे ऑपरेशन किए गए। इस अभ्यास से दोनों नौसेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी और संयुक्त मिशनों में सहयोग की क्षमता को मजबूती मिली है।

आईएनएस सह्याद्री 21 अक्टूबर को जापान के योकोसुका पोर्ट पर पहुंचा, जहां हार्बर फेज के दौरान सांस्कृतिक और प्रोफेशनल गतिविधियां आयोजित की गईं। इस चरण में दोनों देशों के नौसैनिक दलों ने क्रॉस-डेक विजिट्स, जॉइंट आपरेशंस प्लान, एक्सपीरिएंस शेयरिंग सेशन और योगा सेशन में हिस्सा लिया। यह युद्धाभ्यास 16 स 18 अक्टूबर तक चला।

भारतीय नौसेना की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह अभ्यास 2014 में स्थापित ‘स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप’ की मजबूती का प्रतीक है। इस साझेदारी का लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और खुला समुद्री मार्ग बनाए रखना है।

JAIMEX-2025

आईएनएस सह्याद्री की तैनाती लॉन्ग रेंज डिप्लॉयमेंट का हिस्सा है, जिसके तहत भारतीय नौसेना इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोगी देशों के साथ नियमित अभ्यास करती है। 2012 में कमीशन हुआ यह युद्धपोत भारत की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का प्रतीक है, क्योंकि इसे पूरी तरह भारतीय शिपयार्ड में डिजाइन और निर्मित किया गया है।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular