back to top
Saturday, August 30, 2025
HomeIndian Air ForceRafale locks F35: फ्रांस के रफाल ने किया अमेरिका के F-35 फाइटर...

Rafale locks F35: फ्रांस के रफाल ने किया अमेरिका के F-35 फाइटर जेट को लॉक, डॉगफाइट में सिमुलेटेड मिसाइल दागकर “मार गिराया”, देखें वीडियो

फ्रेंच राफेल ने NATO अभ्यास में अमेरिकी F-35 को किया लॉक, वीडियो वायरल...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
फ्रेंच एयर फोर्स (French Air and Space Force) द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक राफेल विमान उड़ान भरता है और कुछ ही सेकंड बाद एक अमेरिकी F-35 उसके सामने से गुजरता है। राफेल का पायलट तुरंत F-35 को अपने इन्फ्रारेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम (IRST) से लॉक करने की कोशिश करता है...
Read Time 0.42 mintue

📍नई दिल्ली | 23 Aug, 2025, 1:54 PM

Rafale locks F35: फिनलैंड के आसमान में हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने दुनिया भर के मिलिट्री एक्सपर्ट्स और एविएशन लवर्स का ध्यान खींच लिया। नॉटो (NATO) के अटलांटिक ट्राइडेंट 25 मल्टीनेशनल एक्सरसाइज के दौरान फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमान ने अमेरिका के अत्याधुनिक F-35 लाइटनिंग II को एक सिमुलेटेड डॉगफाइट में लॉक कर दिया। इस घटना का 44 सेकंड का वीडियो फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स ने 20 अगस्त 2025 को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर जारी किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

AMCA Engine Deal: पहली बार भारत को मिलेगा फाइटर जेट इंजन का मालिकाना हक, फ्रांस के साथ समझौते से बनेगा डुअल इंजन इकोसिस्टम

Rafale locks F35: फ्रांस के रफाल ने मारी बाजी

फ्रेंच एयर फोर्स (French Air and Space Force) द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक राफेल विमान उड़ान भरता है और कुछ ही सेकंड बाद एक अमेरिकी F-35 उसके सामने से गुजरता है। राफेल का पायलट तुरंत F-35 को अपने इन्फ्रारेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम (IRST) से लॉक करने की कोशिश करता है। वीडियो के 15वें सेकंड पर राफेल का रडार अमेरिकी स्टील्थ विमान को पूरी तरह लॉक कर लेता है। 44 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे रफाल पायलट ने अमेरिकी F-35 को पास से मुकाबले के दौरान लक्ष्य बनाकर “किल लॉक” हासिल किया। वीडियो में पायलट के कॉकपिट से आती आवाज “Take the shot” भी सुनी जा सकती है, जिसमें पायलट एक सिमुलेटेड मिसाइल भी दागता है। बता दें कि “टेक द शॉट” का मतलब है कि राफेल ने सिमुलेटेड मिसाइल दागकर F-35 को “मार गिराया”।

Rafale locks F35: वीडियो ने मचाई खलबली

वीडियो की शुरुआत में रफाल को टेक-ऑफ करते हुए दिखाया गया है। इसके कुछ सेकंड बाद अमेरिकी F-35 उसके सामने आता है। लगभग 15वें सेकंड पर रफाल का रडार F-35 को लॉक कर लेता है और “फायर” की कमांड सुनाई देती है। वीडियो में आगे देखा गया कि राफेल ने फिनलैंड के F/A-18 हॉर्नेट को भी दो बार लॉक किया। पहली बार 22-23 सेकंड के बीच और दूसरी बार 28-30 सेकंड के बीच।

यह भी पढ़ें:  IAF AWACS: भारत बनाएगा अपना एयरबोर्न राडार सिस्टम, हवा में ‘उड़ता राडार’ आसमान से दुश्मनों पर नजर रखेगा

यह वीडियो जारी होने के बाद डिफेंस एक्सपर्ट्स और डिफेंस इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। जहां F-35 स्टील्थ और लंबी दूरी के वॉर स्किल्स में आगे है, जबकि रफाल अपनी एजिलिटी (फुर्ती) और नजदीकी हवाई मुकाबले (क्लोज कॉम्बैट) के लिए मशहूर है।

Rafale locks F35: फिनलैंड का पहला बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास

फिनलैंड ने 4 अप्रैल 2023 को NATO की सदस्यता हासिल की थी और यह उसका पहला बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है। Atlantic Trident 25 का आयोजन 16 से 27 जून 2025 तक फिनलैंड के रोवानेमी, पिरक्काला, रिस्साला, हल्ली और ज्यवास्क्यला हवाई अड्डों पर आयोजित हुआ। इस युद्धाभ्यास में फ्रांस, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और फिनलैंड की वायुसेनाओं ने हिस्सा लिया। कुल 40 से अधिक विमान और लगभग 1,000 सैन्यकर्मी इस अभ्यास का हिस्सा थे।

इसमें फ्रांस के रफाल, E-3F AWACS, A400M ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और A330 MRTT टैंकर शामिल हुए। अमेरिका की ओर से F-35A लाइटनिंग II, F-15E स्ट्राइक ईगल और KC-135 टैंकर शामिल थे। ब्रिटेन ने टाइफून लड़ाकू विमान भेजे जबकि फिनलैंड ने F/A-18 हॉर्नेट और NH90 हेलिकॉप्टर इस अभ्यास में उतारे। इसके अलावा ग्राउंड-बेस्ड एयर डिफेंस यूनिट्स और ड्रेकेन इंटरनेशनल के विमान भी अभ्यास का हिस्सा बने। NATO की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य Agile Combat Employment (ACE) यानी फुर्तीले युद्धक अभियानों की नई रणनीतियों को परखना था।

अभ्यास के दौरान फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और फिनलैंड की सेनाओं ने संयुक्त रूप से कई तरह के अभ्यास किए, जिनमें हवाई डॉगफाइट, एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग और मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस शामिल थे।

वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #Rafale और #F35 ट्रेंड करने लगे।

यह भी पढ़ें:  F-35 Stealth Fighter Jet: चीन-पाकिस्तान के बढ़ते खतरे के बीच क्या भारत अमेरिका से खरीदेगा F-35? भारतीय वायुसेना को चाहिए स्टील्थ फाइटर जेट

Rafale locks F35: क्यों खास है रफाल बनाम F-35 मुकाबला?

रफाल को 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान माना जाता है, जो अपनी जबरदस्त फुर्ती और शक्तिशाली सेंसर सिस्टम के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर, अमेरिकी F-35 पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर है, जिसका डिजाइन लंबी दूरी पर लड़ाई के लिए किया गया है। नजदीकी हवाई युद्ध में रफाल की फुर्ती और इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक (Infrared Search and Track – IRST) जैसी तकनीक उसे बढ़त दिलाती है। वहीं F-35 की ताकत उसके स्टील्थ डिजाइन और एडवांस सेंसर फ्यूजन में है। इस अभ्यास में रफाल का F-35 को लॉक कर पाना इस बात का सबूत है कि करीबी हवाई मुकाबले में भी पुराने डिजाइन वाले विमान अपनी क्षमता दिखा सकते हैं।

फ्रेंच एयर फोर्स के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। कई फ्रेंच यूजर्स ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया और इसे राफेल की ताकत का सबूत बताया। यह पहली बार नहीं है जब राफेल ने अमेरिकी स्टील्थ विमानों को हराया हो। साल 2009 में संयुक्त अरब अमीरात में हुए एक युद्धाभ्यास में राफेल ने अमेरिकी F-22 रैप्टर को भी लॉक कर “मार गिराया” था।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Recent Comments

Share on WhatsApp