HomeDefence SharesMALE RPAS UAS: भारत में बनेंगे अत्याधुनिक MALE ड्रोन, लार्सन एंड टूब्रो...

MALE RPAS UAS: भारत में बनेंगे अत्याधुनिक MALE ड्रोन, लार्सन एंड टूब्रो ने अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स के साथ की साझेदारी

भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो और अमेरिकी रक्षा कंपनी जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स इंक ने भारत में मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) बनाने के लिए साझेदारी का एलान किया है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍मुंबई | 31 Oct, 2025, 6:18 PM

MALE RPAS UAS: भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो और अमेरिकी रक्षा कंपनी जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स इंक ने भारत में मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) बनाने के लिए साझेदारी का एलान किया है। यह समझौता भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Indian Navy LPD Project: आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत बनाएंगे मझगांव डॉक और स्वॉन डिफेंस

जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स को अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स (अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स) बनने का दशकों का अनुभव है। वहीं, लार्सन एंड टूब्रो के पास इंजीनियरिंग, प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग और सिस्टम इंटीग्रेशन में महारत है। दोनों कंपनियां मिलकर भारत में कॉम्बैट-प्रूवेन मेल रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम प्लेटफॉर्म्स बनाएंगी, जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया होंगे।

MALE RAPS UAS: 87 मेल आरपीएएस के लिए साझेदारी

यह साझेदारी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के 87 मेल आरपीएएस कार्यक्रम के तहत की जा रही है। इस कार्यक्रम में लार्सन एंड टूब्रो मुख्य बोलीदाता होगी और जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स तकनीकी साझेदार के तौर पर काम करेगी। इस सहयोग के जरिए जनरल एटॉमिक्स की एमक्यू-सीरीज रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम का उत्पादन भारत में किया जाएगा। ये सिस्टम दुनिया के कई देशों में निगरानी और स्ट्राइक मिशनों में काम आ रहे हैं और लाखों उड़ान घंटे भर चुके हैं।

कंपनी का कहना है कि यह कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत चलाया जाएगा। इसमें जरूरी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और इंडिजीनियस कंटेंट के मानदंडों को पूरा किया जाएगा। यह पहल भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने और विदेशी निर्भरता घटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें:  Lloyds Engineering MoU: लॉयड्स इंजीनियरिंग ने पोलैंड की फ्लायफोकस के साथ किया करार, भारत में मिलकर बनाएंगे एडवांस FPV ड्रोन

एल एंड टी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रह्मण्यम ने कहा, “यह साझेदारी भारत के लिए अत्याधुनिक अनमैन्ड प्लेटफॉर्म्स को स्वदेशी रूप से बनाने का अनोखा अवसर है। जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स के साथ मिलकर हमें गर्व है कि यह साझेदारी भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगी।”

वहीं, जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विवेक लाल ने कहा, “एल एंड टी के साथ सहयोग भारत के आत्मनिर्भरता विजन को आगे बढ़ाने वाला कदम है। जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स की तकनीक और एल एंड टी की निर्माण क्षमता मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मेल आरपीएएस का निर्माण करेगी।”

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular