back to top
HomeDefence SharesDefence Shares Weekly Report: डिफेंस शेयर्स में हल्की गिरावट, ये शेयर रहे...

Defence Shares Weekly Report: डिफेंस शेयर्स में हल्की गिरावट, ये शेयर रहे टॉप गेनर्स, देख लें टॉप लूजर्स की लिस्ट

सप्ताह के दौरान डिफेंस सेक्टर में औसतन 15% अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया, जो बताता है कि निवेशकों की रुचि बनी हुई है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान और लगातार बढ़ते डिफेंस ऑर्डर बुक के चलते सेक्टर का लॉन्गटर्म आउटलुक पॉजिटिव है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.25 mintue

📍नई दिल्ली | 11 Oct, 2025, 5:20 PM

Defence Shares Weekly Report: इस सप्ताह (6-10 अक्टूबर 2025) भारतीय डिफेंस सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स लगभग 1.28 प्रतिशत गिरकर 8,000.30 रुपये पर बंद हुआ। सप्ताह की शुरुआत स्थिर रही, लेकिन मध्य सप्ताह में वैश्विक बाजार की अस्थिरता, जियोपॉलिटिकल तनाव और सप्लाई चेन चिंताओं के कारण बिकवाली बढ़ी। हालांकि, कुछ प्रमुख शेयरों जैसे साइंट डीएलएम्, भारत डायनामिक्स (बीडीएल) और बीईएल ने मजबूती दिखाई।

Defence Shares in India: इस शेयर में पिछले पांच साल में 1,194 फीसदी का उछाल, एक लाख की वैल्यू हुई 13 लाख रुपये

सप्ताह के दौरान डिफेंस सेक्टर में औसतन 15% अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया, जो बताता है कि निवेशकों की रुचि बनी हुई है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान और लगातार बढ़ते डिफेंस ऑर्डर बुक के चलते सेक्टर का लॉन्गटर्म आउटलुक पॉजिटिव है।

Defence Shares Weekly Report: निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स

7 अक्टूबर को इंडेक्स की ओपनिंग 8,103.60 रुपये रही, जबकि 10 अक्टूबर को यह 8,000.30 रुपये पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान इंडेक्स का उच्च स्तर 8,119.15 रुपये और निचला स्तर 7,972.30 रुपये दर्ज किया गया। यह गिरावट मामूली मानी जा रही है, क्योंकि निवेशक अब भी सरकारी रक्षा परियोजनाओं, निर्यात बढ़ोतरी और निजी भागीदारी को लेकर पॉजिटिव हैं।

टॉप गेनर्स: जिन शेयरों ने दिखाया दमखम

सप्ताह के दौरान कुछ कंपनियों ने मजबूत प्रदर्शन किया। Cyient DLM के शेयर में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई। यह शेयर 457 से बढ़कर 470 रुपये पर बंद हुआ, जो 2.84% की साप्ताहिक वृद्धि है। कंपनी को हाल ही में Elbit Systems (Israel) से 34 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स ऑर्डर मिला है।

Bharat Dynamics Ltd (BDL) ने 1,520 से 1,536.35 रुपये तक का सफर तय किया। मिसाइल एक्सपोर्ट में 12% की सालाना वृद्धि और इंडोनेशिया को 1,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर की खबर ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया।

यह भी पढ़ें:  Fighter Pilot Shivangi Singh: स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को मिला क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बैज, पहली बार किसी महिला फाइटर पायलट को मिला यह सम्मान

Bharat Electronics Ltd (BEL) का प्रदर्शन भी स्थिर रहा। स्टॉक 409.50 से 413.25 रुपये तक पहुंचा। डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में 60% मार्केट शेयर रखने वाली BEL को नए QRSAM प्रोजेक्ट के लिए संभावित कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद से मजबूती मिली।

Unimech Aerospace में भी हल्की तेजी दर्ज की गई। HAL के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर डील की खबरों ने इस स्टॉक को 950 से 961 रुपये तक पहुंचाया।

Dynamatic Technologies 7,670 से 7,733.75 रुपये तक चढ़ा। कंपनी को भारतीय नौसेना के लिए इंडिजेनाइज्ड हाइड्रॉलिक सिस्टम्स और Airbus से रिन्यूअल कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

जहां दिखा दबाव

जहां कुछ शेयरों में तेजी रही, वहीं MTAR Technologies और Astra Microwave Products जैसे स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिला।

Zen Technologies में मामूली बढ़त

Zen Technologies के शेयर 1,419.40 रुपये पर बंद हुए, जिसमें 0.32% की हल्की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी का मार्केट कैप 11,500 करोड़ रुपये रहा और ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 1.2 लाख शेयरों का था। इस बढ़त का मुख्य कारण था भारतीय वायुसेना के लिए उसके सिमुलेटर और एंटी-ड्रोन सिस्टम्स की बढ़ती मांग। जेन टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में अपने ट्रेनिंग सॉल्यूशंस को कई डिफेंस प्रोजेक्ट्स में शामिल किया है, जिससे कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है।

DCX Systems में हल्की तेजी 

डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर 243.00 रुपये पर बंद हुए, जिसमें मामूली 0.16% की बढ़त रही। कंपनी का मार्केट कैप 3,900 करोड़ रुपये है और वॉल्यूम लगभग 80,000 शेयर रहा। डीसीएक्स केबल और वायर हार्नेस सप्लाई में एक प्रमुख नाम है, और रक्षा क्षेत्र में इसकी निरंतर मांग बनी हुई है।

BEML में स्थिरता

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के शेयर 4,357.20 रुपये पर मामूली 0.05% की बढ़त के साथ बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 17,800 करोड़ रुपये है और वॉल्यूम लगभग 1.5 लाख शेयर रहा। BEML को बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के विभिन्न प्रोजेक्ट्स से निरंतर सपोर्ट मिल रहा है।

Paras Defence में सीमित बढ़त, लेकिन बना रहा रिस्क

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज 721.00 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 0.03% की मामूली बढ़त देखी गई। कंपनी का मार्केट कैप 5,300 करोड़ रुपये और वॉल्यूम 70,000 शेयर रहा। हालांकि कंपनी को कुछ छोटे ऑर्डर्स मिले हैं, लेकिन जियोपॉलिटिकल रिस्क के कारण निवेशकों में सतर्कता बनी रही।

यह भी पढ़ें:  LCA Tejas MK1: तेजस फाइटर जेट को इंजन सप्लाई में हो रही देरी को देखते हुए HAL चलाएगा 'जुगाड़' से काम, बनाया ये खास प्लान

एचएएल पर दबाव, इंजन सप्लाई में देरी

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 0.26% की गिरावट के साथ 4,833.60 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 3.23 लाख करोड़ रुपये है। ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 3 लाख शेयर रहा। यह गिरावट तेजस लड़ाकू विमान की डिलीवरी में देरी और जीई इंजन की सप्लाई में अड़चन के कारण आई।

Cochin Shipyard में हल्की गिरावट

कोचीन शिपयार्ड के शेयर 0.52% की गिरावट के साथ 1,776.30 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 23,000 करोड़ रुपये और वॉल्यूम लगभग 1.1 लाख शेयर रहा। गिरावट का मुख्य कारण नेवल शिपबिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट्स में देरी और प्रोजेक्ट टाइमलाइन के विस्तार को माना जा रहा है।

Mazagon Dock Shipbuilders पर दबाव

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 0.63% की गिरावट के साथ 2,870.05 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम लगभग 2.8 लाख शेयरों का था। इस गिरावट के पीछे P75I सबमरीन प्रोजेक्ट में अनिश्चितता मुख्य कारण रही।

Solar Industries India में गिरावट, लेकिन ओवरसोल्ड जोन में पहुंचा स्टॉक

Solar Industries India के शेयर 0.96% की गिरावट के साथ 14,090.00 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़ रुपये और वॉल्यूम 90,000 शेयर रहा। अम्यूनिशन प्रोडक्शन में लागत बढ़ने से कंपनी पर दबाव देखा गया। विश्लेषकों के अनुसार, इसका टारगेट 14,300 रुपये के आसपास रह सकता है।

Data Patterns में मामूली गिरावट

Data Patterns (India) 2,795.00 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 15,200 करोड़ रुपये और वॉल्यूम 1 लाख शेयर रहा। गिरावट का मुख्य कारण एक्सपोर्ट ऑर्डर्स में देरी और नई परियोजनाओं में अनिश्चितता रहा।

यह भी पढ़ें:  Tejas Mk-2 Rollout: तेजस मार्क-2 का रोलआउट अब 2027 तक टला, HAL ने बताई बार-बार टलने की ये बड़ी वजह?

Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI) में मेटल प्राइस का असर

MIDHANI के शेयर 1.55% की गिरावट के साथ 388.40 रुपये पर बंद हुए और वॉल्यूम लगभग 1.3 लाख शेयर का रहा। गिरावट का प्रमुख कारण मेटल प्राइस वोलेटिलिटी, खासकर निकिल और टाइटेनियम के दामों में तेजी रही।

Garden Reach Shipbuilders में भारी गिरावट

कोलकाता का गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 2,660.15 रुपये पर बंद हुआ। 2.28% की गिरावट रही। मार्केट कैप 28,500 करोड़ रुपये और वॉल्यूम 2 लाख शेयर रहा। कंपनी को जहाजों की डिलीवरी में देरी और बढ़ी हुई लागत से नुकसान हुआ।

MTAR Technologies में सबसे बड़ी गिरावट

MTAR Technologies का शेयर 3.40% की गिरावट के साथ 1,884.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5,800 करोड़ रुपये और वॉल्यूम 1.7 लाख शेयर रहा। निवेशकों ने भारी प्रॉफिट बुकिंग की, जबकि सप्लाई चेन में बाधाओं ने भी असर डाला।

Astra Microwave Products सबसे बड़ा लूजर

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स 1,093.50 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में 5.98% की बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का मार्केट कैप 9,500 करोड़ रुपये और वॉल्यूम 2.3 लाख शेयर रहा, जो औसत से 25% अधिक था। गिरावट का मुख्य कारण जियोपॉलिटिकल रिस्क और रडार सिस्टम्स के कॉन्ट्रैक्ट्स में देरी रहा।

डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकसान का जोखिम होता है। इसलिए, निवेशकों को शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp