back to top
HomeDefence SharesBharat Electronics: बीईएल को मिला 592 करोड़ रुपये का नया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट,...

Bharat Electronics: बीईएल को मिला 592 करोड़ रुपये का नया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट, कवच सिस्टम और टैंक अपग्रेड पर फोकस

पिछले कुछ महीनों में बीईएल को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं। सितंबर 2025 में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सबसिस्टम और ट्रांसमिट-रिसीव मॉड्यूल्स जैसे सेक्टर्स में भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए थे...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.5 mintue

📍नई दिल्ली | 16 Oct, 2025, 12:00 PM

Bharat Electronics: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 592 करोड़ रुपये का नया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह जानकारी कंपनी ने बीएसई और एनएसई को एक आधिकारिक फाइलिंग में दी। इन नए कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ बीईएल की ऑर्डर बुक और भी मजबूत हो गई है। यह कॉन्ट्रैक्ट 29 सितंबर 2025 के बाद से मिले हैं, जब कंपनी ने 1,092 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर का एलान किया था।

Defence Stocks India: डिफेंस सेक्टर में तेजी का नया दौर! HAL-BEL जैसे शेयरों पर नई रिपोर्ट में बड़ा अपडेट

कंपनी ने बताया कि ये नए कॉन्ट्रैक्ट कई अहम क्षेत्रों से जुड़े हैं। इनमें टैंक सबसिस्टम और उनके ओवरहॉलिंग, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम और शिप डेटा नेटवर्क शामिल हैं। इन तकनीकों से भारतीय सेनाओं की ऑपरेशनल क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

Bharat Electronics को इस बार रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को ट्रेन कोलिशन अवॉयडेंस सिस्टम (कवच) के लिए ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह भारत में विकसित एक घरेलू सुरक्षा प्रणाली है जो ट्रेन टकराव की घटनाओं को रोकने में मदद करती है। इसके अलावा कंपनी को लेजर डैजलर्स, जैमर्स, और विभिन्न अपग्रेड, स्पेयर्स और सर्विस कॉन्ट्रैक्ट्स भी मिले हैं। कंपनी के मुताबिक, इन कॉन्ट्रैक्ट्स का दायरा रक्षा के साथ-साथ गैर-रक्षा क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

पिछले कुछ महीनों में बीईएल को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं। सितंबर 2025 में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सबसिस्टम और ट्रांसमिट-रिसीव मॉड्यूल्स जैसे सेक्टर्स में भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए थे। इसके साथ ही कंपनी को ईवीएम, स्पेयर्स और सर्विस कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए भी ऑर्डर मिले थे।

यह भी पढ़ें:  ALH Dhruv: रक्षा सचिव बोले- ध्रुव हेलीकॉप्टर के बेड़े का ग्राउंड होना आर्म्ड फोर्सेस के लिए 'बड़ा झटका', ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर पड़ रहा असर

विशेषज्ञों का कहना है कि Bharat Electronics का यह नया ऑर्डर भारतीय रक्षा उद्योग में तेजी से बढ़ते निवेश का संकेत है। कंपनी के उत्पाद जैसे कि कवच सिस्टम, कॉम्बैट मैनेजमेंट नेटवर्क और इलेक्ट्रॉनिक जामिंग उपकरण भारत की सामरिक क्षमताओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Bharat Electronics एक नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, जो रक्षा, संचार, अंतरिक्ष, और रेलवे जैसे क्षेत्रों में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स बनाती है। यह कंपनी लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना को अत्याधुनिक तकनीकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कर रही है।

नए ऑर्डर्स के साथ कंपनी की कुल ऑर्डर बुक अब 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। उद्योग जगत के जानकारों के अनुसार, बीईएल की मजबूत ऑर्डर स्थिति और उच्च स्वदेशी कंटेंट भारत के रक्षा उत्पादन क्षेत्र के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है।

कंपनी के शेयरों में गुरुवार को हल्की तेजी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान Bharat Electronics का शेयर 226.50 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के मुकाबले लगभग 1.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, रक्षा क्षेत्र में सरकार की बढ़ती प्राथमिकता और बीईएल की विश्वसनीय तकनीक निवेशकों के विश्वास को बढ़ा रही है।

डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकसान का जोखिम होता है। इसलिए, निवेशकों को शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

यह भी पढ़ें:  Made in India Rafale Jets: वायुसेना को चाहिए 114 ‘मेक इन इंडिया’ राफेल जेट्स, रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, 2 लाख करोड़ रुपये की है डील
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp