📍मुंबई | 4 Nov, 2025, 1:37 PM
AMCA Project: भारत के 5वीं पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट AMCA को लेकर लार्सन एंड टूब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के गठबंधन में अब एक नया नाम जुड़ गया है। दोनों ने डायनामाइट टेक्नोलॉजीज को इस प्रोजेक्ट का एक्सक्लूसिव पार्टनर बनाया है।
एल एंड टी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक यह सहयोग भारत के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। डायनामाइट टेक्नोलॉजीज की एयरोस्ट्रक्चर और सब-सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता है, वहीं लार्सन एंड टूब्रो की इंजीनियरिंग क्षमता और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, इन तीनों की ताकत अब एक साथ मिलकर एएमसीए के डेवलपमेंट में योगदान देगी।
लार्सन एंड टूब्रो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड, प्रिसिशन इंजीनियरिंग एंड सिस्टम्स, अरुण रामचंदानी ने कहा, “डायनामाइट टेक्नोलॉजीज के जुड़ने से हमारी टीम में एक नई ऊर्जा आई है। यह साझेदारी सिर्फ अगली पीढ़ी का फाइटर जेट बनाने का मिशन नहीं, बल्कि भारतीय एयरोस्पेस इंडस्ट्री को नए स्तर पर ले जाने का कदम है।”
वहीं, डायनामाइट टेक्नोलॉजीज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर उदयंत मल्होत्रा ने कहा, “हम तीन दशकों से सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट स्ट्रक्चर बनाने के अग्रणी रहे हैं। अब लार्सन एंड टूब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ जुड़कर भारत के 5वीं पीढ़ी के फाइटर विमान के निर्माण में योगदान देना हमारे लिए गर्व की बात है।”
एएमसीए प्रोजेक्ट भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य एक ऐसा फाइटर जेट तैयार करना है जो स्टेल्थ टेक्नोलॉजी, सुपरक्रूज क्षमता, एडवांस एवियोनिक्स सिस्टम, और नेटवर्क-सेंट्रिक वॉरफेयर के मुताबिक हो।
वहीं, इस साझेदारी से भारत में एडवांस एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, फाइटर जेट कंपोनेंट डिजाइन, और हाई-प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
