back to top
HomeDefence SharesAMCA Project के लिए लार्सन एंड टूब्रो और BEL ने डायनामाइट टेक्नोलॉजीज...

AMCA Project के लिए लार्सन एंड टूब्रो और BEL ने डायनामाइट टेक्नोलॉजीज बनाया एक्सक्लूसिव पार्टनर

यनामाइट टेक्नोलॉजीज की एयरोस्ट्रक्चर और सब-सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता है, वहीं लार्सन एंड टूब्रो की इंजीनियरिंग क्षमता और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, इन तीनों की ताकत अब एक साथ मिलकर एएमसीए के डेवलपमेंट में योगदान देगी...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍मुंबई | 4 Nov, 2025, 1:37 PM

AMCA Project: भारत के 5वीं पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट AMCA को लेकर लार्सन एंड टूब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के गठबंधन में अब एक नया नाम जुड़ गया है। दोनों ने डायनामाइट टेक्नोलॉजीज को इस प्रोजेक्ट का एक्सक्लूसिव पार्टनर बनाया है।

Indian AMCA fighter jet: स्वदेशी 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट पकड़ेगा रफ्तार, इसके डेवलपमेंट के लिए कई भारतीय कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

एल एंड टी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक यह सहयोग भारत के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। डायनामाइट टेक्नोलॉजीज की एयरोस्ट्रक्चर और सब-सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता है, वहीं लार्सन एंड टूब्रो की इंजीनियरिंग क्षमता और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, इन तीनों की ताकत अब एक साथ मिलकर एएमसीए के डेवलपमेंट में योगदान देगी।

लार्सन एंड टूब्रो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड, प्रिसिशन इंजीनियरिंग एंड सिस्टम्स, अरुण रामचंदानी ने कहा, “डायनामाइट टेक्नोलॉजीज के जुड़ने से हमारी टीम में एक नई ऊर्जा आई है। यह साझेदारी सिर्फ अगली पीढ़ी का फाइटर जेट बनाने का मिशन नहीं, बल्कि भारतीय एयरोस्पेस इंडस्ट्री को नए स्तर पर ले जाने का कदम है।”

वहीं, डायनामाइट टेक्नोलॉजीज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर उदयंत मल्होत्रा ने कहा, “हम तीन दशकों से सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट स्ट्रक्चर बनाने के अग्रणी रहे हैं। अब लार्सन एंड टूब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ जुड़कर भारत के 5वीं पीढ़ी के फाइटर विमान के निर्माण में योगदान देना हमारे लिए गर्व की बात है।”

एएमसीए प्रोजेक्ट भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य एक ऐसा फाइटर जेट तैयार करना है जो स्टेल्थ टेक्नोलॉजी, सुपरक्रूज क्षमता, एडवांस एवियोनिक्स सिस्टम, और नेटवर्क-सेंट्रिक वॉरफेयर के मुताबिक हो।

यह भी पढ़ें:  India Su-57 Fighter Jets: ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना को हुई थी ये दिक्कत, इसलिए चाहिए Su-57 फाइटर जेट्स, 2026 तक आएगा S-400

वहीं, इस साझेदारी से भारत में एडवांस एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, फाइटर जेट कंपोनेंट डिजाइन, और हाई-प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular