📍नई दिल्ली | 18 Dec, 2025, 2:40 PM
Indian Coast Guard Operation: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भारतीय तटरक्षक बल यानी इंडियन कोस्ट गार्ड ने अवैध मछली पकड़ने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 16 दिसंबर को रूटीन सर्विलांस ऑपरेशन के दौरान कोस्ट गार्ड के जहाज ‘अनमोल’ ने भारतीय समुद्री सीमा के भीतर दो बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नावों को पकड़ा। इन नावों के साथ कुल 35 क्रू मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है।
पकड़ी गई बांग्लादेशी नावों के नाम सबिना-1 और रुपोशी सुल्ताना बताए गए हैं। सबिना-1 पर 11 जबकि रुपोशी सुल्ताना पर 24 क्रू मेंबर्स सवार थे। जांच के दौरान नावों पर सक्रिय फिशिंग गियर और करीब 500 किलोग्राम मछली बरामद की गई, जिससे साफ हुआ कि भारतीय एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन (EEZ) के भीतर अवैध रूप से मछली पकड़ी जा रही थी।
From Detection to Deterrence: MH-60R Seahawks Redefines Indian Navy’s ASW Doctrine
यह कार्रवाई मैरीटाइम जोन्स ऑफ इंडिया (रेगुलेशन ऑफ फिशिंग बाय फॉरेन वेसल्स) एक्ट, 1981 के तहत की गई। इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़ी गई दोनों नावों और क्रू मेंबर्स को 17 दिसंबर को फ्रेजरगंज, पश्चिम बंगाल की मरीन पुलिस को सौंप दिया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इंडियन कोस्ट गार्ड के अनुसार, यह कार्रवाई भारत के समुद्री हितों की रक्षा और भारतीय मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में की गई है। पिछले तीन महीनों में कोस्ट गार्ड ने इसी तरह की कार्रवाइयों में आठ बांग्लादेशी नावों और 170 क्रू मेंबर्स को पकड़ा है।
तटरक्षक बल ने स्पष्ट किया है कि वह भारतीय समुद्री क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए हुए है और समुद्री कानूनों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।



