📍नई दिल्ली/कानपुर | 4 Jan, 2026, 8:21 PM
Indian Armed Forces Adidas Shoes: दुनिया की जानी-मानी कंपनी एडिडास अब भारतीय सेनाओं के लिए जूते भी बनाएगी। ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) ने दुनिया की जानी-मानी स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास इंडिया के साथ एक अहम समझौता किया है। यह मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) 2 जनवरी को कानपुर स्थित टीसीएल के मुख्यालय में साइन हुआ।
Indian Armed Forces Adidas Shoes: दौड़, ड्रिल, फिजिकल एक्सरसाइज में होंगे इस्तेमाल
इस एमओयू का मकसद भारतीय नौसेना समेत पूरे डिफेंस सेक्टर के लिए हाई-परफॉर्मेंस पीटी फुटवियर यानी फिजिकल ट्रेनिंग के लिए खास जूते तैयार करना है। इन जूतों का इस्तेमाल जवान रोजाना की दौड़, ड्रिल, फिजिकल एक्सरसाइज और ट्रेनिंग के दौरान करते हैं, ऐसे में इनका मजबूत, आरामदायक और लंबे समय तक टिकाऊ होना बेहद जरूरी होता है।
एमओयू पर टीसीएल की ओर से ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर के सीजीएम डॉ. अनिल रंगा ने दस्तखत किए। वहीं एडिडास इंडिया की ओर से विजय चौहान और विवेक त्यागी ने दस्तखत किए। इस मौके पर भारतीय नौसेना के कंट्रोलर ऑफ लॉजिस्टिक्स वाइस एडमिरल रजत कपूर, टीसीएल के सीएमडी सुनील दाते और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)
टीसीएल के तहत आने वाली ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर लंबे समय से भारतीय सेना और अन्य बलों के लिए जूते और बूट बनाती रही है। यहां पहले से हाई एंकल बूट, रबर-पीयू सोल वाले बूट और कॉम्बैट बूट तैयार किए जाते हैं। अब कंपनी अपने प्रोडक्शन को एक नए स्तर पर ले जाना चाहती है, जिसमें आधुनिक पीटी शूज का निर्माण एक नई दिशा के तौर पर देखा जा रहा है। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)
भारतीय नौसेना की ओर से बेहतर पीटी शूज की जरूरत सामने आने के बाद टीसीएल ने ऐसे पार्टनर की तलाश की, जो स्पोर्ट्स फुटवियर की टेक्नोलॉजी में माहिर हो। इसी वजह से एडिडास इंडिया को इस सहयोग के लिए चुना गया। एडिडास पहले से ही भारतीय नौसेना के मौजूदा पीटी शूज के डिजाइन और डेवलपमेंट में शामिल रही है, इसलिए उसका अनुभव इस प्रोजेक्ट में काम आएगा। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)
TCL signed MoU with Adidas India to develop high-performance PT footwear for Indian Armed Forces. MoU signed by Dr. Anil Ranga (CGM/OEFC) & Sh. Vijay Chauhan/Sh. Vivek Tyagi AIMPL in presence of Vice Admiral Rajat Kapoor, Sh. Sunil Date (CMD/TCL) & Sh. Rajeev Sharma DIR OPs/TCL pic.twitter.com/huTywC6cnz
— Troop Comforts Ltd (@TCLKanpur) January 3, 2026
इस साझेदारी के तहत टीसीएल और एडिडास मिलकर नए पीटी शूज के सैंपल तैयार करेंगे। इन सैंपल्स का फिजिकल और टेक्निकल इवैल्यूएशन किया जाएगा, ताकि यह तय किया जा सके कि जूते सेना के सख्त मानकों पर खरे उतरते हैं या नहीं। तय समयसीमा के अंदर यह पूरा काम किया जाएगा, ताकि जवानों को जल्द से जल्द बेहतर क्वालिटी के जूते मिल सकें। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)
हालांकि यह पहल भारतीय नौसेना की जरूरतों से शुरू हुई है, लेकिन इसका असर सिर्फ नौसेना तक सीमित नहीं रहेगा। टीसीएल के मुताबिक, ऐसे हाई-क्वालिटी पीटी शूज की जरूरत भारतीय सेना और वायुसेना को भी है। इसके अलावा गृह मंत्रालय के तहत आने वाले बलों और राज्य पुलिस बलों में भी ऐसे जूतों की मांग रहती है। भविष्य में आम नागरिकों के लिए जिम और फिटनेस के इस्तेमाल वाले जूतों के रूप में भी यह प्रोडक्ट बाजार में आ सकता है। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)
टीसीएल के डायरेक्टर ऑपरेशंस राजीव शर्मा ने कहा कि इस सहयोग से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि एडिडास जैसी ग्लोबल कंपनी के साथ काम करके यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देश के जवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी का इक्विपमेंट मिले।
यह समझौता आत्मनिर्भर भारत की सोच के अनुरूप भी माना जा रहा है, क्योंकि जूते भारत में ही तैयार किए जाएंगे और विदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देश के भीतर मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने के लिए होगा। इससे न सिर्फ डिफेंस सेक्टर को फायदा मिलेगा, बल्कि कानपुर जैसे इंडस्ट्रियल सेंटर में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)


