📍मुंबई | 14 Oct, 2025, 11:23 AM
Paras Defence MoU: भारत की प्रमुख रक्षा कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने इजराइल की कंपनी सिएलो इनर्शियल सोल्यूशन्स के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर दस्तखत किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य भारत में इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम्स के स्वदेशीकरण, निर्माण और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है।
कंपनी ने 13 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि यह समझौता भारत में एडवांस डिफेंस टेक्नोलॉजी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत पारस डिफेंस और सिएलो भारत में इनर्शियल सेंसर्स और क्लोज्ड लूप फाइबर ऑप्टिक जाइरोस्कोप पर मिलकर काम करेंगे।
भारत में विकसित होंगे इनर्शियल सिस्टम्स
यह साझेदारी भारत में एडवांस नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम्स को स्थानीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम्स का इस्तेमाल मिसाइल, ड्रोन, हवाई जहाज, युद्धपोत और सैटेलाइट जैसी सैन्य तकनीकों में किया जाता है।
समझौते के तहत दोनों कंपनियां भारत में इन उपकरणों के अडॉप्शन, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और सेल्स में सहयोग करेंगी। यह कदम न केवल भारत की तकनीकी क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को भी नई गति देगा।
सिएलो इनर्शियल सोल्यूशन्स एक इजराइली कंपनी है, जो इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट्स, गायरो कंपास, नॉर्थ फाइंडिंग सिस्टम्स और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम्स जैसी अत्याधुनिक तकनीक में विशेषज्ञ है। कंपनी के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिसाइल, ड्रोन, सैटेलाइट और एयरोस्पेस सिस्टम्स में उपयोग किए जाते हैं।
वहीं, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत की अग्रणी डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है, जो डिफेंस ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी डीआरडओ, इसको, एचएएल और बीईएल जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती रही है।