📍नई दिल्ली/गाजियाबाद | 8 Oct, 2025, 8:34 PM
Air Force Day 2025: भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस आज गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर पूरे गौरव और परंपरा के साथ मनाया गया। यह दिन 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की याद में हर वर्ष मनाया जाता है। इस बार का समारोह कई मायनों में खास रहा। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पूर्व एयर चीफ मार्शल प्रताप चंद्र लाल (पीसी लाल) की 1967 मॉडल की विंटेज फोर्ड सैलून कार में बैठ कर समारोह पहुंचे।
IAF Day 2025 पर ऑपरेशन सिंदूर के लिए गोल्डन एरोज, S-400 और ब्रह्मोस स्क्वॉड्रन को मिला यूनिट साइटेशन
Air Force Day 2025: 30 जुलाई 1969 को वायुसेना में हुई शामिल
क्रीम रंग की यह क्लासिक फोर्ड सैलून भारतीय वायुसेना की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। यह वही कार है जिसे 1969 में एयर चीफ मार्शल पीसी लाल ने पहली बार इस्तेमाल किया था। पीसी लाल 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो थे और उन्होंने पाकिस्तान के ऑपरेशन ऑपरेशन चंगेज खान के जवाब में वायुसेना को निर्णायक जीत दिलाई थी। यह कार 30 जुलाई 1969 को वायुसेना में शामिल हुई थी। एयर चीफ मार्शल पीसी लाल थे 1969 से 1973 तक 7वें चीफ ऑफ एयर स्टाफ रहे। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और डिस्टिंग्विश्ड फ्लाइंग क्रॉस जैसे सम्मान भी मिले। रिटायरमेंट के बाद वे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एमडी रहे थे।
🚀 Celebrating #IndianAirForceDay 2025 ✈️
A historic moment as IAF Chief Air Marshal A.P. Singh arrives in former Chief P.C. Lal’s iconic 1967 Ford Saloon car, bringing legacy to life at Hindon Air Base. 🇮🇳#IAFDay2025 #IndianAirForce #APSingh #PCLal #AirForceLegacy… pic.twitter.com/WDV0Oivr5G— Raksha Samachar | रक्षा समाचार 🇮🇳 (@RakshaSamachar) October 8, 2025
Air Force Day 2025: 1967 फोर्ड सैलून कार
1967 की यह फोर्ड सैलून कार अमेरिकी फोर्ड मोटर कंपनी द्वारा बनाई गई एक लग्जरी सैलून थी। इसमें 390 वी8 इंजन लगा है, जो 8 सिलेंडर का है और 4600 आरपीएम पर 315 ब्रेक हॉर्सपावर की ताकत देता है। उस दौर में यह कार न सिर्फ आरामदायक थी बल्कि लंबी दूरी के सफर के लिए बेहतरीन थी। कार के डिजाइन की बात करें, तो सामने चार गोल हेलोजन हेडलाइट्स, क्रोम बंपर और फोर्ड का चमकता हुआ बैज इसे खास बनाते हैं।
Air Force Day 2025: रजिस्ट्रेशन नंबर “IAF 1”
इस कार की रजिस्ट्रेशन प्लेट भी “IAF 1” है। यह लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल है, जिसमें एयर कंडीशनिंग, एएम रेडियो और पावर विंडोज जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 1969 से लेकर 1992 तक यह कार कई वायुसेना प्रमुखों की आधिकारिक स्टाफ कार रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार में 10 से अधिक एयर चीफ मार्शल ने सफर किया है, जिनमें पीसी लाल के अलावा ओम प्रकाश मेहरा, लाल चंद्र धूत और इदरीस हसन लतिफ जैसे नाम शामिल हैं।

Air Force Day 2025: पालम म्यूजियम में है यह कार
1992 के बाद इस कार को रिटायर कर दिल्ली स्थित पालम एयर फोर्स म्यूजियम में रख दिया गया। यह विंटेज कार अब रोजमर्रा के उपयोग में नहीं है। इसे विशेष अवसरों, जैसे वायुसेना दिवस या ऐतिहासिक आयोजनों के लिए ही बाहर निकाला जाता है। सामान्य तौर पर इसे पालम एयर फोर्स म्यूजियम, नई दिल्ली में रखा जाता है। म्यूजियम में वायुसेना के पुराने विमान, हथियार और वाहन भी शोकस हैं। इस कार की नियमित मेंटेनेंस की जाती है ताकि इसकी पुरानी मशीनरी सही स्थिति में बनी रहे। हिंडन एयर बेस जैसे इवेंट्स (Air Force Day 2025) के लिए इसे म्यूजियम से लाया जाता है।