back to top
HomeIndian NavyIndian Navy की बड़ी उपलब्धि: स्वदेशी एयर ड्रॉप कंटेनर का सफल परीक्षण,...

Indian Navy की बड़ी उपलब्धि: स्वदेशी एयर ड्रॉप कंटेनर का सफल परीक्षण, मिग-29 फाइटर जेट अब होगा सुपरसोनिक रैंपेज मिसाइल से लैस

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.18 mintue

📍नई दिल्ली | 25 Jan, 2025, 10:10 AM

Indian Navy: भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में तैनात भारतीय नौसेना ने हाल ही में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। गोवा के तट पर एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण और सुपरसोनिक रैंपेज मिसाइल को मिग-29 लड़ाकू विमानों में शामिल करना, नौसेना की बढ़ती क्षमताओं का प्रतीक है।

Indian Navy Tests Air-Drop Container, MiG-29 Gets Supersonic Rampage Missiles

Indian Navy: एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण

24 जनवरी को गोवा के तट पर एयर ड्रॉपेबल कंटेनर (एडीसी-150) का सफल परीक्षण किया गया। इस तकनीक की मदद से युद्धपोतों को तटीय इलाकों पर लौटे बिना ही जरूरी रसद, उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकेंगी। भारतीय नौसेना के पी8आई टोही विमान के जरिए इस कंटेनर को समुद्री मोर्चे पर गिराया गया।

DRDO Raksha Kavach: गणतंत्र दिवस 2025 परेड में DRDO का रक्षा कवच, पहली बार कर्तव्यपथ पर दिखेगा प्रलय वेपन सिस्टम

यह कंटेनर 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है और इसे युद्ध और शांति दोनों समय में उपयोग किया जा सकता है। डीआरडीओ की तीन प्रयोगशालाओं—विशाखापट्टनम की नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लैबोरेटरी, आगरा की एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट और बेंगलुरु की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट—ने इसे विकसित किया है।

डीआरडीओ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा की। डीआरडीओ ने बताया कि यह ‘एयर ड्रॉपेबल कंटेनर’ समुद्र में शांति और युद्धकालीन दोनों परिस्थितियों में तैनात नौसेना के जहाजों तक रसद और जरूरी उपकरण पहुंचाने में सक्षम है। इस परीक्षण के दौरान कंटेनर को समुद्र में निर्धारित स्थान पर गिराया गया।

डीआरडीओ द्वारा विकसित यह कंटेनर पूरी तरह से स्वदेशी है। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय नौसेना को तटीय इलाकों पर वापस आए बिना लंबे समय तक समुद्र में तैनात रहने में मदद करना है। यह क्षमता भारत की रक्षा तैयारियों को और मजबूत बनाएगी।

यह भी पढ़ें:  BrahMos Aerospace: क्यों विवादों में घिरा देश के लिए अचूक मिसाइल बनाने वाला संस्थान? जानें क्या है पूरा मामला

समुद्री ऑपरेशंस में होगा फायदा

भारतीय नौसेना का क्षेत्रीय ऑपरेशन इंडियन ओशन, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी तक फैला है। ऐसे में तट से 2000 किमी या उससे अधिक दूरी पर तैनात जहाजों को तत्काल रसद पहुंचाना एक चुनौती भरा कार्य होता है। एयर ड्रॉपेबल कंटेनर के विकसित होने से युद्धपोत लंबे समय तक समुद्र में तैनात रह सकेंगे और उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

मिग-29 लड़ाकू विमानों के लिए रैंपेज मिसाइल

वहीं, भारतीय नौसेना ने अपनी हवाई क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए सुपरसोनिक रैंपेज मिसाइल को मिग-29 लड़ाकू विमानों में शामिल किया है। यह मिसाइल दुश्मन के रडार, एयरस्ट्रिप और अन्य सामरिक ठिकानों पर सटीक निशाना साध सकती है।

रैंपेज मिसाइल को इजराइल ने डेवलप किया है। यह मिसाइल 2019 के बालाकोट हवाई हमले में इस्तेमाल की गई स्पाइस 2000 से अधिक दूरी तक मार कर सकती है। इसे हाल ही में आईएनएस विक्रांत पर भी ट्रायल के दौरान इस्तेमाल किया गया।

नौसेना की बढ़ती ताकत

भारत की समुद्री सीमाओं पर बढ़ते खतरे और चीन के साथ सीमा विवाद के बीच, भारतीय नौसेना अपनी क्षमताओं को लगातार उन्नत कर रही है। लंबी दूरी तक निगरानी के लिए पी8आई विमान और नई तकनीकों को शामिल करने से नौसेना की तैयारियों में बड़ा बदलाव आया है।

रैंपेज मिसाइल और एयर ड्रॉपेबल कंटेनर जैसी तकनीकों का उपयोग यह साबित करता है कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। यह न केवल देश की सुरक्षा को सुदृढ़ करता है बल्कि मित्र देशों के साथ साझेदारी और सहयोग को भी बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़ें:  Indian Navy NUH RFI: सेना के बाद नेवी को भी चाहिए 76 नेवल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, जारी हुए 276 प्लेटफॉर्म के RFI, मेक इन इंडिया को मिलेगी प्राथमिकता
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp