HomeDefence Newsउप-राष्ट्रपति ने RDC 2026 में दिया बड़ा संदेश, NCC कैडेट्स को बताया...

उप-राष्ट्रपति ने RDC 2026 में दिया बड़ा संदेश, NCC कैडेट्स को बताया ‘न्यू इंडिया का चेहरा’

अपने संबोधन में उप-राष्ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनसीसी कैडेट्स के योगदान को विशेष रूप से याद किया। उन्होंने बताया कि करीब 72 हजार से ज्यादा कैडेट्स ने नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के कार्यों में स्वेच्छा से सेवा दी...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 5 Jan, 2026, 7:42 PM

NCC Republic Day Camp 2026: उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को दिल्ली कैंट स्थित डीजी एनसीसी कैंप में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र निर्माण और युवा विकास में एनसीसी की भूमिका की खुलकर तारीफ की और कैडेट्स को “न्यू इंडिया का चेहरा” बताया। उप-राष्ट्रपति ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं को अनुशासन, जिम्मेदारी और देशभक्ति के मूल्यों से जोड़ने का काम कर रहा है, जो भारत के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।

उद्घाटन समारोह में उप-राष्ट्रपति को एनसीसी के तीनों विंग थल सेना, नौसेना और वायुसेना के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने एनसीसी के हॉल ऑफ फेम का दौरा किया, जहां उन्हें संगठन की विरासत, उपलब्धियों और समय के साथ हुए विकास के बारे में जानकारी दी गई। उप-राष्ट्रपति ने कहा कि 78 सालों की यात्रा में एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन बन चुका है और यह अपने मूल उद्देश्य पर पूरी मजबूती से कायम है। (NCC Republic Day Camp 2026)

NCC Republic Day Camp 2026
NCC Republic Day Camp 2026

कैडेट्स को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उप-राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भारत के युवाओं में देश के प्रति विश्वास और एकजुट राष्ट्र के निर्माण के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने एनसीसी के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” का उल्लेख करते हुए कहा कि यही मूल्य कैडेट्स को आत्मविश्वासी और मूल्य-आधारित नागरिक बनाते हैं, जो विकसित भारत@2047 की नींव रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का जिक्र करते हुए उप-राष्ट्रपति ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की राह अनुशासित, कुशल और सेवा-भावना से भरे युवाओं से होकर गुजरती है। इस दिशा में एनसीसी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह युवाओं को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक और नैतिक रूप से भी मजबूत बनाता है। (NCC Republic Day Camp 2026)

यह भी पढ़ें:  Qatar Amir's India Visit: भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों की अपील; कतर में फंसे साथी को भारत वापस लाने की गुहार

अपने संबोधन में उप-राष्ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनसीसी कैडेट्स के योगदान को विशेष रूप से याद किया। उन्होंने बताया कि करीब 72 हजार से ज्यादा कैडेट्स ने नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के कार्यों में स्वेच्छा से सेवा दी है और एनसीसी कैडेट्स जरूरत पड़ने पर देश के लिए आगे आने से कभी पीछे नहीं हटते।

NCC Republic Day Camp 2026
NCC Republic Day Camp 2026

उप-राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर भारत के संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को सजीव रूप में दिखाता है। देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए कैडेट्स यहां एक साथ रहते हैं, प्रशिक्षण लेते हैं और आपसी समझ विकसित करते हैं। यह अनुभव उन्हें राष्ट्रीय एकता की असली भावना से जोड़ता है। (NCC Republic Day Camp 2026)

उन्होंने साहसिक गतिविधियों, अंतरराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज कार्यक्रमों, पर्यावरण संरक्षण और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में एनसीसी कैडेट्स के योगदान की भी सराहना की। केरल के वायनाड में आई बाढ़ के दौरान कैडेट्स द्वारा किए गए राहत कार्यों को उन्होंने अनुकरणीय बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि “पुनीत सागर अभियान”, “एक पेड़ मां के नाम”, “नशा मुक्त अभियान”, रक्तदान शिविर और “हर घर तिरंगा” जैसे अभियानों में एनसीसी की सक्रिय भागीदारी समाज के लिए प्रेरणादायक है।

एनसीसी ट्रेनिंग के आधुनिकीकरण पर बात करते हुए उप-राष्ट्रपति ने साइबर और ड्रोन ट्रेनिंग की शुरुआत तथा रिमोट पायलट ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज की बदलती तकनीकी और सुरक्षा चुनौतियों के दौर में ऐसे कदम युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करेंगे। यह प्रशिक्षण कैडेट्स को नई तकनीकों की समझ देगा और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा। (NCC Republic Day Camp 2026)

यह भी पढ़ें:  Exercise Trishul: एक्सरसाइज त्रिशूल में दिखाई दी भारत की मल्टी-डोमेन तैयारी, भारत की नई डायनामिक रिस्पोंस स्ट्रेटेजी
NCC Republic Day Camp 2026
NCC Republic Day Camp 2026

उप-राष्ट्रपति ने एनसीसी अधिकारियों, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के समर्पण की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन सभी की मेहनत से ही युवा पीढ़ी का चरित्र मजबूत होता है और देश को जिम्मेदार नागरिक मिलते हैं। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी सभी का मन मोह लिया, जिसमें भारत की विविध संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव की झलक देखने को मिली।

इस मौके पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षक और देशभर से आए 2400 से अधिक कैडेट्स मौजूद थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिला कैडेट्स भी शामिल थीं। गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का समापन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री रैली के साथ होगा, जिसमें कैडेट्स अपनी प्रशिक्षण क्षमता और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। (NCC Republic Day Camp 2026)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular