HomeIndian Air ForceDubai Airshow 2025: सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और LCA तेजस दिखाएंगे दुबई एयरशो...

Dubai Airshow 2025: सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और LCA तेजस दिखाएंगे दुबई एयरशो में जलवा

दुबई एयरशो में भारतीय वायुसेना का प्रदर्शन दुनिया की कई प्रसिद्ध टीमों के साथ होगा। इसमें सऊदी हाक्स, रूसी नाइट्स और यूएई की अल फुर्सान जैसी टीमें भी शामिल हैं...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 15 Nov, 2025, 2:38 PM

Dubai Airshow 2025: भारतीय वायुसेना की एक बड़ी टीम दुबई एयरशो 2025 में हिस्सा लेने के लिए अल मक्तूम एयरबेस पर पहुंच गई है। इस टीम में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान शामिल हैं। यह एयर शो 17 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाना है।

Guwahati Air display: गुवाहटी में ब्रह्मपुत्र के किनारे ब्रह्मोस के साथ सुखोई-30 ने दिखाए जलवे, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार चिकन नेक कॉरिडोर के पास वायुसेना ने दिखाई ताकत

दुबई (Dubai Airshow 2025) सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और LCA तेजस दिखाएंगे दुबई एयरशो में जलवापहुंचने पर वायुसेना ने अपने आधिकारिक एक्स–हैंडल पर लिखा कि “दुबई एयर शो के लिए, सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और तेजस लड़ाकू विमान समेत वायुसेना के दस्ते ने अल मकतूम एयरबेस पर लैंडिंग की है।” सूर्यकिरण टीम ने भी सोशल प्लेटफॉर्म पर संदेश दिया कि “हेलो दुबई! सूर्यकिरण टीम अल मकतूम एयरपोर्ट पर उतर गई है, दुबई एयर शो 2025 में हिस्सा लेने के लिए।”

सूत्रों के अनुसार, इस तैनाती का उद्देश्य भारत की हवाई क्षमता को दुनिया के सामने पेश करना और मिडिल ईस्ट में डिफेंस डिप्लोमेसी बढ़ाना है। एयर शो में 1,500 से अधिक एग्जीबीटर्स, 490 से अधिक प्रतिनिधिमंडल और 200 से अधिक विमान हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Tejas Mk1A fighter jet: HAL से आई खुशखबरी! जानें किस दिन मिलेगी भारतीय वायुसेना को तेजस मार्क1ए फाइटर जेट्स की चाबी?

Dubai Airshow 2025

सूर्यकिरण टीम 1996 में बनाई गई थी और यह हॉक एमके-132 विमान से प्रदर्शन करती है। पिछले वर्षों में इसने 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों में भाग लिया है और इसकी सटीक फॉर्मेशन और करतब विश्व प्रसिद्ध हैं। इस बार ‘मेक इन इंडिया’ के तहत डेवलप किए गए तेजस विमान भी इसमें शामिल है।

दुबई (Dubai Airshow 2025) के अल मकतूम एयरबेस पर पहुंचने के बाद वायुसेना के विंग कमांडर अशिष सुधीर मोगे ने बताया कि भारतीय दल में करीब 180 सदस्य शामिल हैं। वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे अभियान के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। सूर्यकिरण टीम ने सीधे उड़ान भरी, जबकि कुछ उपकरणों और स्टाफ को सी-17 ग्लोबमास्टर और सी-130J जैसे सैन्य परिवहन विमानों द्वारा भेजा गया है।

दुबई एयरशो (Dubai Airshow 2025) में भारतीय वायुसेना का प्रदर्शन दुनिया की कई प्रसिद्ध टीमों के साथ होगा। इसमें सऊदी हाक्स, रूसी नाइट्स और यूएई की अल फुर्सान जैसी टीमें भी शामिल हैं। एयर शो में तेजस और सूर्यकिरण के स्टैटिक व एयर डिस्प्ले दोनों होने हैं। स्टैटिक डिस्प्ले में विमान को करीब से देखने का अवसर होगा, जबकि एयर डिस्प्ले में सूर्यकिरण टीम अपनी फॉर्मेशन फ्लाइंग और करतब दिखाएगी। तेजस भी अपनी मैन्यूवेरेबिलिटी और एरोडायनामिक क्षमता का प्रदर्शन करेगा।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

यह भी पढ़ें:  Sukhoi-30MKI: जल्द ही भारत के सुखोई-30 के आगे ढेर होगा चीन का लेटेस्ट J-35 फाइटर जेट! रूस ने दिया सुखोई-57 का इंजन लगाने का ऑफर
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular