Siachen Glacier: लद्दाख में कड़कड़ाते जाड़े के बीच दुनिया के सबसे ऊंचे और ठंडे युद्धक्षेत्र सियाचिन पहुंचे फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला

Siachen Glacier: Amid Harsh Winter in Ladakh, Fire and Fury Corps GOC Lt Gen Hitesh Bhalla Visits the World's Highest and Coldest Battlefield
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.18 mintue

📍नई दिल्ली | 8 months ago

Siachen Glacier: सियाचिन ग्लेशियर, जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा और ठंडा युद्धक्षेत्र है, एक बार फिर चर्चा में है। 29 नवंबर 2024 को फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला, एससी**, एसएम, वीएसएम, ने इस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे का मकसद सियाचिन की दुर्गम परिस्थितियों में तैनात जवानों से बातचीत करना, उनका हौसला बढ़ाना और उनकी तैयारियों का जायजा लेना था।

Siachen Glacier: Amid Harsh Winter in Ladakh, Fire and Fury Corps GOC Lt Gen Hitesh Bhalla Visits the World's Highest and Coldest Battlefield

Siachen Glacier: दुर्गम परिस्थितियों में तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाया

लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने जवानों से बातचीत के दौरान उनके साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने जवानों को प्रोत्साहित किया कि वे इसी उत्साह और दृढ़ता के साथ अपने कार्यों में लगे रहें। यह क्षेत्र जहां तापमान अक्सर -50 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है, वहां तैनात जवानों का जज्बा और देशभक्ति की भावना काबिले-तारीफ है। जीओसी ने जवानों से कहा, “आपका साहस और बलिदान ही देश की सुरक्षा का आधार है।”

ऑपरेशनल तैयारियों का किया निरीक्षण

दौरे के दौरान जीओसी ने सियाचिन में तैनात यूनिट्स की ऑपरेशनल तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जवान किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने यहां की कड़ी जलवायु और दुर्गम इलाके में जवानों की रणनीतिक तैयारियों को देखकर संतोष जताया और कहा कि सियाचिन में उनकी उपस्थिति ही दुश्मन को एक कड़ा संदेश है।

यह भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: भारतीय वायुसेना और सेना की तैयारियां जोरों पर, लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज

Siachen Glacier: Amid Harsh Winter in Ladakh, Fire and Fury Corps GOC Lt Gen Hitesh Bhalla Visits the World's Highest and Coldest Battlefield

जवानों की हौसलाअफजाई के लिए खास प्रयास

इस दौरे के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने जवानों के साथ समय बिताया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि सेना उनकी जरूरतों और सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रही है। जवानों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह वे इन कठोर परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

सियाचिन: देशभक्ति और चुनौती का प्रतीक

सियाचिन ग्लेशियर का नाम सुनते ही भारतवासियों के दिल में गर्व की भावना जाग जाती है। यह क्षेत्र 1984 से भारतीय सेना के नियंत्रण में है और तब से यहां जवान हर मौसम में तैनात रहते हैं। यहां का जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी, तीव्र ठंड, और दुर्गम इलाके, ये सब इस स्थान को दुनिया के सबसे मुश्किल क्षेत्रों में से एक बनाते हैं।

Siachen Glacier: Amid Harsh Winter in Ladakh, Fire and Fury Corps GOC Lt Gen Hitesh Bhalla Visits the World's Highest and Coldest Battlefield

आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं का उपयोग

सियाचिन में तैनात जवानों के लिए आधुनिक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने इन इक्पिवमेंट्स और सुविधाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि जवानों को हर संभव मदद मिले। सेना ने सियाचिन में ऑपरेशनल तैयारियों को और मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें बेहतर टेंट, गर्म कपड़े, और पोषण युक्त भोजन शामिल हैं।

सियाचिन का रणनीतिक महत्व

सियाचिन ग्लेशियर का रणनीतिक महत्व केवल इसकी ऊंचाई या जलवायु के कारण नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक स्थिति में भी अहम भूमिका निभाता है। भारत की उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा के लिए सियाचिन में भारतीय सेना की उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण है। यहां तैनात जवानों का साहस और बलिदान पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें:  ALH Dhruv Grounded: ध्रुव हेलीकॉप्टर के ग्राउंड होने से बॉर्डर सप्लाई पर पड़ा असर, सेना ने सिविल हेलीकॉप्टरों से संभाली कमान!

Siachen Glacier: Amid Harsh Winter in Ladakh, Fire and Fury Corps GOC Lt Gen Hitesh Bhalla Visits the World's Highest and Coldest Battlefield

जवानों के लिए प्रेरणादायक क्षण

लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला का यह दौरा जवानों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। उनकी उपस्थिति ने जवानों को न केवल मनोबल बढ़ाने का काम किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि देश उनके बलिदान और कठिनाइयों को समझता है। जीओसी ने जवानों को प्रेरित करते हुए कहा, “देश आप पर गर्व करता है और आपकी सेवा के लिए सदैव आभारी रहेगा।”

सियाचिन में सेना का मिशन जारी

सियाचिन में भारतीय सेना का मिशन ऑपरेशन मेघदूत केवल सीमा की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दुश्मन को यह संदेश देने का भी है कि भारत अपनी भूमि की रक्षा के लिए हर समय तैयार है। यहां तैनात जवान न केवल अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, बल्कि देश के हर नागरिक के दिल में एक खास जगह बना रहे हैं।

जवानों की कड़ी मेहनत को सलाम

सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात जवानों की कड़ी मेहनत, समर्पण और साहस को हर भारतीय सलाम करता है। यह दौरा एक बार फिर यह दिखाता है कि भारतीय सेना हर स्थिति में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है।

लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला का सियाचिन दौरा न केवल जवानों के लिए उत्साहवर्धक रहा, बल्कि यह देशवासियों के लिए भी यह संदेश था कि सियाचिन के ये वीर सैनिक भारत की सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US