Ex Shakti 2025: भारत-फ्रांस सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2025’ 18 जून से 1 जुलाई तक, इस बार ला कैवेलरी में होगी एक्सरसाइज

Ex Shakti 2025: India-France Joint Military Exercise to Be Held in La Cavalerie from June 18 to July 1
Pic Source: Indian Army
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
भारत और फ्रांस के बीच 7वां संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति 2024 मेघालय के उमरोई में 13 से 26 मई 2024 तक आयोजित किया गया था। इस अभ्यास में भारतीय सेना की मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट से 60 सैनिकों ने हिस्सा लिया, जबकि फ्रांस की 21वीं मरीन इन्फैंट्री रेजिमेंट की टुकड़ी शामिल हुई। मेघालय का जंगली और पहाड़ी इलाका इस अभ्यास के लिए चुना गया, क्योंकि यह आतंकवाद-रोधी और जंगल वारफेयर की ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन था...
Read Time 0.21 mintue

📍नई दिल्ली | 2 months ago

Ex Shakti 2025: भारत और फ्रांस के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के लिए, दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का आठवां संस्करण 18 जून से 1 जुलाई 2025 तक फ्रांस के ला कैवेलरी (La Cavalerie) में आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है, ताकि वे अलग-अलग तरह के ऑपरेशन्स जैसे आतंकवाद के खिलाफ जंग में बेहतर काम कर सकें।

‘शक्ति’ अभ्यास की शुरुआत 2011 में हुई थी और यह हर साल में होता है, एक बार भारत में तो दूसरी बार फ्रांस में।इसका पिछला संस्करण मई 2024 में भारत के मेघालय में संयुक्त प्रशिक्षण नोड (Joint Training Node) उमरोई में हुआ था। अब फ्रांस में होने वाला यह अभ्यास दोनों देशों के रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा।

अभ्यास का उद्देश्य

‘शक्ति 2025’ का उद्देश्य है दोनों सेनाओं के बीच आपसी तालमेल बढ़ाना है। यह अभ्यास दोनों देशों को अपनी बेस्ट ट्रेनिंग और तरीके शेयर करने का मौका देगा। इससे रक्षा सहयोग बढ़ेगा और भारत-फ्रांस के रिश्ते और मजबूत होंगे। आज के युद्ध में जमीन, हवा, समुद्र, साइबर और स्पेस जैसे कई डोमेन में एक साथ काम करना पड़ता है। इस अभ्यास में सैनिकों को आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन्स और मुश्किल हालात में काम करने की ट्रेनिंग मिलेगी।

अभ्यास में क्या होगा

इस अभ्यास में कई तरह की सैन्य गतिविधियां होंगी, जैसे मिलिट्री ड्रिल्स, जॉइंट ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजी पर फोकस किया जाएगा। अभ्यास के दौरान दोनों देशों के जवान हथियारों का इस्तेमाल, युद्ध के तरीके और इमरजेंसी में तेजी से कैसे रिस्पॉन्स किया जाए, इसका अभ्यास करेंगे। एक्सरसाइज के दौरान टैंक्स, आर्मर्ड व्हीकल्स और हेलिकॉप्टर्स जैसे मॉडर्न इक्विपमेंट्स इस्तेमाल होंगे। सिमुलेटेड मिशन्स के जरिए सैनिकों को रियल-टाइम में डिसीजन लेने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि वे असल जंग जैसे हालात में बेहतर काम कर सकें।

यह भी पढ़ें:  MacGregor Memorial Medal 2024: भारतीय सेना के जांबाज पर्वतारोही कर्नल जामवाल को मिला प्रतिष्ठित ‘मैकग्रेगर मेडल’, सीडीएस जनरल चौहान ने किया सम्मानित

2024 में मेघालय के उमरोई में हुई थी एक्सरसाइज

इससे पहले भारत और फ्रांस के बीच 7वां संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति 2024 मेघालय के उमरोई में 13 से 26 मई 2024 तक आयोजित किया गया था। इस अभ्यास में भारतीय सेना की मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट से 60 सैनिकों ने हिस्सा लिया, जबकि फ्रांस की 21वीं मरीन इन्फैंट्री रेजिमेंट की टुकड़ी शामिल हुई। मेघालय का जंगली और पहाड़ी इलाका इस अभ्यास के लिए चुना गया, क्योंकि यह आतंकवाद-रोधी और जंगल वारफेयर की ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन था। दोनों सेनाओं ने मिलकर टोही मिशन, घेराबंदी, तलाशी, और आतंकवादियों से निपटने की रणनीतियां समेत कई तरह के युद्ध अभ्यास किए थे। इस दौरान आधुनिक हथियार, ड्रोन, और संचार उपकरणों का भी इस्तेमाल हुआ। इससे दोनों सेनाओं को नई तकनीकों को समझने और एक-दूसरे के साथ काम करने का मौका मिला।

Indian Army Helicopter Fleet: पुराने हेलीकॉप्टर बेड़े को बदलेगी भारतीय सेना, शामिल करेगी 250 नए चॉपर, ये कॉप्टर हैं रेस में

शक्ति एक्सरसाइज इंडिया-फ्रांस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का हिस्सा है, जो 2011 में शुरू हुई थी। यह एक्सरसाइज लैंड (शक्ति), सी (वरुणा) और एयर (गरुड़ा) डोमेन्स में होने वाली बाइलेटरल ट्रेनिंग का हिस्सा है। जनवरी 2024 में प्रेसिडेंट मैक्रों और प्राइम मिनिस्टर मोदी की मीटिंग में, दोनों देशों ने अपनी डिफेंस कोऑपरेशन को और मजबूत करने पर जोर दिया। उसके बाद फ्रेंच नेवी और आर्मी चीफ ने भी भारत का दौरा किया, जबकि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने अप्रैल 2024 में फ्रांस का विजिट किया था। वहीं इस साल भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी फ्रांस दौरे पर गए थे।

यह भी पढ़ें:  Apache Helicopters: जल्द खत्म होगा इंतजार! भारतीय सेना को दिसंबर 2024 में मिलेगा पहला AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर बैच
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US