back to top
HomeIndian Air ForceIAF Combined Graduation Parade: एयर फोर्स अकादमी में आयोजित हुई कंबाइंड ग्रेजुएशन...

IAF Combined Graduation Parade: एयर फोर्स अकादमी में आयोजित हुई कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड, 204 कैडेट्स को मिला कमीशन

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.12 mintue

📍नई दिल्ली | 14 Dec, 2024, 4:20 PM

IAF Combined Graduation Parade: आज 14 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के एयर फोर्स अकादमी (AFA) डुंडीगल में एक भव्य Combined Graduation Parade (CGP) का आयोजन किया गया। इस परेड के जरिए भारतीय वायुसेना (IAF) के फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के फ्लाइट कैडेट्स का प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, जो कि भारतीय वायुसेना के प्रमुख (CAS) हैं, इस परेड के रिव्यूइंग ऑफिसर (RO) थे और उन्होंने परेड में सम्मिलित होने वाले फ्लाइट कैडेट्स को राष्ट्रपति की कमीशन प्रदान की। इस बार कुल 204 कैडेट्स ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की, जिनमें 178 पुरुष और 26 महिलाएं शामिल थीं।

IAF Combined Graduation Parade: 204 Cadets Commissioned at Air Force Academy

IAF Combined Graduation Parade: वायुसेना प्रमुख बने रिव्यूइंग ऑफिसर

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का स्वागत एयर मार्शल नागेश कपूर, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ट्रेनिंग कमांड और एयर मार्शल एस श्रीनिवास, कमांडेंट, एयर फोर्स अकादमी द्वारा किया गया। इसके बाद, परेड ने रिव्यूइंग ऑफिसर को जनरल सल्यूट दिया और एक शानदार मार्च पास्ट हुआ।

इस अवसर पर भारतीय नौसेना के नौ अधिकारियों, भारतीय कोस्ट गार्ड के नौ अधिकारियों और एक मित्र राष्ट्र के एक अधिकारी को भी उड़ान प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ‘विंग्स’ से सम्मानित किया गया। इस समारोह में भारतीय वायुसेना के उच्च अधिकारी, परिवार के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

IAF Combined Graduation Parade: 204 Cadets Commissioned at Air Force Academy

कमीशनिंग समारोह का महत्व

परेड का सबसे अहम पल था ‘कमीशनिंग समारोह’, जिसमें स्नातक कैडेट्स को उनके ‘रैंक’ से नवाजा गया। इस समारोह में, अकादमी के कमांडेंट ने स्नातक अधिकारियों को एक शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने देश की संप्रभुता और सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:  IAF squadrons: दो मोर्चों पर एक साथ हुई जंग तो 29 स्क्वॉड्रन के साथ कैसे लड़ेगी वायुसेना? जानें चीन-पाकिस्तान के पास कितने हैं फाइटर जेट?

इसके बाद, परेड के बीच में प्रशिक्षक विमानों द्वारा एक शानदार फ्लाईपास्ट भी किया गया, जिसमें पिलाटस PC-7 MkII, हॉक, किरण और चेतक विमान शामिल थे। इन विमानों की समन्वित उड़ान ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

IAF Combined Graduation Parade: 204 Cadets Commissioned at Air Force Academy

अपने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्नातक अधिकारियों को रिव्यूइंग ऑफिसर ने पुरस्कार प्रदान किए। फ्लाइंग ब्रांच के फ्लाइंग ऑफिसर पराग धांकर को ‘President’s Plaque’ और ‘Chief of the Air Staff Sword of Honour’ से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें पायलट कोर्स में कुल मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया। ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के फ्लाइंग ऑफिसर राम प्रसाद गुर्जर को भी ‘President’s Plaque’ प्रदान किया गया।

IAF Combined Graduation Parade: 204 Cadets Commissioned at Air Force Academy

रिव्यूइंग ऑफिसर ने परेड को संबोधित करते हुए सभी कैडेट्स की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि, “आप सभी ने जिस अनुशासन, आत्मविश्वास और समर्पण के साथ अपनी ट्रेनिंग पूरी की है, वह वायुसेना के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने यह भी बताया कि वायुसेना के पायलट और अधिकारी के रूप में आपको बहुत जिम्मेदारी और चुनौती मिलेगी, लेकिन आपका प्रशिक्षण आपको इस कार्य के लिए तैयार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि “आप सभी भविष्य के नेता हैं और वायुसेना की दिशा तय करेंगे।”

परेड के अंत में, नए कमीशन किए गए अधिकारियों ने “प्रथम पग” एयर फोर्स में डाला और वे दो कॉलमों में मार्च करते हुए देशभक्ति के जोश से भरे हुए थे। इस विशेष मौके पर, PC-7 MK-II, SU-30 MKI विमान, सारंग हेलीकॉप्टर डेमोंस्ट्रेशन टीम और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) का शानदार एरोबेटिक्स प्रदर्शन भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें:  MiG-21 Variants History: मिग-21 इंटरसेप्टर से कैसे बना “रनवे बस्टर”, जानिए हर वैरिएंट की कहानी, 4th जनरेशन फाइटर जेट्स को दे सकता था मात

IAF Combined Graduation Parade: 204 Cadets Commissioned at Air Force Academy

कमीशनिंग समारोह वायुसेना अधिकारियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन होता है, क्योंकि इसे वे अपने परिवार और प्रियजनों के सामने राष्ट्रपति की कमीशन प्राप्त करते हैं। यह उनके करियर का एक अहम दिन होता है और उनके जीवन में यह हमेशा यादगार रहता है, क्योंकि यह दिन उनके राष्ट्र की सेवा में एक नई शुरुआत का प्रतीक होता है।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
हरेंद्र चौधरी
हरेंद्र चौधरीhttp://harendra@rakshasamachar.com
हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवादों, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं।📍 Location: New Delhi, in 🎯 Area of Expertise: Defence, Diplomacy, National Security

Most Popular

Share on WhatsApp