HomeDefence SharesZen Technologies defence stock: सात फीसदी गिरा शेयर, 675 करोड़ रुपये की...

Zen Technologies defence stock: सात फीसदी गिरा शेयर, 675 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के बावजूद निवेशक निराश

शेयर बाजार में कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 1,329.05 रुपये पर खुला और दिन के दौरान 1,305.60 रुपये के निचले स्तर तक गया। गुरुवार को यह शेयर 1,397.05 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 12,000 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍हैदराबाद | 27 Oct, 2025, 3:44 PM

Zen Technologies defence stock: भारतीय डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को करीब 6.54 फीसदी गिर गए। कंपनी के दूसरे तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे। मुनाफे में थोड़ी बढ़त दिखी, वहीं साल-दर-साल रेवेन्यू में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Defence Stocks: इस कंपनी के शेयर में दिखी जबरदस्त तेजी, गोल्डमैन सैक्स ने क्यों किया “टॉप पिक” लिस्ट में शामिल

शेयर बाजार में कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 1,329.05 रुपये पर खुला और दिन के दौरान 1,305.60 रुपये के निचले स्तर तक गया। गुरुवार को यह शेयर 1,397.05 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 12,000 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर है।

जेन टेक्नोलॉजीज ने तिमाही के दौरान 174 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.1 फीसदी कम रहा। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू 10.1 फीसदी बढ़ा है।

कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 62 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 53 करोड़ से 17 रुपये ज्यादा है। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 63 करोड़ रुपये था, यानी साल-दर-साल आधार पर 1.6 फीसदी की गिरावट रही।

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 41 फीसदी से घटकर 37 फीसदी रह गई, लेकिन ईबीआईटीडीए मार्जिन में सुधार हुआ और यह 51.88 फीसदी पर पहुंचा गया। कंपनी ने बताया कि मुनाफे में 26 करोड़ रुपये की “अन्य आय” शामिल थी।

जेन टेक्नोलॉजीज कंपनी का टर्नओवर पिछले साल की तुलना में कम रहा, लेकिन मजबूत ईबीआईटीडीए मार्जिन ने प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी। कंपनी की दूसरी यूनिट्स एप्लाइड रिसर्च इंटरनेशनल और यूनिस्ट्रिंग टेक सोल्यूशन्स ने अच्छे रिजल्ट दिए हैं।

यह भी पढ़ें:  ATAGS: भारत फोर्ज और रक्षा मंत्रालय के बीच ATAGS कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत हुई शुरू, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर भारत पहल को मिल सकती है बड़ी कामयाबी

कंपनी के पास सितंबर 2025 तक 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लिक्विडिटी है और यह रिसर्च एंड डेवलपमेंट में लगातार निवेश कर रही है।
वहीं, “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद सरकार की आपातकालीन रक्षा खरीद प्रक्रियाओं के कारण कुछ सामान्य टेंडर की मंजूरी में देरी हुई है, लेकिन ऑर्डर बुक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

कंपनी ने तिमाही के दौरान रक्षा तकनीक के चार अहम सेक्टर रोबोटिक्स, ड्रोन, नेवल सिस्टम्स और लोइटरिंग म्यूनिशन में स्ट्रेटेजिक एक्विजिशन्स पूरे किए। इन सौदों में एप्लाइड रिसर्च इंटरनेशनल, भैरव रोबोटिक्स, वेक्टर टेक्निक्स और टिसा एयरोस्पेस शामिल हैं।

इन एक्विजिशन्स से कंपनी के पास 121 से अधिक बौद्धिक संपद और तैयार आर एंड डी प्रोटोटाइप्स आए हैं। इससे प्रोडक्शन डेलपमेंट की रफ्तार करीब दो साल तक बढ़ जाएगी और क्रॉस-सेलिंग के मौके भी बढ़ेंगे।

सितंबर 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 675.04 करोड़ रुपये रही। इसमें 190.53 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी सहायक कंपनियों की है। घरेलू ऑर्डर 554.12 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर 120.92 करोड़ रुपये के हैं।

डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकसान का जोखिम होता है। इसलिए, निवेशकों को शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

यह भी पढ़ें:  Defence Production: रक्षा मंत्री की उद्योग जगत से अपील- डिफेंस प्रोडक्शन में बढ़ाएं योगदान, ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी रक्षा उपकरणों से बढ़ी भारत की साख
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular