back to top
HomeDefence SharesDefence Stocks: छह माह में 62 फीसदी उछला यह डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज...

Defence Stocks: छह माह में 62 फीसदी उछला यह डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज हाउस ने क्यों बताया बुलिश? क्या लगाना चाहिए दांव?

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने अपने लेटेस्ट एनालिसिस में कहा है कि यह डिफेंस स्टॉक निकट भविष्य में और 36 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज कर सकता है। कंपनी ने एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का नया प्राइस टारगेट 2,155 से 2,380 रुपये के बीच तय किया है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.3 mintue

📍नई दिल्ली | 17 Oct, 2025, 5:21 PM

Defence Stocks: हैदराबाद स्थित डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) के शेयर ने पिछले छह महीनों में जोरदार बढ़त दर्ज की है। स्टॉक 62 फीसदी की छलांग लगाते हुए इस हफ्ते बीएसई पर 2,319.20 रुपये और एनएसई पर 2,318.80 रुपये के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

BEML Defence MoU: बीईएमएल और किनेको ने डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए मिलाया हाथ, शेयरों में तेजी

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने अपने लेटेस्ट एनालिसिस में कहा है कि यह डिफेंस स्टॉक निकट भविष्य में और 36 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज कर सकता है। कंपनी ने एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का नया प्राइस टारगेट 2,155 से 2,380 रुपये के बीच तय किया है।

एक्सिस डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एमटीएआर का स्टॉक हाल ही में एक फॉलिंग चैनल पैटर्न से ब्रेकआउट कर चुका है, जो इसके मजबूती के संकेत दे रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि 1,200 से 1,250 रुपये का सपोर्ट जोन कई बार टेस्ट हुआ और वहां से मजबूत रिकवरी देखने को मिली है। ब्रोकरेज के अनुसार, स्टॉक का आरएसआई इंडिकेटर बुलिश पोजिशन दिखा रहा है, जो आगे और तेजी का संकेत है।

मार्केट डेटा के अनुसार, एमटीएआर का शेयर इस समय अपने 5, 10, 20, 30, 50, 100 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 8,973 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि शुक्रवार को लगभग 1.51 लाख शेयरों का कारोबार 34.39 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें:  BrahMos Missile Deal: गुड न्यूज! ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को मिलने वाला है नया खरीदार, भारत-वियतनाम के बीच जल्द हो सकती है डील

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस तेजी के पीछे कंपनी की संभावित साझेदारी की खबर मुख्य कारण है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मिलकर भारत के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने की तैयारी शुरू की है।

यह परियोजना लगभग 15,000 करोड़ रुपये की है और इसे भारत की रक्षा क्षमता को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है। यह साझेदारी अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुई है, लेकिन बाजार विश्लेषकों का कहना है कि यह खबर ही निवेशकों के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत बनी।

कंपनी का यह कदम MTAR को भारत के डिफेंस इंडस्ट्री में एक मजबूत स्थान दिला सकता है, क्योंकि AMCA प्रोजेक्ट भारतीय वायुसेना के लिए सबसे महत्वाकांक्षी लड़ाकू विमान कार्यक्रमों में से एक है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एमटीएआर टेक्नोलॉजीज आने वाले महीनों में न्यूक्लियर एनर्जी और एयरोस्पेस डिवीजन में बड़े ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद कर रही है। कंपनी के मुताबिक, न्यूक्लियर सेगमेंट में लगभग 1,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स अगले तीन से छह महीनों में बुक हो सकते हैं।

इसके अलावा, कंपनी की क्लीन एनर्जी यूनिट जो अमेरिकी कंपनी ब्लूम एनर्जी कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी में काम करती है, आने वाले तिमाहियों में मजबूत ग्रोथ दे सकती है।

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज भारत की एक अग्रणी इंजीनियरिंग और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसके पास हैदराबाद में सात प्रोडक्शन यूनिट्स हैं। कंपनी पिछले चार दशकों से रक्षा, एयरोस्पेस और ऊर्जा क्षेत्रों में काम कर रही है। इसके प्रमुख क्लाइंट्स में इसरो, डीआरडीओ, एनपीसीआईएल, एचएएल, भारत डायनेमिक्स और अमेरिका की ब्लूम एनर्जी कॉर्प शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Bharat Electronics: बीईएल को मिला 592 करोड़ रुपये का नया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट, कवच सिस्टम और टैंक अपग्रेड पर फोकस

डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकसान का जोखिम होता है। इसलिए, निवेशकों को शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp