back to top
HomeDefence SharesDefence Stocks India: एचडीएफसी डिफेंस फंड ने रक्षा क्षेत्र के इन शेयरों...

Defence Stocks India: एचडीएफसी डिफेंस फंड ने रक्षा क्षेत्र के इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, इन कंपनियों में मिलेगा बंपर रिटर्न!

रिपोर्ट्स के अनुसार, एचडीएफसी डिफेंस फंड ने सितंबर माह में कुल 6 डिफेंस कंपनियों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। डिफेंस फंड ने यह विस्तार तब किया है जब भारत का रक्षा बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.2 mintue

📍नई दिल्ली | 12 Oct, 2025, 1:58 PM

Defence Stocks India: भारत के प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की एचडीएफसी डिफेंस फंड ने सितंबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। फंड ने डिफेंस सेक्टर के कई शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिनमें मझगांव डॉक बिल्डर्स, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड, एएचएल, बीईएल और सोलर इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इसके साथ ही फंड ने आयशर मोटर्स को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।

Defence Shares Weekly Report: डिफेंस शेयर्स में हल्की गिरावट, ये शेयर रहे टॉप गेनर्स, देख लें टॉप लूजर्स की लिस्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, एचडीएफसी डिफेंस फंड ने सितंबर माह में कुल 6 डिफेंस कंपनियों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। डिफेंस फंड ने यह विस्तार तब किया है जब भारत का रक्षा बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है। मझगांव मझगांव डॉक बिल्डर्स का प्रदर्शन पिछले एक वर्ष में मजबूत रहा है और यह कंपनी नौसैनिक जहाजों और पनडुब्बियों के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है। कंपनी के शेयरों में पिछले छह महीनों में 40% तक की वृद्धि हुई है।

इसी तरह भारत डायनेमिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी सरकारी डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों कंपनियां मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स निर्माण में अग्रणी हैं। फंड हाउस ने इन दोनों में अपनी हिस्सेदारी को थोड़ा बढ़ाते हुए लंबे समय के निवेश के रूप में रखा है।

कोचीन शिपयार्ड में भी फंड ने अपनी स्थिति मजबूत की है। यह कंपनी नौसेना के लिए नए जहाजों के निर्माण में सक्रिय है और हाल ही में उसे भारतीय नौसेना से 20,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

यह भी पढ़ें:  Defence Stocks India: डिफेंस सेक्टर में तेजी का नया दौर! HAL-BEL जैसे शेयरों पर नई रिपोर्ट में बड़ा अपडेट

फंड ने सोलर इंडस्ट्रीज में भी निवेश बढ़ाया है, जो रक्षा क्षेत्र में एक्सप्लोसिव और मिसाइल सिस्टम्स की आपूर्ति करती है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.25 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है और इसे प्राइवेट सेक्टर की सबसे सफल डिफेंस कंपनियों में गिना जाता है।

मार्केट डेटा के अनुसार, एचडीएफसी डिफेंस फंड के कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 6,800 करोड़ रुपये से अधिक हो गए हैं। फंड का 85% निवेश डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनियों में है, जबकि बाकी 15% अन्य इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में लगाया गया है।

विश्लेषकों के अनुसार, डिफेंस सेक्टर में निवेश बढ़ाने का निर्णय उस समय आया है जब सरकार ने 2025–26 के बजट में रक्षा पूंजीगत व्यय को 1.8 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया है। साथ ही ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजनाओं के तहत निजी कंपनियों को रक्षा निर्माण में भागीदारी के अधिक अवसर दिए जा रहे हैं।

मझगांव डॉक, बीईएल, एचएएल और कोचीन शिपयार्ड जैसी कंपनियों के पास लंबे समय के सरकारी ऑर्डर हैं। सितंबर के आंकड़ों के अनुसार, फंड ने मझगांव डॉक में 2.1%, बीईएल में 1.8%, और सोलर इंडस्ट्रीज में 1.5% तक हिस्सेदारी बढ़ाई है।

सितंबर माह में एचडीएफसी डिफेंस फंड का कुल रिटर्न लगभग 3.2% रहा, जबकि एक वर्ष में फंड ने करीब 38% तक का वार्षिक रिटर्न दर्ज किया।

डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकसान का जोखिम होता है। इसलिए, निवेशकों को शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।

यह भी पढ़ें:  क्या है भारतीय नौसेना का Project 17A? मात्र 37 महीनों में बना 'समंदर का शिकारी! ब्लू वॉटर ऑपरेशंस के लिए तैयार नया स्टील्थ वॉरशिप INS Udaygiri

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp