HomeDefence SharesDefence Stocks: अचानक क्यों उछला इस डिफेंस कंपनी का शेयर, स्टॉक में...

Defence Stocks: अचानक क्यों उछला इस डिफेंस कंपनी का शेयर, स्टॉक में आया पांच फीसदी का उछाल

इस डील के तहत भारत फोर्ज लगभग 2.5 लाख कार्बाइन राइफलें सेना को सप्लाई करेगी, जबकि शेष 1.75 लाख राइफलें अदाणी ग्रुप की डिफेंस कंपनी पीएलआर सिस्टम्स बनाएगी...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 23 Oct, 2025, 2:19 PM

Defence Stocks: भारत फोर्ज के शेयरों में बुधवार को 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। यह उछाल उस खबर के बाद आया जिसमें बताया गया कि भारतीय सेना ने कंपनी को 2,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर सेना के लिए 4.25 लाख नई क्लोज क्वॉर्टर बैटल (CQB) कार्बाइन राइफलें बनाने के लिए दिया गया है। यह ऑर्डर मेक इन इंडिया पहल का हिस्साा

Close Quarter Battle Carbine: भारतीय सेना को मिलेंगी लेटेस्ट सीक्यूबी कार्बाइन्स, 4.25 लाख राइफलें होंगी सप्लाई

इस डील के तहत भारत फोर्ज लगभग 2.5 लाख कार्बाइन राइफलें सेना को सप्लाई करेगी, जबकि शेष 1.75 लाख राइफलें अदाणी ग्रुप की डिफेंस कंपनी पीएलआर सिस्टम्स बनाएगी।

भारत फोर्ज शेयर प्राइस

इस खबर के बाद कंपनी के शेयर ने ट्रेडिंग सत्र में तेजी दिखाई और 1,304.90 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 1,243.60 रुपये से करीब 5 फीसदी अधिक था। भारत फोर्ज का मौजूदा मार्केट कैपिटल 62,247 करोड़ रुपये है। पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयरों ने 163 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

रक्षा समाचार डॉट कॉम ने कल बताया था कि यह डील भारतीय सेना के लंबे समय से चल रहे सीक्यूबी कार्बाइन प्रोक्योरमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है। नए 5.56 मिमी कैलिबर के कार्बाइन राइफलें सैनिकों को नजदीकी मुकाबले में मदद मिलेगी। इन हथियारों में डीआरडीओ की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो आधुनिक युद्धक्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर डेवलप की गई है।

ये कार्बाइन पुरानी 9 मिमी स्टर्लिंग कार्बाइन की जगह लेगी। बता दें कि दोनों कंपनियों को अगले साल से डिलीवरी शुरू करनी है।

यह भी पढ़ें:  Apollo Micro Systems क्यों बना हुआ है मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक? DRDO से मिली टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की ये बड़ी मंजूरी

भारत फोर्ज कंपनी तीन प्रमुख क्षेत्रों ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल और डिफेंस सेक्टर में काम करती है। रक्षा क्षेत्र में, कंपनी हाई-प्रिसिजन हथियार पार्ट्स, रॉकेट लॉन्चर कंपोनेंट्स, और आधुनिक राइफल सिस्टम्स का उत्पादन करती है।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular