back to top
HomeDefence NewsJaish Female Wing: जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की हेड निकली डॉक्टर शाहीन,...

Jaish Female Wing: जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की हेड निकली डॉक्टर शाहीन, पाकिस्तान से था सीधा लिंक

डॉ. शाहीन के मोबाइल और लैपटॉप से मिले डेटा में पाकिस्तान की सादिया अजहर के साथ एन्क्रिप्टेड चैट्स मिली हैं। इन बातचीत में महिलाओं की भर्ती, हथियारों की खरीद और भारत में “जमात-ए-मोमिनात” की शाखा फैलाने की बातें दर्ज हैं...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 11 Nov, 2025, 2:48 PM

Jaish Female Wing: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट की जांच के बीच फरीदाबाद से हुई एक महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार महिला डॉक्टर डॉ. शाहीन शाहिद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-ए-मोमिनात की भारत प्रमुख थी।

Delhi Blast Update: रेड फोर्ट के आसपास मोबाइल डंप डेटा जुटा रही जांच एजेंसियां, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन शाहिद का सीधा संपर्क पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की प्रमुख सादिया अजहर से था। सादिया, जैश के मुखिया मसूद अजहर की बहन है और उसका पति यूसुफ अजहर 1999 में हुए कंधार विमान अपहरण के साजिशकर्ताओं में शामिल था।

Jaish Female Wing: भारत में महिलाओं को आतंकी नेटवर्क से जोड़ रही थी शाहीन

जांच में सामने आया है कि डॉ. शाहीन शाहिद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में काम करती थी और वहीं से उसने अपने नेटवर्क को मजबूत किया। वह भारत में महिला आतंकियों की भर्ती और ट्रेनिंग का काम संभाल रही थी। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि शाहीन का मकसद भारतीय महिलाओं को जैश-ए-मोहम्मद के कट्टर नेटवर्क से जोड़ना और उन्हें “जिहाद” के नाम पर तैयार करना था।

शाहीन को सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ जो कई राज्यों में सक्रिय था।

Jaish Female Wing: कार से मिली एके-47 राइफल और 83 राउंड

जांच एजेंसियों ने शाहीन की स्विफ्ट कार को जब्त किया है। कार की तलाशी के दौरान एक क्रिनकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 राउंड बरामद किए गए। इसके अलावा, एक पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, दो खाली शेल और कई कम्युनिकेशन डिवाइस मिली हैं।

यह भी पढ़ें:  Trump-Zelenskyy Clash: ट्रंप-ज़ेलेंस्की विवाद के बाद अमेरिका और यूरोप के बीच दरार, यूक्रेन के समर्थन में उतरे पश्चिमी देश

Delhi Terror Plots: क्या पकड़े जाने के डर से कर दिया ब्लास्ट? 30 दिन में सुरक्षा एजेसियों ने नाकाम की 8 बड़ी आतंकी साजिशें

खुफिया सूत्रों के अनुसार, शाहीन की कार में हर समय हथियार रखे जाते थे। वह कहीं भी जाती थी, तो एके-47 राइफल साथ लेकर चलती थी ताकि किसी भी कार्रवाई से बचाव किया जा सके।

Jaish Female Wing: कैसे बेनकाब हुआ जैश का नेटवर्क

यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले अनंतनाग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आदिल अहमद राथर को गिरफ्तार किया। आदिल के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद हुई थी। उसकी पूछताछ में अन्य नाम सामने आए जिनमें डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन शाहिद शामिल थे।

Jamat-ul-Mominat: सामने आया जैश सरगना मसूद अजहर का नया ऑडियो, महिलाओं को आतंकी ट्रेनिंग देने साजिश हुई बेनकाब

फरीदाबाद और सहारनपुर में हुई तलाशी के दौरान एजेंसियों को 14 बोरियों में रखा गया 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, दो असॉल्ट राइफल, कई पिस्टल और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स मिले। शुरुआती जांच में इसे आरडीएक्स समझा गया था, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि यह अमोनियम नाइट्रेट था, जो आईईडी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

पाकिस्तान की सादिया अजहर से चैटिंग का खुलासा

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, डॉ. शाहीन के मोबाइल और लैपटॉप से मिले डेटा में पाकिस्तान की सादिया अजहर के साथ एन्क्रिप्टेड चैट्स मिली हैं। इन बातचीत में महिलाओं की भर्ती, हथियारों की खरीद और भारत में “जमात-ए-मोमिनात” की शाखा फैलाने की बातें दर्ज हैं।

शाहीन का नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, यूपी और जम्मू-कश्मीर प्रमुख हैं। एजेंसियों का मानना है कि शाहीन और उसके सहयोगी डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. उमर मोहम्मद मिलकर भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।

यह भी पढ़ें:  Chinese Spyware: भारतीय ड्रोनों में घुसपैठ की साजिश! चीनी पुर्जों से जासूसी और हैकिंग का खतरा, सेना ने रद्द किए 400 ड्रोन के सौदे

आतंकियों से सीधा संपर्क

सूत्रों का कहना है कि शाहीन के संपर्क में कई महिला छात्राएं थीं, जिन्हें कट्टरपंथी विचारधारा के जरिए संगठन में जोड़ा जा रहा था। उसे पाकिस्तान से लगातार आईएसआई और जैश के कमांडरों से निर्देश मिल रहे थे।

डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए श्रीनगर लाया गया, जहां उससे कई अहम खुलासे हुए हैं। एजेंसियों ने यह भी पाया कि जैश के इस मॉड्यूल का संपर्क अंसार गजवत-उल-हिंद से भी था, जो अल-कायदा से जुड़ा संगठन है।

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ रहा फरीदाबाद मॉड्यूल

जांच में अब यह साफ होता जा रहा है कि दिल्ली के रेड फोर्ट ब्लास्ट का सीधा रिश्ता फरीदाबाद के इसी आतंकी मॉड्यूल से है। सूत्रों के मुताबिक, जिस हुंडई आई20 कार में ब्लास्ट हुआ, वह इन्हीं लोगों से जुड़ी थी। कार की शुरुआती जांच में आईईडी के अंश और बारूद के निशान मिले हैं।

एजेंसियां अब इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या यह ब्लास्ट उसी मॉड्यूल की आखिरी कोशिश थी, जिसे शाहीन और उसके साथियों ने तैयार किया था।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular