📍बेंगलुरु | 29 Aug, 2025, 11:41 AM
Airbus Mahindra H125 helicopter fuselage: भारत में एयरोस्पेस सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। एयरबस हेलिकॉप्टर्स ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड (MASPL) को H125 हेलिकॉप्टर का मेन फ्यूजलाज (ढांचा) बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट बेंगलुरु में महिंद्रा के प्लांट को मिला है। वहीं, पहले फ्यूजलाज की डिलीवरी साल 2027 तक होनी है। गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल 2025 में H130 हेलिकॉप्टर के फ्यूजलाज का निर्माण भी महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स को सौंपा गया था।
Airbus Mahindra H125 helicopter fuselage: एयरबस का भरोसा भारत पर
कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा के मौके पर एयरबस के इंटरनेशनल एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट वाउटर वैन वर्श, एयरबस इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसिडेंट एंड मैनेजिंग डायरेक्टर जुर्गन वेस्टरमियर और MASPL के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अरविंद मेहरा मौजूद थे।
जुर्गन वेस्टरमियर ने कहा, “यह नया कॉन्ट्रैक्ट भारत में हमारे साझेदारों की क्षमता और देश के एयरोस्पेस सेक्टर के लिए साझा दृष्टिकोण का सबूत है। H125 का यह बड़ा पैकेज, H130 साझेदारी और निर्माणाधीन H125 की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) के साथ मिलकर इस बात को दिखाता है कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है। हम केवल हेलिकॉप्टर नहीं बना रहे, बल्कि यहां एक पूरा इकोसिस्टम खड़ा कर रहे हैं, जो भारत में रोटरक्राफ्ट बाजार को डेवलप करेगा।”
इस कॉन्ट्रैक्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, “एयरबस हेलिकॉप्टर्स ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स प्रा. लि. (MASPL) को H125 हेलिकॉप्टर के मुख्य ढांचे के निर्माण के लिए चुना है। यह हमारे ग्रुप के लिए बहुत बड़ी खबर है। लेकिन मुझे इससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि यह कॉन्ट्रैक्ट भारत की मेक इन इंडिया महत्वाकांक्षाओं और दुनिया के नए बाजारों में देश की बढ़ती क्षमता का सबूत है।”
इस समझौते के साथ भारत एयरबस हेलिकॉप्टर्स की ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बन गया है। अभी एयरबस हर साल भारत से 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के पुर्जे और सेवाएं खरीदती है। H125 और H130 हेलिकॉप्टर्स के फ्यूजलाज का उत्पादन भारत में होने से देश एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग के ग्लोबल नेटवर्क में और गहराई से जुड़ जाएगा। इससे भारत की छवि एक भरोसेमंद मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में और मजबूत होगी।
“Airbus Helicopters has awarded a contract to Mahindra
Aerostructures Pvt. Ltd. (MASPL), as an additional source, to manufacture the main fuselage
of the best-selling H125 helicopter,(MASPL), “Great news for our Group, but I’m even more delighted by this validation of the… pic.twitter.com/O3YmxsnKaC
— anand mahindra (@anandmahindra) August 28, 2025
महिंद्रा ग्रुप के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अनीश शाह ने कहा, “एयरबस के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गौरव की बात है। यह कॉन्ट्रैक्ट न सिर्फ हमारी लंबी अवधि की साझेदारी को और मजबूत करता है, बल्कि मेक इन इंडिया के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। हम एयरबस के साथ मिलकर भारत के एयरोस्पेस इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं।”
दरअसल एयरबस का यह फैसला भारत में उसकी व्यापक रणनीति का हिस्सा है। कंपनी पहले से ही H125 हेलिकॉप्टर और C295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की फाइनल असेंबली लाइन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के साथ बना रही है। जिसके बाद भारत में एक एंड-टू-एंड एयरोस्पेस इकोसिस्टम तैयार हो जाएगा, जिसमें डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, मेंटेनेंस और ट्रेनिंग जैसी पूरी प्रक्रिया भारत में ही की जाएगी।
इससे भारत न सिर्फ घरेलू जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकेगा।
महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स का बेंगलुरु प्लांट अब एयरबस के कई प्रोजेक्ट्स का अहम हिस्सा बन चुका है। यहां पहले से H130 का काम चल रहा है और अब H125 का कॉन्ट्रैक्ट मिलने से यह केंद्र और भी महत्वपूर्ण हो गया है। एयरोस्पेस इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि यह साझेदारी भारत को रोटरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग में वैश्विक स्तर पर एक मजबूत खिलाड़ी बना देगी।