📍नई दिल्ली | 10 Jan, 2026, 10:49 PM
Viksit Bharat Youth Leadership: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा में देश के युवा सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने यह बात दिल्ली कैंट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वह उत्तर प्रदेश के 78 युवाओं से संवाद करते हुए कही। ये युवा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आए हुए हैं।
Viksit Bharat Youth Leadership: ऊर्जा, सोच और इनोवेशन से भरपूर है युवा
रक्षा मंत्री ने युवाओं की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि आज का युवा ऊर्जा, सोच और इनोवेशन से भरपूर है। यही युवा भारत को विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि युवाओं की आकांक्षाएं और उनकी मेहनत देश की दिशा और दशा बदलने में मदद कर रही हैं। भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 कार्यक्रम युवा कार्य और खेल मंत्रालय की ओर से 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। (Viksit Bharat Youth Leadership)
राजनाथ सिंह ने युवाओं से कहा कि बदलती तकनीक के इस दौर में मल्टीडिसिप्लिनरी लर्निंग को अपनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च जैसे क्षेत्रों का उल्लेख किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती। व्यक्ति को नई तकनीकों से, अपनी गलतियों से और दूसरों के अनुभवों से लगातार सीखते रहना चाहिए। (Viksit Bharat Youth Leadership)
उन्होंने युवाओं को बड़ा सपना देखने की सलाह दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सपना बोझ नहीं बनना चाहिए। रक्षा मंत्री के मुताबिक, संतुलन और निरंतर प्रयास ही सफलता की असली कुंजी है।
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने चुनौतियों पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाइयां कोई अपवाद नहीं, बल्कि जीवन का स्वाभाविक हिस्सा हैं। उन्होंने कहा आसान समय में शांत रहना सरल होता है, लेकिन आलोचना और असफलता ही किसी व्यक्ति के असली चरित्र की परीक्षा लेती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि डर का मतलब समस्याओं से भागना नहीं, बल्कि साहस, समझदारी और आत्मविश्वास के साथ उनका सामना करना है। (Viksit Bharat Youth Leadership)
रक्षा मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे चुनौतियों को बोझ न मानें, बल्कि अवसर के रूप में देखें। उनके अनुसार कठिन रास्ते इंसान को मजबूत, सहनशील और सक्षम बनाते हैं। शिकायत करने से समस्या हल नहीं होती, समाधान ढूंढने से होती है।
उन्होंने आत्मविश्वास पर जोर देते हुए कहा कि सच्चा आत्मविश्वास अहंकार से नहीं, बल्कि मेहनत और ईमानदारी से आता है। साथ ही उन्होंने विनम्र बने रहने की भी सलाह दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता में परिवार, शिक्षक और मित्रों का बड़ा योगदान होता है, इसलिए जमीन से जुड़े रहना बेहद जरूरी है। यह संवाद कार्यक्रम युवाओं को नेतृत्व, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
इस अवसर पर देश के शीर्ष सैन्य और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। (Viksit Bharat Youth Leadership)


