HomeDefence Sharesचर्चा में है 300 रुपये से कम का यह डिफेंस शेयर, नए...

चर्चा में है 300 रुपये से कम का यह डिफेंस शेयर, नए शेयरों की लिस्टिंग से बाजार में मची हलचल

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का 52-वीक हाई 354.65 रुपये रहा है, जो 17 सितंबर 2025 को देखा गया था। वहीं, शेयर का 52-वीक लो 101.04 रुपये रहा है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍मुंबई | 10 Jan, 2026, 7:10 PM

Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर की टेक्नोलॉजी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (एएमएसएल) ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई लिमिटेड से नए शेयरों को ट्रेडिंग के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद निवेशकों की नजर इस डिफेंस स्टॉक पर टिकी हुई है।

पिछले कारोबारी सत्र में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई पर कंपनी का शेयर 261.75 रुपये के मुकाबले गिरकर 253.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं एनएसई पर यह शेयर 262 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 262.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 8,333 करोड़ रुपये बताया गया है। (Defence Stocks)

Defence Stocks: नए शेयरों को ट्रेडिंग की मंजूरी

कंपनी ने बताया है कि उसे 65.69 लाख नए इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट और ट्रेड करने की मंजूरी मिल गई है। ये नए शेयर 9 जनवरी शुक्रवार से एनएसई और बीएसई दोनों पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

इसके अलावा कंपनी ने एक और अहम जानकारी साझा की है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने कुल मिलाकर 1.21 करोड़ से ज्यादा नए इक्विटी शेयर बाजार में लिस्ट कर दिए हैं। ये शेयर प्रेफरेंशियल इश्यू के तहत जारी किए गए हैं। (Defence Stocks)

क्या है प्रेफरेंशियल इश्यू

सरल शब्दों में समझें, तो प्रेफरेंशियल इश्यू वह प्रक्रिया होती है, जिसमें कंपनी चुनिंदा निवेशकों को सीधे शेयर जारी करती है। इस मामले में ये शेयर प्रमोटर्स और नॉन-प्रमोटर्स दोनों को अलॉट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  BvS10 Sindhu: भारतीय सेना ने खरीदे 18 खास ऑल-टेरेन व्हीकल, लद्दाख और भुज में होंगे तैनात

कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, ये नए शेयर वारंट्स को इक्विटी में कन्वर्ट करके जारी किए गए हैं। हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये रखी गई है, जबकि इन्हें 113 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर जारी किया गया है। (Defence Stocks)

8 जनवरी को मिली थी मंजूरी

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने साफ किया है कि एनएसई और बीएसई ने 8 जनवरी को इन नए शेयरों के लिए ट्रेडिंग अप्रूवल दिया था। इसके बाद अब ये शेयर बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध हो चुके हैं।

कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन 

अगर शेयर के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का 52-वीक हाई 354.65 रुपये रहा है, जो 17 सितंबर 2025 को देखा गया था। वहीं, शेयर का 52-वीक लो 101.04 रुपये रहा है।

डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी हाल के वर्षों में निवेशकों के बीच चर्चा में रही है, खासकर सरकार के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों के चलते डिफेंस कंपनियों में बढ़ती दिलचस्पी के कारण। (Defence Stocks)

कंपनी क्या काम करती है

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स एक टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी है, जो एयरोस्पेस, डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स, एम्बेडेड सॉल्यूशंस और मिशन-क्रिटिकल टेक्नोलॉजी सप्लाई करती है, जिनका इस्तेमाल डिफेंस प्लेटफॉर्म्स में होता है। (Defence Stocks)

निवेशकों की नजर क्यों है इस शेयर पर

नए शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी के इक्विटी स्ट्रक्चर में बदलाव आता है, जिसका असर शेयर की कीमत और ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ सकता है। यही वजह है कि आने वाले सत्रों में निवेशक और बाजार विशेषज्ञ इस स्टॉक की चाल पर करीबी नजर बनाए रख सकते हैं। (Defence Stocks)

यह भी पढ़ें:  Defence Stocks India: एचडीएफसी डिफेंस फंड ने रक्षा क्षेत्र के इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, इन कंपनियों में मिलेगा बंपर रिटर्न!

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular