HomeDefence Newsसेना के जवान पहनेंगे Adidas के जूते, हाई-परफॉर्मेंस शूज के लिए साइन...

सेना के जवान पहनेंगे Adidas के जूते, हाई-परफॉर्मेंस शूज के लिए साइन किया MoU

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली/कानपुर | 4 Jan, 2026, 8:21 PM

Indian Armed Forces Adidas Shoes: दुनिया की जानी-मानी कंपनी एडिडास अब भारतीय सेनाओं के लिए जूते भी बनाएगी। ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) ने दुनिया की जानी-मानी स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास इंडिया के साथ एक अहम समझौता किया है। यह मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) 2 जनवरी को कानपुर स्थित टीसीएल के मुख्यालय में साइन हुआ।

Indian Armed Forces Adidas Shoes: दौड़, ड्रिल, फिजिकल एक्सरसाइज में होंगे इस्तेमाल

इस एमओयू का मकसद भारतीय नौसेना समेत पूरे डिफेंस सेक्टर के लिए हाई-परफॉर्मेंस पीटी फुटवियर यानी फिजिकल ट्रेनिंग के लिए खास जूते तैयार करना है। इन जूतों का इस्तेमाल जवान रोजाना की दौड़, ड्रिल, फिजिकल एक्सरसाइज और ट्रेनिंग के दौरान करते हैं, ऐसे में इनका मजबूत, आरामदायक और लंबे समय तक टिकाऊ होना बेहद जरूरी होता है।

एमओयू पर टीसीएल की ओर से ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर के सीजीएम डॉ. अनिल रंगा ने दस्तखत किए। वहीं एडिडास इंडिया की ओर से विजय चौहान और विवेक त्यागी ने दस्तखत किए। इस मौके पर भारतीय नौसेना के कंट्रोलर ऑफ लॉजिस्टिक्स वाइस एडमिरल रजत कपूर, टीसीएल के सीएमडी सुनील दाते और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)

टीसीएल के तहत आने वाली ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर लंबे समय से भारतीय सेना और अन्य बलों के लिए जूते और बूट बनाती रही है। यहां पहले से हाई एंकल बूट, रबर-पीयू सोल वाले बूट और कॉम्बैट बूट तैयार किए जाते हैं। अब कंपनी अपने प्रोडक्शन को एक नए स्तर पर ले जाना चाहती है, जिसमें आधुनिक पीटी शूज का निर्माण एक नई दिशा के तौर पर देखा जा रहा है। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)

यह भी पढ़ें:  Air Marshal Nagesh Kapoor बने भारतीय वायु सेना वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी हुए रिटायर

भारतीय नौसेना की ओर से बेहतर पीटी शूज की जरूरत सामने आने के बाद टीसीएल ने ऐसे पार्टनर की तलाश की, जो स्पोर्ट्स फुटवियर की टेक्नोलॉजी में माहिर हो। इसी वजह से एडिडास इंडिया को इस सहयोग के लिए चुना गया। एडिडास पहले से ही भारतीय नौसेना के मौजूदा पीटी शूज के डिजाइन और डेवलपमेंट में शामिल रही है, इसलिए उसका अनुभव इस प्रोजेक्ट में काम आएगा। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)

इस साझेदारी के तहत टीसीएल और एडिडास मिलकर नए पीटी शूज के सैंपल तैयार करेंगे। इन सैंपल्स का फिजिकल और टेक्निकल इवैल्यूएशन किया जाएगा, ताकि यह तय किया जा सके कि जूते सेना के सख्त मानकों पर खरे उतरते हैं या नहीं। तय समयसीमा के अंदर यह पूरा काम किया जाएगा, ताकि जवानों को जल्द से जल्द बेहतर क्वालिटी के जूते मिल सकें। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)

हालांकि यह पहल भारतीय नौसेना की जरूरतों से शुरू हुई है, लेकिन इसका असर सिर्फ नौसेना तक सीमित नहीं रहेगा। टीसीएल के मुताबिक, ऐसे हाई-क्वालिटी पीटी शूज की जरूरत भारतीय सेना और वायुसेना को भी है। इसके अलावा गृह मंत्रालय के तहत आने वाले बलों और राज्य पुलिस बलों में भी ऐसे जूतों की मांग रहती है। भविष्य में आम नागरिकों के लिए जिम और फिटनेस के इस्तेमाल वाले जूतों के रूप में भी यह प्रोडक्ट बाजार में आ सकता है। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)

यह भी पढ़ें:  DRDO Pralay Missile Test: एक ही लॉन्चर से दो मिसाइलों का साल्वो लॉन्च सफल, भारतीय सेना के लिए गेम-चेंजर साबित होगी प्रलय

टीसीएल के डायरेक्टर ऑपरेशंस राजीव शर्मा ने कहा कि इस सहयोग से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि एडिडास जैसी ग्लोबल कंपनी के साथ काम करके यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देश के जवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी का इक्विपमेंट मिले।

यह समझौता आत्मनिर्भर भारत की सोच के अनुरूप भी माना जा रहा है, क्योंकि जूते भारत में ही तैयार किए जाएंगे और विदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देश के भीतर मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने के लिए होगा। इससे न सिर्फ डिफेंस सेक्टर को फायदा मिलेगा, बल्कि कानपुर जैसे इंडस्ट्रियल सेंटर में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। (Indian Armed Forces Adidas Shoes)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular