📍नई दिल्ली | 3 Jan, 2026, 9:33 PM
Republic Day Parade 2026 Tickets: गणतंत्र दिवस 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जो लोग इस बार गणतंत्र दिवस उत्सव में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए रक्षा मंत्रालय ने टिकट बिक्री और कार्यक्रमों से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड देशवासियों के लिए खास आकर्षण रहेगी। इसके साथ ही 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इन तीनों कार्यक्रमों के लिए टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू होगी। (Republic Day Parade 2026 Tickets)
Republic Day Parade 2026 Tickets: गणतंत्र दिवस 2026 को लेकर तैयारियां तेज
जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर आयोजित होगी। इसके बाद 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जिसमें वही कार्यक्रम दोहराया जाएगा, जो अगले दिन मुख्य समारोह में होता है। 29 जनवरी की शाम विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट का मुख्य आयोजन होगा, जिसमें सैन्य बैंड देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देंगे और राष्ट्रपति की मौजूदगी में समारोह का औपचारिक समापन होगा।
Republic Day Parade 2026 Tickets: गणतंत्र दिवस 2026 के टिकट की कीमत कितनी होगी
टिकट की कीमतों की बात करें तो आम नागरिकों के लिए यह बेहद किफायती रखी गई हैं। 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट दो कैटेगरी में मिलेंगे। बेहतर विजुअल वाली सीटों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है, जबकि सामान्य श्रेणी की सीटों के लिए टिकट 20 रुपये में मिलेगा। 28 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए केवल 20 रुपये का टिकट होगा। वहीं 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट के मुख्य समारोह के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये तय की गई है। (Republic Day Parade 2026 Tickets)
Republic Day Parade 2026 Tickets: टिकट बिक्री की तारीख और समय
टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक चलेगी। हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि टिकट सीमित संख्या में उपलब्ध होंगे और फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर दिए जाएंगे। यानी जैसे ही किसी दिन का कोटा पूरा होगा, उस दिन की टिकट बिक्री बंद कर दी जाएगी। पिछले सालों के अनुभव को देखते हुए यह माना जा रहा है कि टिकटों की मांग काफी ज्यादा होगी, इसलिए जो लोग परेड या बीटिंग रिट्रीट देखने के इच्छुक हैं, वे तुरंत टिकट बुक कर लें। (Republic Day Parade 2026 Tickets)
Republic Day Parade 2026 Tickets: ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें
टिकट दो तरीके से खरीदा जा सकता है। पहला तरीका ऑनलाइन है, जिसके तहत रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर सीधे टिकट खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद पेमेंट करके ई-टिकट मिलेगा। यही ई-टिकट एंट्री के वक्त दिखाना होगा। कुछ मामलों में मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट उपलब्ध हो सकता है, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी। (Republic Day Parade 2026 Tickets)
Republic Day Parade 2026 Tickets: ऑफलाइन टिकट खरीदने का तरीका
दूसरा तरीका ऑफलाइन टिकट खरीदने का है। इसके लिए मूल फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। स्वीकार्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी कोई वैध फोटो पहचान पत्र शामिल है। यही पहचान पत्र टिकट खरीदते समय और कार्यक्रम स्थल पर एंट्री के दौरान साथ रखना जरूरी होगा। (Republic Day Parade 2026 Tickets)
दिल्ली में कहां-कहां मिलेंगे टिकट
ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए दिल्ली में कई काउंटर बनाए गए हैं। इनमें सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, संसद भवन का रिसेप्शन एरिया, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और कश्मीर गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। सेना भवन में टिकट काउंटर गेट नंबर 5 के पास, चारदीवारी के अंदर स्थित होगा। शास्त्री भवन में गेट नंबर 3 के पास, जंतर मंतर के मुख्य द्वार पर, संसद भवन के रिसेप्शन पर, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के डी ब्लॉक में गेट नंबर 3 और 4 के पास, और कश्मीर गेट मेट्रो स्टेशन के कॉन्कोर्स लेवल पर गेट नंबर 8 के पास टिकट काउंटर उपलब्ध रहेंगे। (Republic Day Parade 2026 Tickets)
इन सभी काउंटरों पर टिकट बिक्री का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। टिकट बिक्री 5 जनवरी से 14 जनवरी तक इन्हीं समयों में होगी। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे पहचान पत्र के साथ समय पर काउंटर पर पहुंचें, ताकि टिकट आसानी से मिल सके।
गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इस वेबसाइट पर सीटिंग प्लान, पार्किंग व्यवस्था, आने-जाने के रूट मैप, परेड में शामिल होने वाले राज्यों की झांकियों की जानकारी, फोटो और वीडियो गैलरी जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा यहां राष्ट्रीय पर्व से जुड़े क्विज और काउंटडाउन जैसी चीजें भी देखी जा सकती हैं। (Republic Day Parade 2026 Tickets)
एंट्री के लिए कौन सा पहचान पत्र जरूरी
सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल पर कड़े इंतजाम रहेंगे। प्रवेश के समय वही फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा, जिससे टिकट खरीदा गया है। बैग चेकिंग, मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा जांच की जाएगी। आमतौर पर बड़े बैग, खाने-पीने की चीजें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पाबंदी होती है, इसलिए दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल जरूरी सामान ही साथ लाएं।
गणतंत्र दिवस 2026 की थीम और अन्य खास आकर्षणों को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार परेड में आत्मनिर्भर भारत, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता पर खास फोकस रहेगा। (Republic Day Parade 2026 Tickets)


