back to top
HomeIndian ArmyCOAS Visits Uttarakhand: दीपावली के मौके पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया...

COAS Visits Uttarakhand: दीपावली के मौके पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया कुमाऊं का दौरा, जवानों को दी बधाई

सेना प्रमुख ने जवानों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और “सर्विस बेफोर सेल्फ” की भावना से कार्य कर रही है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.21 mintue

📍देहरादून | 19 Oct, 2025, 9:49 PM

COAS Visits Uttarakhand: भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को सेंट्रल सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया, जहां उन्होंने सेना की ऑपरेशनल रेडीनेस और स्थानीय लोगों के साथ सिविल-मिलिट्री तालमेल की समीक्षा की। यह दौरा रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम नेपाल और चीन की सीमाओं के नजदीक कुमाऊं इलाके में हुआ।

Indian Army Vidyut Rakshak: भारतीय सेना को ‘विद्युत रक्षक’ को मिला पेटेंट, भारतीय सेना के मेजर राजप्रसाद ने किया है डेवलप

जनरल द्विवेदी ने पिथौरागढ़ और उससे सटे ऊंचे इलाकों में तैनात फॉर्मेशंस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें एडवांस सर्विलांस सिस्टम्स, स्पेशलिस्ट मोबिलिटी प्लेटफॉर्म्स, और नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन जैसी आधुनिक क्षमताओं की जानकारी दी गई। उन्होंने मुश्किल पर्वतीय इलाकों में सैनिकों के साहस, अनुशासन और तकनीकी दक्षता की सराहना की।

सेना प्रमुख ने दुर्गम स्थानों पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनके जज्बे की तारीफ की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और “सर्विस बेफोर सेल्फ” की भावना से कार्य कर रही है।

अपने दौरे के दौरान जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कुमाऊं रेजिमेंट की गौरवशाली परंपरा को नमन किया और ऑपरेशन सद्भावना और वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की, जिनमें गरब्यांग और कालापानी जैसे सीमावर्ती गांवों में टेंट-आधारित होमस्टे, हाइब्रिड पावर सिस्टम, सड़क निर्माण और पॉलीहाउस एग्रीकल्चर सपोर्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में भारतीय सेना “स्ट्रेंग्थ विद कम्पैशन” की मिसाल पेश कर रही है, सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती समुदायों को सशक्त बना रही है।

यह भी पढ़ें:  Fighter Pilot Shivangi Singh: स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को मिला क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बैज, पहली बार किसी महिला फाइटर पायलट को मिला यह सम्मान

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp